chessbase india logo

अजरबैजान के एलताज बने फुजेराह ब्लिट्ज के विजेता भारत के रौनक रहे उपविजेता

by Niklesh Jain - 02/02/2024

यूएई के एक और शतरंज केंद्र के तौर पर उभरते फुजेराह में कुछ दिन पहले पांचवें फुजेराह ब्लिट्ज़ शतरंज का आयोजन किया गया जिसमें 24 देशो के खिलाड़ियों के बीच कई शानदार मुक़ाबले खेले गए जिसमें नौ राउंड के बाद दूसरे वरीय अजरबैजान के ग्रांड मास्टर एलताज सफारली और शीर्ष वरीय भारत के ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी सयुंक्त पहले स्थान पर थे ,हालांकि बेहतर टाईब्रेक के आधार पर एलताज को विजेता घोषित किया गया जबकि रौनक को उपविजेता का स्थान मिला जबकितजाकिस्तान के ओमानतोव फारुख तीसरे स्थान पर रहे । ब्लिट्ज़ प्रतियोगिता के बाद अगले दिन इंटरनेशनल शतरंज पहली हल करने की प्रतियोगिता भी यहाँ आयोजित की गयी ।चैसबेस इंडिया की ओर से निकलेश जैन नें इन दोनों स्पर्धाओं के अलावा फुजेराह में बन रहे इंटरनेशनल शतरंज क्लब को भी दौरा किया जो आने वाले समय में दुनिया के कई बेहतरीन शतरंज क्लब में से एक होगा । पढे यह लेख 

एलताज सफारली बने फुजेराह एंडोरेंस ब्लिट्ज़ शतरंज के विजेता , भारत के रौनक बने उपविजेता

फुजेराह, यूएई । अजरबैजान के अनुभवी ग्रांड मास्टर एलताज सफारली नें बेहतर टाईब्रेक के आधार पर भारत के युवा ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी को पीछे छोड़ते हुए फुजेराह एंडोरेंस ब्लिट्ज़ शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है ।

एलताज नें नौ राउंड में 6 जीत और 3 ड्रॉ खेलते हुए 7.5 अंक बनाए और इतने ही अंक बनाने वाले

भारत के रौनक से दूसरे टाईब्रेक में 0.5 अंको से आगे रहे और पहला स्थान हासिल कर लिया ।

शीर्ष वरीय के तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले रौनक 7.5 अंक बनाकर उपविजेता रहे । ब्लिट्ज में 2667 रेटिंग वाले रौनक नें 2719 रेटिंग का प्रदर्शन किया ।

रौनक ने सबसे बड़ी जीत तजाकिस्तान के ग्रांड मास्टर फारुख ओमानतोव के खिलाफ पांचवे राउंड में दर्ज की 

आखिरी राउंड में उन्होने अजरबैजान के गादिर गशिमोव से ड्रॉ खेला। फारुख 6.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

अन्य खिलाड़ियों में टर्की के अज़ीज़ मेर्ट ,अजरबैजान के गादिर गशिमोव ,मालदोवा के विक्टर बोलोगन,

अजरबैजान के अर्कडीज़ नाइडिश , उक्रेन के एडम तुखेव और मालदोवा के वीओरेल लोरडचेसचु 6 अंक बनाकर टाईब्रेज़ के आधार पर क्रमशः चौंथे से नौवे स्थान पर रहे । जॉर्जिया  के  मिखेल एम 5.5 अंक बनाकर दसवें स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में कुल 24 देशो के खिलाड़ियों नें भाग लिया । 

फुजेराह के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन हमाद अल शराकी पुरुस्कार वितरण के प्रमुख अतिथि थे 

फुजेराह क्लब के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्लाह नें आने वाले समय में फुजेराह में शतरंज के आने वाली याजनाओं पर प्रकाश डाला 

आयोजन सचिव आईए मोहम्मद गनी अलहलक विजेताओं को दी जानी वाली ट्रॉफियाँ के साथ 

ब्लिट्ज़ के ठीक बाद अगले दिन हुए प्रॉबलम सोलविंग स्पर्धा के विजेता पढे पूरा लेख 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12
GMSafarli, EltajAZE2653WFCC_Solving7,50,54943,522586
21
GMSadhwani, RaunakIND2667WFCC_Solving7,50,548,543,522547
37
GMAmonatov, FarrukhTJK25466,5046,542,532519
417
GMErdogdu, Aziz MertTUR23746046,54232481
54
GMGuseinov, GadirAZE2583WFCC_Solving6045,54122483
614
GMBologan, VictorMDA2444604541,512412
75
GMNaiditsch, ArkadijAZE2579WFCC_Solving60454112520
812
GMTukhaev, AdamUKR2482WFCC-Solving60444012397
96
GMIordachescu, ViorelMDA2552WFCC_Solving60423842385
1011
GMMchedlishvili, MikheilGEO2522WFCC-Solving5,5043,53922391

पूरी सूची 

इस वर्ष दुनिया के सामने होगा फुजेराह शतरंज क्लब 

इस समय फुजेराह में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का शतरंज क्लब निर्माणाधीन है जिसके इस वर्ष के अंत तक बन जाने की संभावना है 

देखे इस विडियो को जाने इसके बारे में 

चेसबेस इंडिया की ओर से आपके इस लेख के लेखक नें क्लब के अधिकारियों और फीडे के विक्टर बोलोगन के साथ निर्माण स्थल का दौरा किया 

इस समय तेजी से यहाँ निर्माण चल रहा है और आने वाले समय में यह 

कुछ ऐसा दिखाई देगा , और तब भी चेसबेस इंडिया आपके लिए खास कवरेज लेकर आएगा 

देखे कैसा रहा मेरा भोपाल से फुजेराह का सफर 


Contact Us