पेरिस फ्रीस्टाइल शतरंज : विदित की क्वालिफायर से एंट्री

भारत के विदित गुजराती नें पेरिस फ्री स्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में अपनी जगह बना ली है और यह स्थान उन्होने गतदिवस चैस कॉम ऑनलाइन क्वालिफायर में जीत दर्ज करते हुए हासिल किया । विदित जो पहले कभी 960 फ्री स्टाइल शतरंज में खास रुचि लेते हेऊ नजर नहीं आए थे इस बार उन्होने पहले चीन के पूर्व विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन , फिर हमवतन एम प्राणेश को मात देते हुए पहले सेमी फाइनल तक का सफर तय किया और उसके बाद उन्होने सेमी में ईरान के अमीन तबातबाई और फिर फाइनल में हंगरी के रिचरड़ रापोर्ट को पराजित करते हुए स्पर्धा जीत ली , बड़ी बात यह रही की इन सभी मुकाबलों में विदित नें एक भी मुक़ाबला नहीं गवाया और अपराजित रहते हुए एकतरफा अंदाज में सभी को मात दी , अब विदित 7 अप्रैल से पेरिस में होने वाले फ्री स्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर में खेलते हुए नजर आएंगे बड़ी बात यह है की उसके कुछ दिन पहले ही विदित अपनी मंगेतर डॉ निधि कटारिया के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है । पढे यह लेख