chessbase india logo

40वीं नेशनल टीम - सितारो से सजी पीएसपीबी होगी दावेदार, क्यूँ आज भी नहीं बढ़ती है पुरूष्कार राशि?

by Niklesh Jain - 06/02/2020

भारत में अगर हम टीम चैंपियनशिप की बात करे तो सिर्फ नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप का नाम ही दिमाग में सबसे पहले आता है क्यूंकी यही वह प्रतियोगिता है जिसमें देश के सबसे बड़े नामी ग्रांड मास्टर खेलते नजर आते है दरअसल आप भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के हिसाब से इसे भारत का सबसे बड़ा मैच भी कह सकते है । फर्क बस यह होता है की इस बार खिलाड़ी अपनी अपनी टीम के लिए खेलते नजर आते है । इस बार नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के 40 वे संस्करण का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होने जा रहा है । हर बार की तरह ग्रांड मास्टरों से सजी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की टीम पुरुष और महिला वर्ग मे खिताब की प्रबल दावेदार है तो एयर इंडिया ,रेल्वे ,और एएआई जैसी टीमें भी खिताब हासिल करने की क्षमता रखती है । हालांकि आज भी इस बड़े टूर्नामेंट की छोटी पुरूष्कार राशि आपको चौंकाने के लिए काफी है । आइये नजर डालते है इस बार की टीम और पुरूष्कार दोनों पर । 

नेशनल टीम शतरंज – सितारो से भरी पेट्रोलियम स्पोटर्स होगी दावेदार 

 

अहमदाबाद ,गुजरात  में 7 फरबरी से 12 फरबरी तक 40वीं नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप खेली जावेगी । पुरुष और महिला वर्ग में खेले जाने वाली यह चैंपियनशिप राज्यो के प्रतिनिधित्व के साथ साथ विशेष इकाइयों के बीच चार बोर्ड की टीम चैंपियनशिप के तौर पर खेली जाती है , हर टीम में 5 खिलाड़ी होते है जिसमें से चार एक मुक़ाबले में सामने वाली टीम के उसी क्रम के चार खिलाड़ियों से मुक़ाबला खेलते है । इस बार पुरुष वर्ग में 38 तो महिला वर्ग में 17 टीम खेलने जा रही है ।

पुरुष वर्ग में ग्रांड मास्टरों से सजी पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की टीम 2605 औसत रेटिंग के साथ टॉप सीड होगी टीम में अधिबन भास्करन ,मुरली कार्तिकेयन ,अभिजीत गुप्ता ,ललित बाबू और दीपसेन गुप्ता शामिल है और यही टीम खिताब की प्रबल दावेदार है

हालांकि 2490 औसत रेटिंग की रेल्वे ए भी खिताब की प्रबल दावेदार होगी 

ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती रेल्वे ए के टीम के प्रमुख सितारे होंगे 

2472 औसत रेटिंग की एयरपोर्ट अथॉरिटी की युवा टीम भी अपने दिन में किसी भी टीम को धराशायी कर सकती है 

2580 रेटिंग के युवा अभिमन्यु के नेत्तृत्व में एएआई की इस टीम पर सबकी नजर रहेगी 

वही पुराने दिग्गजों से सजी  2461 औसत रेटिंग की एयर इंडिया भी कभी भी उलटफेर कर सकते है । 

तो 2442 औसत रेटिंग की रेल्वे बी की टीम भी किसी भी टीम के खेल बिगाड़ सकती है 


महिला वर्ग 

पिछले बार खिताब अपने नाम करने वाली पीएसपीबी की महिला टीम में इस बार कुछ बदलाव जरूर है पर इस बार भी टीम कागज पर तो सबसे मजबूत दावेदार नजर आती है । महिला वर्ग में भी 2336 औसत रेटिंग की पेट्रोलियम स्पोर्ट्स को शीर्ष वरीयता मिली है । 

रक्षिता रवि के तौर पर टीम में नए सदस्य की एंट्री हुई है और टीम की कमान इस बार 

पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन सौम्या स्वामीनाथन के हाथो में होगी 

जबकि 2332 औसत रेटिंग की एयर इंडिया को दूसरी वरीयता मिली है और खिताब की वह भी बड़ी दावेदार है 

अपने सभी पुराने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी एयर इंडिया अनुभव के मामले में बाकी सभी टीम से 20 नजर आती आती है 

तो 2259 औसत रेटिंग की तामिलनाडु टीम को तीसरी वरीयता दी गयी है

विश्व की 10 नंबर की जूनियर खिलाड़ी वैशाली तामिलनाडु की टीम के लिए दम लगाती नजर आएंगी 

2249 रेटिंग की युवा एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम किसी भी टीम को चौंकाने में सक्षम है 

प्रतियोगिता का कार्यक्रम 

आज भी बेहद कम है पुरूष्कार राशि ?

भारतीय शतरंज में टीम चैंपियनशिप के महत्व को आज तक नहीं पहचाना गया है और यही कारण है की इतने बड़े सितारो से भरी टीम चैंपियनशिप की कुल पुरूष्कार राशि किसी साधारण से अंडर 1600 टूर्नामेंट के सामने भी नहीं ठ्हरती है जी हाँ 2,50,000 पुरूष्कार राशि तो दिल्ली इंटरनेशनल जैसे टूर्नामेंट के केटेगरी 1500 वर्ग के विजेताओं को मिल जाती है । इस लिहाज से यह पुरूष्कार राशि ऊंट के मुह में जीरा के समान है । शतरंज लीग शुरू करने की योजना बने रहे एआईसीएफ़ के लिए सबसे पहले नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के मॉडल को सुधारना एक बड़ी चुनौती है । 

 

पुरुष वर्ग टीम 

No.TeamRtgAvg
1Petroleum SPB2605
2Railways SPB A2490
3Airports Authority of India2472
4Air India SPB2461
5Railways SPB B2442
6Odisha A2267
7Delhi B2183
8Telangana2102
9Gujarat A2100
10LIC2086
11Tamil Nadu A2074
12Gujarat D2023
13Bihar B1980
14Bihar A1873
15Madhya Pradesh1830
16Defence Accounts SCB1828
17Maharashtra A1817
18All Rajputana C1763
19Odisha B1762
20Maharashtra B1741
21Delhi A1739
22Gujarat B1704
23All Rajputana A1703
24Services SCB1698
25Uttar Pradesh1690
26Bihar C1677
27Himachal Pradesh A1663
28Gujarat C1609
29Maharashtra C1595
30Haryana A1536
31AI Reserve Bank SCC1527
32Tamil Nadu B1469
33Andhra Pradesh A1465
34All Rajputana B1380
35Haryana B1293
36Himachal Pradesh B1165
37Andhra Pradesh B1131
38Jammu & Kashmir1000

 

महिला वर्ग टीम सूची 

Team-Starting rank

No.TeamRtgAvg
1Petroleum SPB2336
2Air India SCB2332
3Tamil Nadu B2259
4Airports Authority of India2249
5Tamil Nadu A1865
6Telangana1796
7LIC1752
8Kerala1669
9Gujarat A1636
10Odisha1514
11Bihar A1495
12Delhi1482
13Gujarat D1292
14Gujarat C1188
15Gujarat B1177
16Himachal Pradesh A1063
17Himachal Pradesh B1000