chessbase india logo

13 साल के रेयान बने बिहार के सीनियर शतरंज चैम्पियन

by शाहिद हुसैन - 30/06/2024

बिहार भारत के उन  राज्यों में से एक है जो आज भी शतरंज के पिछड़े राज्यों में गिना जाता है , आज भी यह प्रदेश अपने पहले इंटरनेशनल मास्टर का इंतजार कर रहा है । हालांकि पिछले कुछ सालों से इस राज्य में शतरंज की बढ़ती हुई गतिविधियों नें अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और इसकी ताजा मिशाल यह है की बिहार राज्य सीनियर शतरंज का खिताब पटना के 13 साल के रेयान मोहम्म्द नें अपने नाम कर लिया है , वही राज्य की महिला सीनियर शतरंज चैम्पियन का खिताब अपने नाम रखने वाली 18 वर्षीय मरियम फातिमा नें राज्य सीनियर में पाँचवाँ स्थान हासिल किया है ।  लखीसराय में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में कुल 91 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें नौ राउंड के बाद रेयान नें नौ में से नौ अंक बनाकर एक नया इतिहास बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि विजय कुमार , किशन कुमार और दिव्यान्शु कुमार सिंह नें क्रमशः दूसरे से चौंथा स्थान हासिल करते हुए सीनियर नेशनल के लिए अपना स्थान सुनिशित कर लिया है । हिन्दी चेसबेस इंडिया के लिए बिहार से शाहिद हुसैन नें यह लेख लिखा है ।  फोटो - अखिल बिहार शतरंज संघ और लखीसराय जिला शतरंज संघ

13 वर्षीय रेयान बने बिहार सीनियर शतरंज के विजेता  

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में लखीसराय जिला शतरंज संघ द्वारा लखीसराय के नगर भवन में चल रहे बिहार राज्य सीनियर शतरंज चैम्पियनशिप के अंतिम चक्र में रेयान मोहम्मद ने तबशिर आलम को पराजित कर शत प्रतिशत अंको के साथ बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता जीत ली है।

नौ में नौ अंक बनाने वाले रेयान इस प्रतियोगिता को जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि अविभाजित बिहार में प्रतीक सेनगुप्ता के नाम थी जिन्होंने इस (तेरह साल) उम्र में यह प्रतियोगिता जीती थी।

प्रतियोगिता में तीसरी वरीयता प्राप्त रेयान ने अपने निकटवर्ती खिलाड़ी से दो अंको के अंतर से यह प्रतियोगिता जीती। ज्ञात हो कि एशियाई स्कूली शतरंज विजेता रह चुके रेयान ने इसी वर्ष पटना में हुए नेशनल स्कूल चैंपियनशिप में अंडर 13 आयुवर्ग का खिताब भी जीता था।

अंतिम राउंड में रेयान नें तबशीर आलम को मात देते हुए अपना नौवा अंक बनाया 

देखे रेयान का हिन्दी चेसबेस इंडिया के साथ इंटरव्यू 

वहीं सात अंको के साथ विजय कुमार को बेहतर टाईब्रेक अंको के आधार पर प्रतियोगिता का उपविजेता घोषित किया गया।

विजय ने पटना के राहुल को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की।

दो नम्बर बोर्ड पर खेल रही मरियम फातिमा को किशनगंज के दिव्यांश कुमार सिंह ने पराजित किया और इसके साथ ही उन्होने नेशनल सीनियर के लिए बिहार टीम में अपना स्थान बना लिया 

दिव्यान्शु नें चौंथे राउंड में किशन को पराजित किया था वह खेल उन्होने हमें भेजा है 

वहीं मरियम को जीतकर दूसरे स्थान पर आ सकती थी वह पांचवें स्थान पर रही , बिहार महिला सीनियर चैम्पियन मरियम फातिमा नें इस टूर्नामेंट के दौरान सुधीर कुमार सिन्हा जैसे बिहार के बेहद अनुभवी खिलाड़ी को भी पराजित किया 

जबकि तीन नम्बर बोर्ड पर बेगूसराय के किशन कुमार ने पटना के हिमांशु हर्ष को पराजित किया। सात अंको के साथ रहे इन दोनों खिलाड़ियों के बीच स्थान का निर्णय टाईब्रेक अंको के आधार पर हुआ जिसमें किशन को तीसरा एवं दिव्यांश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। साढ़े छह अंको के साथ रही मरियम फातिमा को पांचवा स्थान हासिल हुआ ।

प्रतियोगिता में प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: 1.रेयान मोहम्मद , पटना-9 अंक 2.विजय कुमार-पटना-7 अंक 3.किशन कुमार-बेगूसराय-7 अंक 4.दिव्यांश कुमार सिंह-किशनगंज-7 अंक 5.मरियम फातिमा-मुजफ्फरपुर-6.5 अंक 6.पीयूष कुमार-पटना-6.5 अंक 7.मो. तबशिर आलम-पटना-6.5 अंक 8 प्रशांत कुमार सिंह-खगड़िया-6.5 अंक 9.रूपेश बी रामचंद्र-पटना-6.5 अंक 10.प्रत्यूष कुमार-पटना-6.5 अंक फोटो - अखिल बिहार शतरंज संघ और लखीसराय जिला शतरंज संघ। 

इससे पहले अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार प्रतियोगिता के उदघाटन में शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया 

" पिछले कुछ सालों में कई चुनौतियों के होते हमने बिहार शतरंज को गति प्रदान करने की कोशिश की है और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों का इस तरह सामने आना हमें यह बता रहा है की हमने ठीक दिशा में प्रयास किए है , रेयान का 13 साल में 9 में से 9 अंक बनाकर विजेता बनना एक बड़ी उपलब्धि है और हमें उम्मीद है वह एक दिन ग्रांड मास्टर बनकर हम सबका सपना साकार करेंगे , इस बार पूरी टीम ही लगभग नई है और बहुत युवा है सबको बहुत बहुत बधाई , बिहार में हर ओर शतरंज हो यही हमारा प्रयास है , अभी इसमें कई चुनौतियाँ है और बहुत काम किया जाना बाकी है पर अच्छी बात यह है की हमारी दिशा सही है " धर्मेंद्र कुमार ( अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव )

फोटो गैलरी 

 

 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNoNamesexRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
13CMREYAN, MD.2022PATNA94852,552,0009
27VIJAY, KUMAR1885PATNA74849,534,5007
35KISHAN, KUMAR1920BEGUSARAI745,55037,5007
412DIVYANSHU, KUMAR SINGH1813KISHANGANJ745,549,537,0007
56MARIUM, FATIMAw1905MUZAFFARPUR6,550,55434,5006
614PIYUSH, KUMAR1795PATNA6,546,55034,5005
715MD, TABSHEER ALAM1786PATNA6,5465033,2506
827PRASHANT, KUMAR SINGH1684KHAGARIA6,54244,529,2506
911RUPESH, B RAMCHANDRA1815PATNA6,541,545,530,7506
1038PRATIYUSH, KUMAR1585PATNA6,53942,528,0006
1113RAHUL, KUMAR1800PATNA6525532,0005
128ASHUTOSH, KUMAR1851PATNA649,553,531,0006
139HARSH, HIMANSHU1830PATNA6465028,7505
1419SHASHI, NAND KUMAR1729PATNA642,545,528,0005
1524ABHISHEK, SONU1692MUZAFFARPUR638,54025,2505
1625ROHAN, KUMAR1692KISHANGANJ6374024,5006
1734KRISHNA, MOHAN1605BEGUSARAI6333624,2505
184SINHA, SUDHIR KUMAR2012PATNA5,5444826,0005
192SINGH, SUMAN KUMAR2081PATNA5,5414422,7505
2020SHIVAM, VERMA1722PATNA5,540,543,520,5005

देखे पूरी सूची 

 


Contact Us