10 दिसंबर को होगा खेलो चैस इंडिया फ़िनाले 2023

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस साल जनवरी से शुरू हुआ खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का कारवां अब वर्ष के अंत में ग्रांड फ़िनाले तक जा पहुंचा है और आने वाले 10 दिसंबर को इसी उपलक्ष्य में खेलो चैस इंडिया का वार्षिक टूर्नामेंट खेला जाएगा । रविवार सुबह 10 बजे से सबसे पहले " खेलो चैस इंडिया सेज स्पोर्ट्स अकादमी रैपिड टूर्नामेंट " खेला जाएगा जिसमें कुल पुरूस्कार राशि 50,000 रुपेय रखी गयी है इसके ठीक बाद दोपहर 3.45 से " खेलो चैस इंडिया सेज स्पोर्ट्स अकादमी ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट " खेला जाएगा जिसकी पुरुस्कार राशि 11000 रुपेय रखी गयी है । ब्लिट्ज़ में सिर्फ 100 खिलाड़ियों तो रैपिड में सिर्फ 200 खिलाड़ियों के लिए स्थान रखा गया है । पुरूष्कार राशि के अलावा प्रतियोगिता मे विजेताओं को ट्रॉफियाँ और मेडल भी दिये जाएँगे । खेलो चैस इंडिया का यह वर्ष का क्रमशः 22वां और 23वां आयोजन होगा ।
भाग लेने के लिए पढे यह लेख