एयरथिंग्स मास्टर्स : कार्लसन और नाकामुरा में होगा ग्रांड फाइनल
चैम्पियन चैस टूर 2022 के पहले पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स का विजेता आज मिल जाएगा । नए फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में नाकामुरा से एक बार फ़ाइनल जीत चुके कार्लसन को खिताब जीतने के लिए आज एक बार फिर खुद को साबित करना होगा और नाकामुरा को मात देनी होगी , वही नाकामुरा के पास इस बार जीतने का बढ़िया मौका होगा । इससे पहले कल खेले गए लुजर्स सेमी फाइनल में भारत के अर्जुन एरिगासी को यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी वेसली सो से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद हुए लुजर्स फाइनल में वेसली सो को नाकामुरा नें रोमांचक टाईब्रेक मे पराजित करते हुए ग्रांड फाइनल का दूसरा दरवाजा खोल दिया । पढे यह लेख
एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज : कार्लसन –नाकामुरा में होगा ग्रांड फ़ाइनल
चैम्पियन चैस टूर 2023 के पहले पड़ाव एयरथिंग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन का सामना ग्रांड फाइनल में भी एक बार फिर से यूएसए के हिकारु नाकामुरा से ही होगा ।
रोचक बात यह है की कार्लसन नाकामुरा को हराकर ही ग्रांड फाइनल पहुँचे थे पर इस बार चैम्पियन चैस टूर में हुए बदलाव के तहत हारने के बाद भी हिकारु नाकामुरा के पास ग्रांड फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका था
जिसमें उन्होने यूएसए के ही वेसली सो को टाईब्रेक मुक़ाबले में 2-1 से पराजित करते हुए ग्रांड फ़ाइनल में जगह बना ली है ।
फाइनल मे एक बार फिर 15 मिनट + 3 सेकंड समय के चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे । इससे पहले कल खेले गए मुक़ाबले में भारत के अर्जुन एरिगासी को वेसली सो के हाथो 1.5-0.5 से हार का सामना करना पड़ा था , अर्जुन वैसे पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले थे और सेमी फाइनल में कार्लसन से हारकर दूसरे डिविसन में पहुँच गए थे जहां उन्होने हमवतन गुकेश को पराजित कर वापसी की थी ।
Hikaru wins the armageddon game and plays Magnus in the grand final tomorrow! #ChessChamps pic.twitter.com/BbNRI7Hrq2
— Champions Chess Tour (@ChampChessTour) February 9, 2023
देखे ग्रांड फ़ाइनल का सीधा प्रसारण