टाटा स्टील के बाद सुपरबेट में प्रज्ञानन्दा की जीत क्या कह रही है ?

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें ग्रांड चैस टूर श्रंखला के बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरबेट क्लासिक का खिताब जीतकर एक बार फिर यह दिखाया की वह ना सिर्फ शीर्ष पर अब स्थापित हो चुके है बल्कि वह मौजूदा दौर के सबसे सम्पूर्ण खिलाड़ियों में से एक है , टाटा स्टील में क्लासिकल मुकाबलों के बाद जब विश्व चैम्पियन गुकेश से उनका टाइबेक हुआ तो उन्होने ना सिर्फ अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा खिताब जीता था बल्कि अपना खोया आत्मविश्वास भी वापस पाया था और एक बार फिर सुपरबेट क्लासिकल में उन्होने टाईब्रेक में उन्होने मकसीम लागरेव और अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए यह खिताब अपने नाम किया । इन दोनों जीत से फिलहाल प्रज्ञानन्दा फीडे सर्किट में सबसे आगे चल रहे है । प्रज्ञानन्दा नें विश्व रैंकिंग में भी अब छठा स्थान हासिल कर लिया है । तो इस बात में कोई दो राय नहीं है की जब हम यह चर्चा करते है की गुकेश के साथ अगली विश्व चैंपियनशिप कौन खेलेगा तो वह नाम अर्जुन और प्रज्ञानन्दा इनमें से भी एक हो सकता है ।