
आयुष शर्मा नें जीता खेलो चैस इंडिया मास्टर्स का खिताब
08/04/2025 -चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित खेलो चैस इंडिया इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल का समापन कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में हो गया । मास्टर्स वर्ग का खिताब मध्य प्रदेश और मध्य भारत के नंबर एक खिलाड़ी और जल्द ही ग्रांड मास्टर बनने की कगार पर खड़े इंटरनेशनल मास्टर आयुष शर्मा नें अपने नाम कर लिया । आयुष नें रैपिड और ब्लिट्ज़ दोनों ही फॉर्मेट में अपनी पकड़ दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है !आयुष नें रैपिड में कुल 12 और ब्लिट्ज़ में 5.5 अंक बनाते हुए कुल 17.5 अंक जुटाये और विजेता बनने में कामयाब रहे । रैपिड में भोपाल के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा 10 अंक बनाकर दूसरे तो इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख 9 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे , ब्लिट्ज़ में भी माधवेन्द्र शर्मा दूसरे स्थान पर रहे और उन्होने 5 अंक बनाए जबकि 4.5 अंक बनाकर कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों तीसरे स्थान पर रही ।इस तरह रैपिड और ब्लिट्ज़ को मिलाकर माधवेन्द्र 15 अंक बनाकर दूसरे और अनूप देशमुख 13 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । मध्य प्रदेश के शतरंज इतिहास में यह पहला मौका था जब इस तरह का आयोजन किया गया ।