18 वां दिल्ली इंटरनेशनल - अलेक्सेज़ सबसे आगे,हिमल दूसरे स्थान पर पहुंचे,सी केटेगरी में है 1300 खिलाड़ी
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे विश्व के सबसे बड़े शतरंज आयोजनो में से एक दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में मुख्य वर्ग में ख़िताबी रोमांच जारी है और आने वाले राउंड में यह और रोचक होता चला जाएगा । कल एक अंक की बढ़त कायम करने वाले बेलारूस के अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव नें सातवे राउंड में उक्रेन के एडम तुखेव से ड्रॉ खेलते हुए 6.5 अंक बना लिए हालांकि अब उनकी बढ़त महज आधा अंक की रह गयी है और भारत के हिमल गुसेन और बेलारूस के ही अलेक्सी फेडोरोव 6 अंको पर पहुँच गए है । पिछले वरह दुनिया के सबसे बड़े फीडे रेटेड आयोजन से नवाजे जा चुके दिल्ली इंटरनेशनल में रिकॉर्ड 1300 खिलाड़ियों के साथ वर्ग सी के मुक़ाबले भी शुरू हो गए है और एक साथ इतने खिलाड़ियों को खेलते देखना भी अपने आप में एक अनोखा नजारा है । पढे यह लेख
भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज कुंभ “दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज “ अपने निर्णायक पड़ाव की ओर है और 1 करोड़ 11 लाख रुपए पुरूष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता के मुक़ाबले 9 जनवरी से 16 जनवरी के दौरान दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे है । दुनिया के 29 देशो के 330 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी वर्ग ए में खेल रहे है जिसमें 39 ग्रांड मास्टर समेत 95 फीडे टाइटल खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को बेहद कड़ा बना रहे है
भारत के इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसेन फिलहाल भारत की ओर से सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ सबसे आगे चल रहे है बल्कि ग्रांड मास्टर नार्म की उम्मीद भी बनाए हुए है । आज उनके सामने होंगे ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता !
राजधानी के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे 18वे दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में बेलारूस के अनुभवी ग्रांड मास्टर अलेक्सेज़ आलेक्सन्द्रोव नें 7 राउंड के बाद छह जीत और 1 ड्रॉ के साथ 6.5 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है ।
सातवे राउंड में उन्होने उक्रेन के एडम तुखेव से ड्रॉ खेलते हुए अपनी बढ़त को कायम रखा है,लगातार छह जीत के बाद आज अलेक्सेज़ थोड़ा सम्हालकर कर खेलते नजर आए और ड्रॉ लेकर उन्होने खुद को आगे बनाए रखा है अब देखना यह है की क्या वह अपनी बढ़त कायम रख पाएंगे या कोई उन्हे पीछे छोड़ेगा
भारत के हिमल गुसेन जिन्होने आज हमवतन विशाख एनआर को पराजित किया फिलहाल 6 अंको पर बेलारूस के अलेक्सी फेडोरोव के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर खेल रहे है ।हिमल ने अंतिम दोनों राउंड में ग्रांड मास्टर को पराजित करते हुए अपने ग्रांड मास्टर नार्म की संभावना काफी बढ़ा ली है
48 वर्षीय बेलारूस के ग्रांड मास्टर अलेक्सी फेडोरोव नें आज उजबेकस्तान के ओर्टिक निगमटोव को मात देते हुए अपना छठा अंक बनाया । निश्चित तौर पर उनका प्रदर्शन देखकर आप भारत के महान विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को याद कर सकते है तो जिस इस समय 50 बर्ष की उम्र में टाटा स्टील में खेल रहे है
प्रतियोगिता में भारत के दूसरे वरीय खिलाड़ी अभिजीत गुप्ता नें सीआरजी कृष्णा को लगातार दूसरे राउंड में हार का मुख दिखाया और जीत से अभिजीत पुनः शीर्ष पर लौटते नजर आ रहे है अगले राउंड में उनके सामने हमवतन हिमल गुसेन होंगे
क्या आप इस प्रतिभावान ग्रांड मास्टर को पहचान सकते है ?
खैर आपको ज्यादा परेशान नहीं करते है ,उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव भी इस राउंड जीत दर्ज करने वालों में शामिल रहे और भारत के शायांतन दास पर जीत के साथ वह भी एक बार ख़िताबी दौड़ में शामिल हो गए है
राउंड 7 का सबसे बेहतरीन मुक़ाबला खेला नीलाश सहा नें जिन्होने बेहद आक्रामक खेल मे कोलम्बिया के रिओस को पराजित किया
Round 7 परिणाम
फोटो गैलरी
इसी बीच 1300 खिलाड़ियों की मौजूदगी मे वर्ग सी के मुक़ाबले शुरू हो गए है
दिल्ली इंटरनेशनल मे वर्ग सी में भी कुल 36 लाख रुपेय के पुरुष्कार के लिए खिलाड़ी ज़ोर आजमाइश कर रहे है
और यह जंग आसान नहीं होने वाली यह साफ है
और इस वर्ग में बहुत कुछ आपकी तैयारी तो उससे ज्यादा संयम की आवश्यकता होती है
अनुभव भी उतना ही काम आता है जितनी आपकी तैयारी
तो कई बार अगर आप अपने विरोधी को बेहतर समझ सके तो भी खेल आसान हो सकता है
इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करना भी सबसे मुश्किल कामों में से एक है और इसके लिए निर्णायक बधाई के पात्र है ,अनुभवी आईए वसंत जी और आनंद जी
आईए गोपाकुमार इस आयोजन के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ है
क्या आप कुछ समझे ?
हजारो की संख्या मे बैग और मोबाइल को निःशुल्क सम्हलना भी आसान नहीं है और आयोजन समिति नें इसके बेहतरीन इंतजाम किए है
टोकन सिस्टम के तहत इसका इंतजाम किया गया है को काबिले तारीफ है