NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

फागरनेस शतरंज :अर्जुन,निहाल,शशि,आर्यन सयुंक्त बढ़त पर

by Niklesh Jain - 15/04/2022

नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से 187 किलोमीटर उत्तर में बसे खूबसूरत नगर फागरनेस में चल रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में भारत के अर्जुन एरिगासी को टॉप सीड मिली है और फिलहाल वह अपनी रेटिंग में लगभग 3 अंको की बढ़त के साथ 3 जीत और 3 ड्रॉ खेलकर 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है हलङ्कि उनके ही साथ निहाल सरीन , कृष्णन शशिकिरण और आर्यन चोपड़ा भी इतने ही अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में चल रहे । यह प्रतियोगिता इसीलिए भी खास है क्यूंकी भारत के कई शीर्ष ग्रांड मास्टर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की लड़ाई भी लड़ रहे है । जून के आगामी रेटिंग लिस्ट में भारतीय टीम का चयन रेटिंग के आधार पर कर लिया जाएगा ऐसे में हर कोई टॉप 10 के अंदर जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ है । पढे यह लेख 



फागरनेस इंटरनेशनल शतरंज – अर्जुन एरिगासी समेत 4 भारतीय सयुंक्त बढ़त पर 

फागरनेस , नॉर्वे ( निकलेश  जैन ) फागरनेस इंटरनेशनल शतरंज 2022 में इस समय 71 ग्रांड मास्टर समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुक़ाबले देखने को मिल रहे है पर खासतौर पर भारत के शीर्ष 15 के कई खिलाड़ी अभी अपनी रेटिंग को बढ़ाकर आगामी शतरंज ओलंपियाड में अपनी जगह बनाने में लगे हुए है । प्रतियोगिता में अब तक छह राउंड खेले जा चुके है और फिलहाल टॉप सीड भारत के अर्जुन एरिगासी, निहाल सरीन, कृष्णन शशिकिरण और आर्यन चोपड़ा 4.5 अंक बनाकर 7 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

छठे राउंड में पहले बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी नें नॉर्वे के ओलसन उरकेडल से बाजी ड्रॉ खेली

जबकि पांचवें बोर्ड पर कृष्णन शशिकिरण नें नॉर्वे के फ़्रेडरिक कासेन को 

छठे बोर्ड पर निहाल सरीन नें कजाकिस्तान की अब्दुमालिक ज़्हंसाया को

तो सातवें बोर्ड पर आर्यन चोपड़ा नें नॉर्वे के अब्दुलरौफ एलहम को पराजित करते हुए सयुंक्त बढ़त में जगह बनाई

देखे निहाल की खास जीत का विडियो विश्लेषण 

वही आठवे बोर्ड पर एसपी सेथुरमन नें नॉर्वे के आन्द्रेस होबर को पराजित करते हुए 4 अंक बना लिए है ।

फिलहाल भारत के अर्जुन एरिगासी 2678 रेटिंग के साथ लगभग भारत की ए टीम के लिए जगह बना चुके है जबकि निहाल और शशिकिरण को आनंद के नहीं खेलने की स्थिति में मौका मिल सकता है और फिलहाल निहाल इस दौड़ में 2 अंको से आगे चल रहे है । 9 राउंड के इस  टूर्नामेंट का अंतिम राउंड 17 अप्रैल को खेला जाएगा । 

Round 7


 

 

देखे सभी मुक़ाबले 





Contact Us