कास्पारोव नें आनंद को हराकर जीता क्लच कप 2025

साल था 1995 आज से 30 साल पहले जब भारत के युवा विश्वनाथन आनंद उस समय के वर्तमान विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव से लोहा लेने उनके ताज को चुनौती देने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप खेलने न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में पहुँच चुके थे , दोनों के बीच शुरू हुई विश्व चैम्पियनशिप में लगातार आठ बाज़ियाँ ड्रॉ रहने के बाद कास्पारोव को पराजित कर आनंद नें शतरंज की दुनिया को चौंका दिया था पर उसके बाद की कहानी कास्पारोव नें लिखी थी , उन्होने उसके बाद दसवें मुक़ाबले में जीतकर वापसी की और 11वें ,13वें और 14वें राउंड में जीत दर्ज कर तीन अंको की बढ़त बना ली जो की 18वें राउंड तक कायम रही और कास्पारोव नें पुनः विश्व खिताब हासिल कर लिया । 30 साल बाद पिछले तीन दिनो से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट में फ्रीस्टाइल शतरंज खेला जा रहा था, यूएसए के सेंट लुईस शतरंज क्लब में हुए क्लच कप में एक बार फिर कास्पारोव नें खिताब अपने नाम किया , उन्होने 13-11 के स्कोर से आनंद को मात देते हुए यह लिजेंड्स मुक़ाबला जीता , हालांकि आनंद को लगातार 2 अंतिम ब्लिट्ज़ मुकाबलों में मिली जीत से उन्होने जीत के साथ प्रतियोगिता का अंत किया । पढे यह लेख Photos: Saint Louis Chess Club