केयर्न्स कप 2025 : हम्पी -हरिका की विजयी शुरुआत

सेंट लुईस , यूएसए में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हंपी और ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने पांचवें केयर्न्स कप 2025 के पहले राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की है ।कोनेरु हम्पी नें जॉर्जिया की शीर्ष खिलाड़ी नाना डज़गनिड्जे को पराजित किया , जबकि हरिका ने मेजबान देश की प्रतिभाशाली खिलाड़ी यिप कैरिसा के खिलाफ एक लंबे चले एंडगेम में जीत हासिल की। केयर्न्स कप के इस पांचवें संस्करण की शुरुआत बेहद रोमांचक रही। पहले राउंड में खेले गए सभी पांच मुकाबलों का परिणाम आया, यानी कोई भी ड्रॉ नहीं हुआ। Photo: Lennart Ootes/Saint Louis Chess Club