शेख रुसेल इंटरनेशनल : भारत के श्रीनाथ नें बनाई बढ़त
24/10/2021 -वैसे तो भारत के ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायनन को पिछले कुछ वर्षो से लोग भारतीय शतरंज के प्रशिक्षक के तौर पर ज्यादा और एक खिलाड़ी के तौर पर कम जानते है पर फिलहाल बांग्लादेश में चल रहे शेख रुसेल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में वह बेहद शानदार खेल दिखाते हुए एकल बढ़त पर चल रहे है । 2540 फीडे रेटिंग वाले श्रीनाथ नें अब तक पाँच जीत और एक ड्रॉ से 2844 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए 5.5 अंक बनाए है । छठे राउंड में उन्होने ईरान के ग्रांड मास्टर मौसूद मौसादेघपौर को पराजित किया । प्रतियोगिता में 18 देशो के 108 खिलाड़ी भाग ले रहे है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में राउंड 6 के बाद मित्रभा गुहा , आदित्य मित्तल ,स्टेनी जीए ,श्याम सुंदर और विसाख एनआर 4.5 अंक बनाकर खेल रहे है । बचे हुए 3 राउंड सबसे महत्वपूर्ण होंगे और देखना होगा की क्या नारायनन लंबे समय बाद एक प्रतिष्ठित खिताब हासिल कर पाएंगे । पढे यह लेख ...