बूकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड : तीसरे स्थान पर रहे हरिकृष्णा
विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के लिए एक समय विश्व जूनियर का खिताब लाने वाले भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में सक्रिय हो रहे है और फिलहाल ताजा खबर यह है है की उन्होने बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 देशो के 317 खिलाड़ी पहुंचे थे , हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 10 राउंड खेलते हुए 8.5 अंक बनाए । फीडे ( रूस ) के मकसीम चिगेव प्रतियोगिता के विजेता रहे जबकि मेजबान रोमानिया के बोगदान डेनियल नें उपविजेता का स्थान हासिल किया । भारत के युवा ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी नें शानदार खेल दिखाते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल किया । पढे यह लेख
बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज - भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को तीसरा स्थान
भारत के ग्रांड मास्टर और पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन पेंटाला हरिकृष्णा नें बुकारेस्ट ग्रां प्री रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में 10 राउंड के बाद 8.5 अंक बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है हालांकि इतने ही अंक बनाने वाले रूस के मकसीम चिगेव और रोमानिया के बोगदान डेनियल के साथ वह पहले स्थान के लिए टाई की स्थिति पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर मकसीम पहले तो डेनियल दूसरे और हरिकृष्णा तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 21 देशो के 317 खिलाड़ियों नें भाग लिया था ।
हरिकृष्णा नें प्रतियोगिता में 8 जीत दर्ज की , एक मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि उन्हे एक मात्र हार हमवतन 16 वर्षीय युवा खिलाड़ी रौनक साधवानी के हाथो मिली
रौनक 8 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर रहे , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 8 अंक बनाकर प्रणीत वुपाला दसवें ,7.5 अंक बनाकर दुलीबाला चंद्रा 13वें ,7 अंक बनाकर प्रणव वी , प्रणव आनंद क्रमशः 20वे और 26वें स्थान पर रहे ।
देखे सभी मुक़ाबले