chessbase india logo

दिव्या देशमुख नें जीता टाटा स्टील इंडिया महिला रैपिड का खिताब

by Niklesh Jain - 02/09/2023

टाटा स्टील इंडिया महिला रैपिड शतरंज का खिताब भारत की युवा महिला खिलाड़ी और वर्तमान एशियन चैम्पियन दिव्या देशमुख नें अपने नाम कर लिया । दिव्या का प्रदर्शन कितना अप्रत्याशित और शानदार था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की दिव्या को उनकी रेटिंग के अनुसार टूर्नामेंट में अंतिम वरीयता दी गयी थी और इस टूर्नामेंट को  2216 रैपिड रेटिंग के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी उन्होने 2398 लाइव रेटिंग के साथ टूर्नामेंट का अंत किया ,मौजूदा विश्व चैम्पियन की मौजूदगी में खिताब हासिल करना , भारत की दोनों शीर्ष खिलाड़ियों हरिका द्रोणावल्ली और कोनेरु हम्पी को हराकर यह उपलब्धि और भी खास बन जाती है । जू वेंजून दूसरे और रूस की पोलिना शुवालोवा तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख , Photo IA Vivek Sohani

दिव्या देशमुख नें जीता टाटा स्टील रैपिड महिला शतरंज का खिताब 

कोलकाता ,टाटा स्टील रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज का तीसरा संसकरण कोलकाता के भाषा भवन में इस समय खेला जा रहा  है और आज इसका रैपिड टूर्नामेंट वर्तमान एशियन चैम्पियन दिव्या देशमुख के विजेता बनने के साथ सम्पन्न हो गया । पहले दिन के खेल के बाद ही बढ़त हासिल करने वाली भारत की दिव्या देशमुख नें आखिरी राउंड तक अपनी बढ़त को कायम रखा और खिताब हासिल किया ।

वैशाली आर के अंतिम समय मे टूर्नामेंट में हटने के चलते अंतिम समय में टूर्नामेंट में शामिल हुई दिव्या नें अपने चयन को सही साबित करते हुए

अंतिम राउंड में भारत की सबसे महान महिला खिलाड़ी पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को पराजित करते हुए ख़िताबी जीत दर्ज की ।

9 राउंड के बाद दिव्या 7 अंक बनाकर पहले स्थान पर रही

जबकि 6.5 अंक बनाकर वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें दूसरा स्थान हासिल किया

जबकि रूस की पोलिना शुवालोवा 5.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही । अन्य खिलाड़ियों में भारत की हरिका द्रोणावल्ली 4.5 अंक ,वन्तिका अग्रवाल और कोनेरु हम्पी और उक्रेन की एना उसेनीना 4 अंक,भारत की सविता श्री और यूएसए की इरिना कृष 3.5 अंक और जॉर्जिया की नीनों बताश्विली 2.5 अंक बनाकर क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रही । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
110
WGMDivya, DeshmukhIND221670027,2564
26
GMJu, WenjunCHN25926,50026,0042
39
IMShuvalova, PolinaFID23585,50025,7531
41
GMDronavalli, HarikaIND24594,50018,7510
58
IMVantika, AgrawalIND230740215,0031
65
GMKoneru, HumpyIND247340115,5032
74
GMUshenina, AnnaUKR238440017,7510
83
WIMSavitha, Shri BIND22363,50112,2522
97
GMKrush, IrinaUSA24053,50015,0020
102
GMBatsiashvili, NinoGEO23642,50011,2520


देखे सभी मुक़ाबले 


Contact Us