अमेरिका के एंड्रू टंग बने सुल्तान खान कप विजेता
चेसबेस इंडिया द्वारा भारत के पूर्व खिलाड़ी सुल्तान खान की स्मृति मे आयोजित और आईपीएस अकादमी द्वारा प्रायोजित ऑनलाइन इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अमेरिका के ग्रांड मास्टर एंड्रू टंग नें अपने नाम कर लिया उन्होने 10 राउंड मे 8 जीत 1 ड्रॉ और 1 हार के साथ कुल कुल 9 अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया । पेरु के ग्रांड मास्टर मार्टिनेज एडुयार्डो और भारत के ग्रांड मास्टर आर्यन चोपड़ा 8.5 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता मे कुल 10 राउंड खेले गए जिसमें लगभग 15 देशो के 34 ग्रांड मास्टर ,35 इंटरनेशनल मास्टर.3 महिला ग्रांड मास्टर ,और 10 महिला इंटरनेशनल मास्टर खिलाड़ियों समेत कुल 205 खिलाड़ियों नें भाग लिया । प्रतियोगिता मे कुल 1 लाख 1 हजार रुपेय की पुरुष्कार राशि दी गयी । यह चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा इंटरनेशनल ऑनलाइन टूर्नामेंट बना गया । पढे यह लेख
यूएसए के जीएम एंड्रयू टंग ( Penguingm1)ने सुल्तान खान कप 2020 जीतने के लिए 9.0 / 10 स्कोर किया। पांचवें दौर में हारने के बावजूद, उन्होंने चैंपियनशिप जीतने के लिए अपने अगले पांच गेम जीते और 20000 नकद पुरस्कार अपने नाम किया । पेरू के एडुआर्डो मार्टिनेज एडुआर्डो ने ₹ 10000 तो आर्यन चोपड़ा को 5000 का नकद पुरस्कार मिला।
मुरली कार्तिकेयन और एंड्रू टंग के बीच मुक़ाबला ( Fighter64 - Penguingm1, Round 3)
एसएल नारायनन को भी दी मात
टंग को आर्यन चोपड़ा नें दी एकमात्र हार
आर्यन चोपड़ा टूर्नामेंट मे सबसे बेहतरीन भारतीय रहे ,वह विजेता तो नहीं बन पाये पर उसके पूरे हकदार थे
आर्यन नें देबाशीश दास पर भी शानदार जीत दर्ज की
एडुयार्डो मार्टीनेज का शानदार खेल
एडुयार्डो मार्टीनेज उपविजेता रहे और शानदार खेलते हुए 8.5 अंक बनाने में सफल रहे
शीर्ष 10 के अन्य खिलाड़ियों मे 8 अंक बनाकर पेरु के टेरी रेनातों ,भारत के एसएल नारायनन ,और अर्जुन एरगासी क्रमशः चौंथे से छठे स्थान तक रहे । 7.5 अंक बनाकर भारत के देबाशीश दास ,वीएस रथनवल ,दीप्तयान घोष ,और डी गुकेश क्रमशः सातवे से दसवें स्थान तक रहे । ।
फ़ाइनल रैंकिंग :
मुख्य पुरूष्कार (शीर्ष 20)
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी
बेस्ट मध्यप्रदेश
रेटिंग केटेगरी : 1700-1999
रेटिंग केटेगरी : 1400-1699
रेटिंग केटेगरी : 1000-1399
लकी पुरूष्कार
लिंक्स