chessbase india logo

बूकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड : तीसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा

by Niklesh Jain - 01/05/2023

विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के लिए एक समय विश्व जूनियर का खिताब लाने वाले भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में सक्रिय हो रहे है और फिलहाल ताजा खबर यह है है की उन्होने बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 देशो के 317 खिलाड़ी पहुंचे थे , हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 10 राउंड खेलते हुए 8.5 अंक बनाए । फीडे ( रूस ) के मकसीम चिगेव प्रतियोगिता के विजेता रहे जबकि मेजबान रोमानिया के बोगदान डेनियल नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । भारत के युवा ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी नें शानदार खेल दिखाते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज - भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को तीसरा स्थान 

भारत के ग्रांड मास्टर और पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन पेंटाला हरिकृष्णा नें बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में 10 राउंड के बाद 8.5 अंक बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है हालांकि इतने ही अंक बनाने वाले रूस के मकसीम चिगेव और रोमानिया के बोगदान डेनियल के साथ वह पहले स्थान के लिए टाई की स्थिति पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर मकसीम पहले तो डेनियल दूसरे और हरिकृष्णा तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 21 देशो के 317 खिलाड़ियों नें भाग लिया था ।

हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 8 जीत दर्ज की , एक मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि उन्हे एक मात्र हार हमवतन 16 वर्षीय युवा खिलाड़ी रौनक साधवानी के हाथो मिली 

रौनक 8 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर रहे , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 8 अंक बनाकर प्रणीत वुपाला दसवें ,7.5 अंक बनाकर दुलीबाला चंद्रा 13वें ,7 अंक बनाकर प्रणव वी , प्रणव आनंद क्रमशः 20वे और 26वें स्थान पर रहे । 

देखे सभी मुक़ाबले 

Final standings

Rk.SNoNamesexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
112GMChigaev, MaksimFID25688,5066,551
27GMDeac, Bogdan-DanielROU2618Csu Ase Bucuresti8,5064,550,5
36GMHarikrishna, PentalaIND26278,506348
42GMOparin, GrigoriyUSA26508067,548
513GMSadhwani, RaunakIND2550806648,5
63GMSarana, AlexeyFID26438064,548
79GMShevchenko, KirillROU2598Csu Ase Bucuresti806246
81GMPonomariov, RuslanUKR26698061,544,5
928IMSamunenkov, IhorUKR2420806043,5
1039IMPrraneeth, VuppalaIND2360805744
118GMGeorgiev, KirilMKD26187,506344
1231GMPetkov, MomchilBUL24077,506244,5
1338IMDhulipalla, Bala Chandra PrasadIND23717,505945
1430IMDavid, Alexandru-VasileROU2408Acs Sah Club Vados Arad7,5058,542
1516GMYuffa, DaniilESP25267,505742
1620GMNanu, Costica-CiprianROU2493Cs Dinamo Bucuresti7,505741
1711GMVocaturo, DanieleITA25847,505741
185GMMamedov, RaufAZE2632706344,5
1914GMBernadskiy, VitaliyUKR2538706244,5
2022GMPranav, VIND2465706144
2118IMGavrilescu, DavidROU2505Cs Sah Club Oltenia Craiova706143
2210GMLupulescu, ConstantinROU2584Csu Ase Bucuresti7060,545
2319GMGrigoriants, SergeyHUN24957059,543
2426IMCostachi, MihneaROU2423Csm Unirea Alba Iulia7059,541,5
2524GMIstratescu, AndreiROU2436Clubul De Sah Al Municipiului7059,541
2632GMPranav, AnandIND2402705940
2769CMPadurariu, Mihai-EdwardROU2174Cs Universitatea Targoviste705838,5
2823GMKobo, OriISR24487057,541
2978CMNedelcu, Teodor-CosminROU2135Scm Gloria Buzau7057,541
3057FMStepanencu, Nicodim-CosminROU2243Cs Dinamo Bucuresti705638,5

Details

Links

Official site

Tournament Details



Contact Us