chessbase india logo

चैम्पियन शो डाउन 960 - कार्लसन -नाकामुरा सयुंक्त विजेता

by Niklesh Jain - 14/09/2020

सेंट लुईस चेस क्लब द्वारा आयोजित चैम्पियन शोडाउन शतरंज 960 का समापन कल रात अंतिम तीन राउंड के खेले जाने के साथ हो गया । 9 राउंड के टूर्नामेंट मे 6 अंक बनाकर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और हिकारु नाकामुरा सयुंक्त विजेता बने हालांकि कार्लसन शायद एकल विजेता बन सकते थे पर ऐसा नहीं हो सका । कल तक आगे चल रहे लेवोन अरोनियन अंतिम दिन सिर्फ 1 अंक ही बना पाये और 5.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे । 960 शतरंज के वर्तमान  विश्व चैम्पियन वेसली सो के लिए प्रतियोगिता मे अंतिम स्थान पर रहे अलीरेजा फिरौजा के सामने हारना उनके लिए सबसे ज्यादा नुसानदायक साबित हुआ और वह सयुंक्त विजेता बनने से चूक गए जबकि गैरी कास्पारोव नें अंतिम दिन लगातार तीन ड्रॉ खेलकर दिखाया की अभी भी उनमें शीर्ष स्तर पर मुक़ाबला करने की क्षमता खत्म नहीं हुई है । एक दिन के विश्राम के बाद अब रैपिड और ब्लिट्ज़ के मुकाबलों मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा भी खेलते नजर आएंगे । पढे यह लेख 

सेंट लुईस ,यूएसए विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा ने चैम्पियन शो डाउन 960 शतरंज के आखिरी दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया और दोनों को  31,250 डॉलर पुरुष्कार स्वरूप हासिल हुए

सेंट लुइस शतरंज क्लब द्वारा आयोजित 960 शतरंज जिसमें मोहरो की शुरुआती स्थिति बदल दी  जाती है मे पिछले तीन दिनो में शानदार मुक़ाबले देखने को मिले  ।

मेगनस कार्लसन नें दिन की शुरुआत सातवे राउंड में रूस के पीटर स्वीडलर के खिलाफ जीत से की पर उसके बाद अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज और अर्मेनिया के लेवान आरोनियन से जीत के करीब जाकर भी ड्रॉ कर सके

और इसीलिए हिकारु नाकामुरा भी फीडे के अलीरेजा फिरौजा पर जीत तो हमवतन वेसली और रूस के पीटर स्वीडलर से ड्रॉ करते हुए कार्लसन की बराबरी पर आ गए ।दोनों खिलाड़ी 6 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर रहे। 

कल तक सब से आगे चल रहे लेवोन अरोनियन अंतिम दिन कार्लसन और कास्पारोव से ड्रॉ कर सके तो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से हारकर सिर्फ 1 अंक ही बना पाये और 5.5 अंक बनाकर अमेरिका के फबियानों करूआना के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे ।


अन्य खिलाड़ियों में अमेरिका के वेसलों सो 5 अंक बनाकर पांचवे ,4 अंक पर टाईब्रेक के आधार पर मेक्सिम लाग्रेव छठे तो दोमिंगेज पेरेज सातवे स्थान पर रहे ,गैरी कास्पारोव 3.5अंक बनाकर आठवे ,रूस के पीटर स्वीडलर 3 अंक बनाकर नौवे तो फीडे के अलीरेजा फिरौजा 2.5 अंक बनाकर अंतिम दसवें स्थान पर रहे ।



Contact Us