chessbase india logo

शारजाह मास्टर्स R8 : अंतिम राउंड में गुकेश - अर्जुन के पास ख़िताबी मौका

by Niklesh Jain - 25/05/2023

शारजाह मास्टर्स शतरंज 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है , आठ राउंड के बाद आठ खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है और विजेता कौन बनेगा यह कहना बहुत मुश्किल है , एक अच्छा मुक़ाबला , एक अच्छा परिणाम और थोड़ा सा किस्मत का साथ इतिहास के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट का विजेता तय करने मे मुख्य भूमिका निभाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है । अंतिम राउंड के पहले भारत के डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक ,ईरान के अमीन तबातबाई ,यूएसए के ओपरिन और सेवियन , चीन के यू यांगयी और अर्मेनिया के मारतीरोसयान खिताब के प्रबल दावेदार है और अब देखना होगा की कौन बनेगा शारजाह मास्टर्स 2023 का विजेता । पढे यह लेख 

शारजाह मास्टर्स शतरंज – गुकेश,अर्जुन समेत आठ खिलाड़ी ख़िताबी दौड़ में 

शारजाह मास्टर्स के आठवे राउंड के बाद और अंतिम नौवे राउंड के ठीक पहले यह कहना बहुत मुश्किल हो गया है की विजेता कौन बनेगा क्यूंकी आठ राउंड के बाद भारत के डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी समेत कुल 8 खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर है और जब यह नौवे राउंड में आपस में मुक़ाबला खेलेंगे तो कोई भी विजेता बन सकता है । 

भारतीय खिलाड़ियों में गुकेश नें पहले बोर्ड पर यूएसए के ओपरिन ग्रिगोरिय से बाजी ड्रॉ खेली

राउंड 8 का उदघाटन करने के लिए फीडे की डिप्टी चेयर दाना ओजोला खासतौर पर शारजाह पहुंची 

तो अर्जुन एरिगासी लगातार दो जीत के साथ सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । अर्जुन नें इस राउंड में रूस के ब्लादिस्लाव कोवालेव को बेहद शानदार मुक़ाबले में मात दी

तो चीन के यू यांगयी नें भी उक्रेन के अंटोन कोरोबोव को मात देकर अंतिम समय में खुद को ख़िताबी दौड़ में शामिल कर लिया है ।

अन्य प्रमुख मुकाबलों में अर्मेनिया के मारतीरोसयान हैक नें यूएसए के सेमुएल सेवियन से

तो ईरान के अमीन तबातबाई नें उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव से बाजी ड्रॉ खेली । 

Pairings/Results

Round 9 on 2023/05/25 at 15:00

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
12
GMGukesh, D2732GMTabatabaei, M. Amin2677
14
24
GMYu, Yangyi2729GMMartirosyan, Haik M.2675
15
38
GMErigaisi, Arjun2701GMYakubboev, Nodirbek2630
28
411
GMSevian, Samuel2684GMOparin, Grigoriy2667
17

अब अंतिम राउंड में पहले चार बोर्ड पर 8 खिलाड़ी 5.5 अंको पर है, पहले बोर्ड पर गुकेश का सामना अमीन तबातबाई से ,दूसरे बोर्ड पर यू यांगयी का सामना हैक से , तीसरे बोर्ड पर अर्जुन का सामना याक़ूबबोएव से तो चौंथे बोर्ड पर सेवियन का सामना ओपरिन से होगा । 

Rank after Round 8

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
111
GMSevian, SamuelUSA26845,5035,53112777
22
GMGukesh, DIND27325,5033,53002794
328
GMYakubboev, NodirbekUZB26305,5032,52912779
44
GMYu, YangyiCHN27295,503228,512790
514
GMTabatabaei, M. AminIRI26775,5031,527,502752
615
GMMartirosyan, Haik M.ARM26755,503127,512763
78
GMErigaisi, ArjunIND27015,50312712747
817
GMOparin, GrigoriyUSA26675,5030,527,522786
916
GMNihal, SarinIND2673503530,502745
106
GMNiemann, Hans MokeUSA27085032,528,512724
1146
GMKadric, DenisMNE26015032,528,502772
1222
GMNguyen, Thai Dai VanCZE264550322812720
135
GMSjugirov, SananRUS271250322812702
149
GMPraggnanandhaa, RIND268850312812710
1512
GMEsipenko, AndreyFID2679503026,502711



Contact Us