दिल टूटा,विश्व कप से अर्जुन हुए बाहर, सिंदारोव,वे यी और एसिपेंको अंतिम 4 में
20/11/2025 - गोवा में चल रहे विश्व कप शतरंज 2025 में भारतीय चुनौती अब पूरी तरह समाप्त हो गई है, भारत की आख़िरी उम्मीद और पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले अर्जुन एरिगैसी चीन के वे यी से टाईब्रेक मुक़ाबला हारकर विश्व कप से बाहर हो गए है। अर्जुन नें पहले रैपिड में हारी स्थिति का अदभुत बचाव किया पर दूसरी बाजी में थोड़ी बेहतर बाजी में जीतने के लिए थोड़ा ज़्यादा कोशिश की और उनसे गलती होते ही वे यी नें अर्जुन को मुश्किल में डालना शुरू कर दिया और जीत अपने नाम की। अर्जुन की इस हार से लगातार चौंथी बार उनका फ़ीडे कैंडिडेट में जगह बनाने का सपना टूट गया है, इससे पहले दिसंबर 2023 और 24 में वह फ़ीडे सर्किट में सबसे आगे थे तो विश्व कप 2023 के बाद अब वह 2025 में भी क्वाटर फाइनल में हारे है। उम्मीद है अर्जुन इस झटके से उबर कर फिर से ज़ोरदार वापसी करेंगे। अर्जुन अब जल्द ही फ्री स्टाइल शतरंज के साउथ अफ़्रीका में होने वाले अगले पड़ाव में नज़र आयेंगे। फ़िलहाल विश्व कप के सेमीफाइनल के मुकाबले तय हो चुके है और उज़्बेकिस्तान के दोनों खिलाड़ी सिंदारोव और याकूबबोएव आपस में खेलेंगे तो चीन के वे यी का सामना रूस के आंद्रे एसिपेंको से होगा। देखना यह है कि इनमें से कौन तीन अपने कैंडिडेट के सपने को सच कर दिखाते है। अब एक दिन के विश्राम के बाद मुकाबले शुरू होंगे। पढ़े यह लेख, फोटो : Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Shahid Ahmed/

