chessbase india logo

सेथुरमन बने सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज के विजेता

by Niklesh Jain - 27/08/2021

सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज का टूर्नामेंट एक बेहद ही रोमांचक अंदाज मे समाप्त हुआ । भारत के एसपी सेथुरमन नें पूरे समय टूर्नामेंट मे सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता के टॉप सीड सेथुरमन नें लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की ,फिर लगातार तीन ड्रॉ खेले और फिर लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । कभी 2700 के करीब जा रहे सेथुरमन के लिए पिछला कुछ समय खास अच्छा नहीं रहा था और यह जीत उनके लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगी । रूस के युफ़ा डेनियल दूसरे स्थान पर रहे तो भारत के मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  

भारत के सेथुरमन नें जीता सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज , मुरली को तीसरा स्थान 

बार्सिलोना, स्पेन । उतार चढ़ाव से भरे सर्किट दे बार्सिलोना इंटरनेशनल शतरंज का खिताब भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन नें अपने नाम कर लिया । 28 देशो के 151 खिलाड़ियों के बीच ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज के 9 राउंड खेले गए

जिसमें अंतिम राउंड मे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को पराजित करते हुए 7.5 अंक बनाकर उन्होने बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल कर लिया ।

 

देखे सेथुरमन की अंतिम राउंड की जीत का विडियो विश्लेषण 

भारत के अरविंद चितांबरम से अंतिम राउंड ड्रॉ खेलते हुए रूस के युफ़ा डेनियल भी 7.5 अंक बनाने मे सफल रहे और टाईब्रेक के आधार पर उन्हे उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा ।

इसके बाद पाँच खिलाड़ी 7 अंको पर रहे जिसमें भारत के मुरली कार्तिकेयन जिन्होने अंतिम राउंड मे हमवतन आर वैशाली को मात दी बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे ।

ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर चौंथे तो भारत के अरविंद चितांबरम पांचवें स्थान पर रहे । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे 6.5 अंक बनाकर अर्जुन कल्याण नौवे और विसाख एनआर दसवें स्थान पर रहे और इस तरह शीर्ष 10 के पाँच स्थानो पर भारत का दबदबा रहा । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNoNameTypFEDRtgIRtgNClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
11GMSethuraman S.P.IND264407,50,047,051,5
210GMYuffa DaniilRUS25560Andreu Paterna7,50,045,049,0
36GMKarthikeyan MuraliIND260607,00,049,553,5
49GMFier AlexandrBRA255807,00,047,051,5
52GMAravindh Chithambaram Vr.IND264107,00,047,051,0
63GMMoussard JulesFRA26212634Barcelona, Club Escacs7,00,044,548,0
77GMPeralta FernandoARG25702547Valls C.E.7,00,043,547,5
84GMHakobyan AramARM261206,50,051,056,0
913IMArjun KalyanIND250306,50,049,553,5
1012GMVisakh N RIND251606,50,048,552,5

देखे पूरी सूची 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us