सुपरबेट रैपिड - विश्वनाथन आनंद नें जीत से की शुरुआत
रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट में शुरू हुए ग्रांड चेस टूर को हिस्सा सुपर बेट रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के पहले दिन कल रैपिड के मुक़ाबले खेले गए । भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें पहले ही राउंड में रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव पर जोरदार जीत के साथ प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत की है । काले मोहरो से खेलते हुए आनंद नें एक्स्चेंज कुर्बान करते हुए वाकई एक बेहतरीन मैच जीता उसके बाद उन्होने विश्व फिशर रैंडम चैम्पियन वेसली सो और फिर अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव के साथ अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले और पहले दिन के बाद सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने हुए है । पहले दिन के बड़े खिलाड़ी नीदरलैंड के अनीश गिरि रहे जिन्होने वेसली सो और सेरगी कार्याकिन को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल की । पढे यह लेख
6 -10 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के विश्वनाथन आनंद के अलावा ,वेसली सो ,शाकिरयार ममेद्यारोव ,सेरगी कार्याकिन ,फबियानों करूआना ,लेवान आरोनियन ,अनीश गिरि ,विश्वनाथन आनंद ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव,ले कुयांग लिम और अंटोन कोरोबोव भाग ले रहे है । प्रतियोगिता पहली बार ग्रांड चेस टूर का हिस्सा बनी है और रोमानिया में इसका आयोजन बेहद ही भव्य तरीके से किया जा रहा है
उदघाटन कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता में आनंद ,फबियानों और वेसली सो आयोजक के साथ
कुछ इस अंदाज में खिलाड़ियों नें अपने शुरुआती अंक चुने
जिन्हे बेहद ही शानदार अंदाज में तैयार किया गया था जो की रोमानिया की संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रहे थे
राउंड 1 -आनंद की जीत से शुरुआत
पहले दिन हुए पहले मुक़ाबले में आनंद का खेल देखने लायक था उन्होने जिस अंदाज में अर्टेमिव जैसे खिलाड़ी को पराजित किया उसे देखकर उनके प्रशंसको ( जिनमें से मैं भी शामिल ) की खुशी देखते ही बनती थी
देखे आनंद के मैच का पूरा विश्लेषण विडियो में
शतरंज भी अजब खेल है - अभी अभी कार्लसन को बुरी तरह फिशर रैंडम में हराकर विश्व चैम्पियन बने वेसली सो पहले ही राउंड में अनीश गिरि से हार का सामना करना पड़ा
पहले दिन पहला मैच जीतने वालों में लेवान अरोनियन भी रहे जिन्होने फबियानों करूआना को मात दी
राउंड 2 में सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे और लगातार दूसरे राउंड में काले मोहरो से खेल रहे आनंद नें वेसली सो से ड्रॉ खेला
विश्व फिशर रैंडम चैम्पियन वेसली सो के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले तीन मुकाबलों मे वह दो हार चुके है और एक मुक़ाबला आनंद के साथ ड्रॉ रहा
तीसरा राउंड एक बार फिर तीन परिणाम लेकर आया
इस राउंड मे आनंद नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अजरबैजान के ममेद्यारोव से ड्रॉ खेला
तीसरे राउंड मे काले मोहरो से रूस के सेरगी कार्याकिन पर जीत के साथ ही अनीश गिरि पहले दिन के विजेता बनकर उभरे और एकल बढ़त पर पहुँच गए
तो पहले दिन के बाद कुछ यूं रही अंक तालिका ! भारत के विश्वनाथन आनंद कार्लसन की गैरमौजूदगी में क्या यह खिताब जीत सकते है इस पर सबकी नजर रहेगी
इस वर्ष उम्र का 50 अंक छूने जा रहे आनंद दुनिया भर में बेहद सम्मान पाते है और हर देश में आपको उनके प्रशंसक मिल जाएँगे ! उम्मीद है उनका बेहतरीन खेल यूं ही जारी रहेगा !