chessbase india logo

लागनो बनी अस्ताना ग्रां प्री विजेता ,वैशाली को छठा स्थान

by Niklesh Jain - 30/09/2022

वर्ष 2023 की फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव नूर सुलतान ग्रां प्री शतरंज का खिताब रूस की अनुभवी महिला ग्रांड मास्टर लागनो काटेरयना नें जीत लिया है । 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हुए 11 राउंड के बाद अपराजित रहते हुए लागनों नें 8 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन रह चुकी लागनों शानदार लय मे नजर आई और 5 जीत और 6 ड्रॉ खेलकर विजेता बनने मे कामयाब रही । टूर्नामेंट की टॉप सीड और रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना 7.5 अंक बनाकर दूसरे तो चीन की जू जिनेर 6.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही।  पहली बार फीडे ग्रां प्री खेल रही भारत की युवा इंटरनेशनल आर वैशाली नें सभी को प्रभावित करते हुए छठा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

रूस की लागनो काटेरयना नें जीती नूर सुल्तान फीडे ग्रां प्री 

नूर सुल्तान ,कजाकिस्तान विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा फीडे ग्रां प्री सीरीज का पहला पड़ाव नूर सुल्तान में पूरा हो गया है और इसमें रूस की लागनो काटेरयना नें शानदार खेल दिखाते हुए पहला स्थान हासिल लिया है ।

दुनिया भर की 12 चयनित होकर आई खिलाड़ियों के बीच हुए राउंड रॉबिन आधार के 11 राउंड के बाद लागनों 8 अंक बनाकर पहले स्थान पर रही ,इस दौरान अपराजित रहते हुए उन्होने 5 मैच जीते तो 6 मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

रूस की अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना 7.5 अंक बनाकर दूसरे तो चीन की जू जिनेर 6.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही । 6 अंक बनाकर रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक चौंथे तो मेजबान कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया 5.5 अंको के साथ पांचवें स्थान पर रही । 

कोनेरु हम्पी के हटने के बाद अंतिम समय में टूर्नामेंट में शामिल हुई भारत की आर वैशाली 5 अंक बनाकर छठे स्थान पर रही । वैशाली नें पहली बार इस स्तर की प्रतियोगिता में खेलते हुए अपनी छाप छोड़ी और 8 ड्रॉ , 1 जीत और 2 हार के साथ सबको प्रभावित करने में कामयाब रही । 

अन्य खिलाड़ियों में जर्मनी की दिनारा वागनेर ,चीन की तान ज़्होंगाई ,जर्मनी की पहतेज एलिज़ाबेथ ,कजाकिस्तान की असौबाएवा बीबिसारा ,पोलैंड की अलिना काशलिनस्क्या और रूस की पोलिना शुवालोवा क्रमशः सातवे से बारहवें स्थान पर रही । 

वैशाली नें अपने अभियान की शुरुआत लागनों से मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर की थी 

देखे सभी मुक़ाबले