विश्व चैंपियनशिप G4 & 5 : गुकेश नें बचाई मुश्किल बाजी
01/12/2024 -विश्व शतरंज चैंपियनशिप नें देखते ही देखते अपने पाँच पड़ाव पूरे कर लिए है , मतलब अब विश्व चैंपियनशिप में 9 राउंड और खेले जाने बाकी है । चौंथे राउंड में मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन नें भारत के डी गुकेश को ओपनिंग में चौंकाने की कोशिश की पर गुकेश नें बेहद संतुलित जबाब दिये और खेल बेनतीजा रहा लेकिन पांचवें राउंड में गुकेश नें जब फिर से राजा के प्यादे से शुरुआत की तो सबकी नजरे डिंग के जबाब पर आकर रुक गयी और जब डिंग नें फ्रेंच ओपनिंग फिर से खेली तो रोमांच अपने चरम पर था, की आगे क्या होने वाला है , खैर गुकेश एक्स्चेंज वेरिएशन के चयन से खेल को नयी दिशा में ले गए । ड्रॉ की ओर बढ़ते खेल में गुकेश की प्यादे की एक चाल नें खेल को डिंग के लिए बेहतर बना दिया पर उसके बाद लगातार अच्छी चालों से गुकेश नें बाजी बचा ली । तो पाँच राउंड के बाद फिलहाल दोनों खिलाड़ी 2.5 अंको पर है और अब से बची हर एक बाजी पर जीत दर्ज करना ज्यादा महत्वपूर्ण होता जाएगा , जितना विश्व चैंपियनशिप का अंत करीब आएगा उतना परिणाम मायने रखेगा ।आज का मुक़ाबला एक बार फिर भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा । पढे यह लेख : फोटो : Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova