chessbase india logo

"भारत जीत सकता है ओलंपियाड" - अर्जुन एरिगासी

by Niklesh Jain - 29/06/2022

पिछले एक साल में भारत के 18 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें दुनिया भर में सुर्खियां  हासिल की है और मेगनस कार्लसन ,विश्वनाथन आनंद जैसे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भी प्रशंसा हासिल की । जुलाई 2021 से अर्जुन नें अपनी रेटिंग 2567 से आने वाली फीडे रेटिंग लिस्ट मे करीब 122 अंको को जोड़ते हुए 2689 तक पहुंचा दिया है । अर्जुन नें इस दौरान टाटा स्टील इंडिया , टाटा स्टील चैलेंजर ,दिल्ली ओपन और भारत की राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने के कारनामे किए । पिछले दिनो अर्जुन नें पंजाब केसरी अखबार से अपने सफर के बारे में बाते की , इस बातचीत में अर्जुन नें अपने खेल से लेकर भारतीय टीम की ओलंपियाड में संभावना , भारतीय शतरंज की खासियत , अपने भविष्य के लक्ष्य के बारे में खुलकर बातचीत की । पढे यह इंटरव्यू 

"हमारी टीम बेहद संतुलित - स्वर्ण पदक जीतने के है दावेदार " अर्जुन एरिगासी 

भारत के 18  वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को इन दिनो भारत का अगला आनंद कहा जा रहा है और उसका कारण है पिछले एक साल में इस युवा खिलाड़ी का आसाधारण प्रदर्शन । अर्जुन नें पिछले एक साल में टाटा स्टील शतरंज जैसे कठिन टूर्नामेंट में विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों को चौंकाया है ,अपनी रेटिंग को 122 अंक बढ़ाकर 2688 पर पहुंचा दिया है जो शतरंज के जादुई नंबर 2700 से सिर्फ 12 अंक दूर है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को लगता है की अर्जुन ठीक वैसा खेलता है जैसा खुद उन्हे खेलना पसंद है तो अर्जुन को आजकल प्रशिक्षण भी दे रहे खुद विश्वनाथन आनंद को लगता है की देश को एक नया सितारा मिल गया है । अर्जुन पहली बार भारतीय टीम से शतरंज ओलंपियाड में खेलते नजर आएंगे उनसे पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन नें बातचीत की । 

सवाल -अर्जुन आपकी शतरंज ओलंपियाड की तैयारी कैसी चल रही है ?

अर्जुन - मैं किसी खास तरीके से तो तैयारी नहीं कर रहा हूँ पर हाँ सब अच्छा चल रहा है 

सवाल - पहली बार भारतीय मुख्य टीम मे शामिल होकर आप टीम में अपनी क्या भूमिका देखते है ?

अर्जुन - मैं पहली बार भारतीय टीम में इतने बड़े स्तर पर खेल रहा हूँ ,मैं बहुत खुश हूँ और टीम में सब मेरे साथ बहुत अच्छे से व्यवहार करते है ,मुझे उम्मीद है की मैं देश के लिए अच्छा खेलूँगा । 

सवाल - आप भारतीय टीम को पदक की संभावनाओं पर कहाँ पर देखते है ?

अर्जुन - मुझे लगता है हमारे पास बहुत मजबूत और संतुलित टीम है जहां पर दो नए खिलाड़ी तो तीन पूर्व अनुभवी खिलाड़ी है ,और अगर हम उन 11 दिनो में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके तो हम जरूर स्वर्ण पदक जीत सकते है पर हाँ मैं यह मानता हूँ की अमेरिका की टीम बड़ी दावेदार है । 

सवाल - पिछला एक साल अपना शानदार खेल दिखाया उसके बारे में क्या कहना है ?

अर्जुन - हाँ पिछला एक साल मेरे लिए अद्भुत रहा है जैसे एक सपने की तरह ,पर मुझे लगता है ये उससे भी बेहतर हो सकता था ,मैंने कई मौके चूके तो मैं और अच्छा कर सकता था और शायद 2700 रेटिंग पार कर सकता था ,पर कोई देर नहीं हुई है मैं अपनी उन गलतियों को सुधार करूंगा और बेहतर खिलाड़ी बनने का प्रयास करता रहूँगा 

सवाल  - जब विश्व चैम्पियन कार्लसन और विश्वनाथन आनंद आपकी तारीफ करते है तो आप इसे किस तरह लेते है ?

अर्जुन - बहुत अच्छा लगता है खुशी होती है जब आनंद सर और कार्लसन से अपने बारे में कुछ अच्छा सुनता हूँ ,मैं इसे एक सकारात्मक प्रेरणा के तौर पर लेता हूँ ताकि मैं और ज्यादा कड़ी मेहनत कर सकूँ । 

सवाल - आपकी नजर में अगले 1 साल में अर्जुन अपने आपको कहाँ खड़ा पाते है ?

अर्जुन - मुझे नहीं लगता की मैं खुद के बारे में सही जबाब दे सकता हूँ पर मेरे कुछ कम समय के लक्ष्य है जैसे पहले 2700 रेटिंग हासिल करना और फिर 2750 रेटिंग पार करना । 

सवाल - अगर आपको चुनने दिया जाये तो क्या आप ए टीम की जगह बी टीम में खेलना चुनते ?

अर्जुन - हँसते हुए , ये बहुत ही रोचक होता मेरे सारे दोस्त मेरे साथ होते जहां मैं उम्र में बड़ा होता पर टीम में अनुभव की कमी होती तो उस लिहाज से मैं खुश हूँ की मैं मुख्य टीम में हूँ जहां विदित ,हरीकृष्णा और शशिकिरण जैसे अनुभवी खिलाड़ी है ।  

सवाल  - आपके हिसाब से भारतीय शतरंज की सबसे बड़ी खासियत क्या है ?

अर्जुन - मुझे लगता है भारत के पास बहुत मजबूत जूनियर खिलाड़ी है और हम सभी एक दूसरे को प्रेरित करते रहते है 

सवाल - आपके  के पसंदीदा खिलाड़ी कौन है ?

अर्जुन - मुझे चीन के डिंग लीरेन पसंद है 

सवाल  - आप कितने घंटे शतरंज की तैयारी है और उसका क्या तरीका होता है ?

अर्जुन - मेरा ऐसा कोई तय समय और तरीका तो नहीं है तैयारी करने का पर हाँ आप औसतन 6-7 घंटे मान सकते है 

सवाल - आपको शतरंज के अलावा क्या पसंद है ?

अर्जुन - मुझे भारतीय फिल्मे देखना पसंद है 

सवाल - शतरंज ओलंपियाड भारत में होने से खेल को क्या  फायदा मिलेगा ?

अर्जुन - सब कुछ शानदार हो रहा है ,ओलंपियाड मशाल जैसे आयोजन शानदार है और मुझे लगता है शतरंज अब वहाँ पहुँच रहा है जहां कुछ साल पहले क्रिकेट हुआ करता था 

26 जून को प्रकाशित पंजाब केसरी के लेख 

पंजाब केसरी अखबार पिछले कई वर्षो से लगातार शतरंज की खबरों को प्रमुखता से स्थान देने वाला देश का एकमात्र हिन्दी अखबार है 

मुख्य स्त्रोत -पंजाब केसरी लेख