अलसकन नाइट्स ग्लोबल चैस लीग के फाइनल में
11/10/2024 -टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग का दूसरा संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और बस दो दिन के इंतजार के बाद आपको और हमको यह पता चल जाएगा की इस बार का विजेता कौन बनेगा । गुरुवार को लंदन में ग्लोबल शतरंज लीग के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम का नाम तय हो गया ,प्रतियोगिता में बेहद शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आई अलसकन नाइट्स नें एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है और अब आज फाइनल में पहुँचने वाली टीम तय होने के लिए एसजी अल्पाइन पाइपर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्सके बीच का मुक़ाबला सेमी फाइनल बन चुका है । इस बीच महिंद्रा ग्रुप के मालिक और शतरंज प्रेमी आनंद महिंद्रा भी खेल के फाइनल को देखने के लिए लंदन पहुँच गए है । पढे यह लेख ,तस्वीरे Michal_Walusza , GCL , ChessBase India, Shahid Ahmad