chessbase india logo

नेशनल प्रीमियर R-2- जब राजा निकला घूमने !

by निकेलेश जैन - 29/10/2017

पटना में चल रही  नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में आज दूसरा दिन और ज्यादा रोमांचक साबित हुआ और ऐसा लगा की वाकई यहाँ सभी को अच्छे स्तर का शतरंज देखने को मिलेगा जब भारत के सभी खिलाड़ी दुनिया भर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हो तो हमारी नेशनल चैंपियनशिप में इन सभी का एक साथ जुटना शानदार तो होगा ही । खैर आज स्वपनिल धोपड़े उलटफेर का शिकार हो गए जब अपने राजा की लगातार बेहतर चालों के बीच वह अपने हाथी को खेल में लाने से चूक गए और अंक दे बैठे तो हिमांशु शर्मा की लगातार दूसरी हार उनके ही मजबूत पक्ष एंडगेम में मिली एसएल नारायण से मिली उन्हे यह हार उनके लिए खतरे की घंटी है क्यूकी यहाँ लय खोना अच्छा नहीं है,हालांकि वापसी करना उनकी पुरानी आदत है और देखना होगा आगे खेल कैसे बढ़ता है । इन सबसे बीच बाकी पाँच मैच ड्रॉ रहे पढे यह लेख  

खादी इंडिया 55 वी राष्ट्रीय पुरुष प्रीमियम शतरंज चैंपियनशिप मे आज दूसरे  राउंड में एक बार फिर कई रोमांचक मैच देखने को मिले हालांकि की आज फिर 7 बोर्ड में से सिर्फ 2 में जीत हार का निर्णय देखने को मिला जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे । स्वपनिल को नितिन के हाथो तो हिमांशु को एसएल नारायण से हार का सामना करना पड़ा । अन्य मैच के परिणाम नहीं निकले और वह ड्रॉ रहे । श्याम निखिल नें रोहित ललित बाबू से ,दीपन चक्रवर्ती नें देवाशीष दास से ,अर्घ्यदीप दास नें सम्मेद शेटे से ,मुरली कार्तिकेयन नें अरविंद चितांबरम से ,अभिजीत कुंटे नें राजा राम लक्ष्मण से ,ड्रॉ खेला । 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलने वाली इस राष्ट्रीय स्पर्धा का कल तीसरा राउंड खेला जाएगा । 

Round 2 on 2017/10/29 at 10:00 AM
Bo.No.RtgNameResultNameRtgNo.
1142516GMSwapnil S. Dhopade0 - 1IMNitin S.24158
292422IMShyaamnikhil P½ - ½GMLalith Babu M R25257
3102510GMHimanshu Sharma0 - 1GMSunilduth Lyna Narayanan25686
4112494GMDebashis Das½ - ½GMDeepan Chakkravarthy J.24775
5122434IMDas Arghyadip½ - ½Sammed Jaykumar Shete23104
6132578GMKarthikeyan Murali½ - ½GMAravindh Chithambaram Vr.25733
712392GMLaxman R.R.½ - ½GMKunte Abhijit25032

 

सबसे पहले बात करते है आज के उलटफेर की जहां ग्रांड मास्टर स्वपनिल धोपड़े को इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रहे स्वपनिल कुछ लगातार गलत चालों के चलते अंक देने पर विवश हो गए

स्वपनिल के लिए आज की यह हार को स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होगा पर वह वापसी करने मे माहिर रहे है 

खेल का वह पड़ाव जहां स्वपनिल नें अपने राजा को बोर्ड पर दूसरे हिस्से मे ले जाने का निर्णय लिया 

शायद खेल का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव जब स्वपनिल अपने हाथी को आसानी से खेल में ल सकते थे और फिर ऐसा नहीं हो सका 

सफ़ेद मोहरो से स्वपनिल नें रानी के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और नितिन नें किंग्स इंडियन डिफेंस ओपनिंग में खेल को पहुंचा दिया स्वपनिल नें शुरुआत से ही नितिन के राजा के तरफ आक्रमण किया और खेल की 14 वीं चाल  में वह बड़ी ही चुतुराई से अपना राजा बोर्ड के दूसरे हिस्से में निकाल कर ले गए और ऐसा लगा की वह शानदार जीत दर्ज करेंगे पर तभी 19वी चाल में उन्होने अपने हाथी को खेल में लाने का अवसर खो दिया और गलत चालों की वजह से उनका हाथी खेल मे उपयोग नहीं हो पाया और नितिन नें पूरा फायदा उठाते हुए 37 चालों में जोरदार जीत दर्ज की .

एक और झटका लगा आज ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को जन उन्हे एसएल नारायण के हाथो हार झेलनी पड़ी कल दीपन से हारने  के बाद आज हिमांशु की यह लगातार दूसरी हार थी वह आज तो लय में ही नजर नहीं आए और एक बार फिर एंड गेम में ही पराजित हुए जबकि यह हमेशा से उनका मजबूत हिस्सा रहा है । देखना होगा की जुझारू हिमांशु कैसे वापसी करते है ।

 

 

अरविंद और सुनील एक ही गुरु के दो शिष्य एक दूसरे की कमजोरी मजबूती को अच्छे से जानते है दोनों के बीच आज की बाजी बराबरी पर छूटी

आज शायद दीपन नें एक हारा हुआ मैच बचा लिया 

बाकी के सभी मैच आपा नीचे दिये बॉक्स में देख सकते है 

 

सीधा प्रसारण देखेंने के लिए क्लिक करे