विश्व चैंपियनशिप G6 : गुकेश नें बनाया खेल को रोमांचक ,आज सातवाँ मुक़ाबला होगा खास
03/12/2024 -विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 अब अपने आधे पड़ाव पर पहुँच गयी है और आज जब सातवाँ राउंड भारत के डी गुकेश सफ़ेद मोहरो से खेलेंगे तो दुनिया भर की निगाहे इस मुक़ाबले पर होंगी । आज आया जीत हार का परिणाम इस टूर्नामेंट की दिशा तय कर सकता है । इससे पहले छठे राउंड में गुकेश नें खेल को लंबा खींच कर डिंग को यह संदेश दे दिया है की वह लंबे मुक़ाबले खेलना चाहते है , छठे राउंड के दौरान ऐसे मौके आए जब डिंग ड्रॉ खेलना चाहते थे जबकि थोड़ी दबी हुई स्थिति होने के बाद भी गुकेश खेल को लगातार आगे बढ़ाना चाहते थे । फिलहाल 1 जीत और 4 ड्रॉ के साथ दोनों खिलाड़ी 3-3 से बराबर है और आज के मुक़ाबले के बाद यह मैच अपने आधे पड़ाव को पार कर लेगा । आज जुड़े हिन्दी लाइव कोमेंटरी के लिए हिन्दी चैसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के साथ पढे यह लेख Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova