कैंडीडेट R1: इयान और वांग की जीत जीत से शुरुआत
विश्व शतरंज के सबसे बड़े आयोजन मे से एक फीडे कैंडीडेट सभी अंदेशो को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार शुरू हो गया और पहले ही राउंड से अपने खेल से रोमांच को चरम पर लेकर गया । खासतौर रूस के नेपोमनियाची और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बीच खेला गया मुक़ाबला दर्शको के लिए "पैसा वसूल " मैच कहा जा सकता है । जबकि पहले राउंड मे एक देश के खिलाड़ियों को आपस मे खेलने का नियम है ऐसे मे चीन के हाउ वांग और डिंग लीरेन पर सबकी नजर थी पर डिंग हार जाएंगे यह नहीं सोचा था पर ऐसा हुआ और पहले दिन की यही सबसे बड़ी खबर रही । अंतिम समय मे शामिल हुए मेक्सिम लाग्रेव नें पूर्व विजेता फबियानों करूआना से तो रूस के युवा आलेक्सींकों किरिल नें अनुभवी हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बाजी ड्रॉ खेली । पढे यह लेख
फीडे कैंडीडेट शतरंज – चीन के हाउ वांग और रूस के नेपोमनियची नें जीत के साथ बनाई शुरुआती बढ़त
Photos - FIDE / Maria Emelianova and Lennart Ootes
एकातेरिनबुर्ग ,रूस में शुरू हुई फीडे कैंडीडेट शतरंज स्पर्धा के पहले ही राउंड में चार में से दो मैच के परिणाम सामने आए और दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे ।
सबसे पहले जीत दर्ज की चीन के वांग हाउ नें उन्होने हमवतन और खिताब के प्रबल दावेदार डिंग लीरेन को पराजित करते हुए शानदार शुरुआत की । आपको बता दे की कोरोना वायरस के बजह से जहां डिंग लीरेन को पिछले 20 दिन से कड़ी स्वास्थ्य निगरानी और इसोलेसन में रखा गया था जबकि जापान से आए हाउ वांग नें रूस पहुँचने पर लंबी स्वास्थ्य जांच पर बेहद अप्रसन्नता व्यक्त की थी ।
दोनों के बीच इंग्लिश ओपनिंग में हुआ ,मुक़ाबले में एंडगेम में गल्तियों के चलते सफ़ेद मोहरो से खेल रहे डिंग को 45 चल में हार का सामना करना पड़ा ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब की ओर से
दूसरी जीत दर्ज की मेजबान रूस के इयान नेपोमनियची नें जिन्होने खिताब के एक और दावेदार नीदरलैंड के अनीश गिरि को काले मोहरो से खेलते हुए शानदार वजीर के एंडगेम में मात दी ।
इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी बेहद आक्रामक खेलते नजर आए पर मध्य और अंत के खेल में नेपोमनियची नें बढ़त बना ली और 73 चालों में आखिरकार जीत दर्ज करने में सफल रहे ।
देखे नेपोमनियची की बेहद खास जीत का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
अन्य दो मुकाबलो में फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अमेरिका के फबियानों करूआना को ड्रॉ पर रोका
तो रूस के आलेक्सींकों किरिल ने हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेला । हालांकि एक समय ग्रीसचुक बढ़त बनाते नजर आ रहे थे पर अंततः मैच बराबरी पर छूटा
आपको बता दे की खिलाड़ियों को 30 चाल तक ड्रॉ खेलने की अनुमति नहीं है ।
पहले राउंड के बाद की स्थिति