फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर : अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ गुकेश खेलेंगे पहली बाजी

विश्व शतरंज के इतिहास में एक नई और रोमांचक श्रृंखला की शुरुआत होने जा रही है— फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रांड स्लैम टूर। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला चरण जर्मनी में खेला जाएगा, जहां दुनिया के शीर्ष 10 शतरंज खिलाड़ी खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। भारत के मौजूदा विश्व चैम्पियन डी.गुकेश इस चुनौतीपूर्ण सफर की शुरुआत उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ करेंगे, जो उनके लंबे समय से प्रतिद्वंदी रहे हैं। पहले चरण में सभी खिलाड़ी राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में कुल नौ मुकाबले खेलेंगे, जिसमें शुरुआती पांच राउंड पहले दिन और चार राउंड दूसरे दिन खेले जाएंगे। इसके बाद शीर्ष 8 खिलाड़ी प्लेऑफ में प्रवेश करेंगे, जहां क्लासिकल फॉर्मेट में बेस्ट-ऑफ-टू मुकाबले होंगे। इस हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में कुल 6.6 लाख डॉलर (लगभग 5.5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि रखी गई है, जिसमें विजेता को 2 लाख डॉलर (करीब 1.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे। विश्व चैम्पियन गुकेश के लिए यह न केवल प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी, बल्कि अपने कौशल की एक और परीक्षा भी होगी, जहां उन्हें अलीरेजा फिरौजा, मैग्नस कार्लसन, हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना जैसे दिग्गजों का सामना करना होगा।