फीडे विश्व कप का आरंभ - भारत की अच्छी शुरुआत
13/07/2021 -आखिरकार लंबे अंतराल के बाद किसी विश्वव्यापी शतरंज टूर्नामेंट की वापसी हो गयी । लगभग 100 देशो के 309 खिलाड़ियों के बीच अगले एक माह तक विश्व कप जीतने की जंग चलेगी । फीडे विश्व शतरंज कप के उदघाटन के साथ ही शतरंज की दुनिया मे एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज का रोमांच अपने चरम पर पहुँचने के लिए तैयार है । पहले राउंड मे शीर्ष खिलाड़ियों के नहीं होने के बाद भी कई शानदार मुक़ाबले खेले गए । भारत की ओर से पहले दिन ओपन वर्ग मे अधिबन भास्करन,अरविंद चितांबरम, निहाल सरीन, प्रग्गानंधा, पी इनियन जीत दर्ज करने मे सफल रहे जबकि गुकेश नें अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि महिला वर्ग मे पद्मिनी और वैशाली नें जीत के साथ खाता खोला । इस तरह सभी भारतीय खिलाड़ी दूसरे राउंड मे जाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे है । दूसरे राउंड में पेंटाला हरिकृष्णा, विदित गुजराती, हरिका द्रोणावल्ली और भक्ति कुलकर्णी भी विश्व कप में अपनी शुरुआत करेंगे । पढे यह लेख