chessbase india logo

गोवा इंटरनेशनल - अंकित गजवा का असाधारण प्रदर्शन

by Niklesh Jain - 18/10/2018

गोवा में चल रहे ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप में पिछले दो दिन  बड़े उलटफेर भरे रहे और  और टॉप सीड मार्टिन क्राव्टसिव को पहले अर्मेनिया के लेवान बाबूजियन और फिर भारत के अंकित गजवा के हाथो  पराजय से उनके गुजरात के बाद गोवा का खिताब जीतने की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गयी है । दरअसल पिछले तीनों राउंड एक प्रकार से भारत के अंकित गजवा के नाम रहे जब उन्होने क्रमशः तीन ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा ,मार्टिन क्राव्टसिव और जियौर रहमान को पराजित करते हुए बेहद ही आसधारण प्रदर्शन कर दिखाया और सीधे सयुंक्त बढ़त पर जा पहुंचे है । खैर राउंड 7 के बाद  ईरान के इदानी पौया ,उक्रेन के सिवुक विताली ,उक्रेन के वेलेरिय नोवेरोव और विटालिय ब्रेनदविसकी ,भारत के दीपन चक्रवर्ती,अर्मेनिया के लेवान बाबूजियन 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । । खैर गोवा इंटरनेशनल के वर्ग बी का समापन महाराष्ट्र के ओंकार जादव की जीत के साथ हुआ । ओंकार नें बेहतर टाईब्रेक एक आधार पर शानदार ट्रॉफी और 140000 रुपेय अपने नाम किए । दूसरे स्थान पर हिमाचल के विजय कुमार तो तीसरे स्थान पर आसाम के राहुल सिंग सोरम रहे । पढे यह लेख 

 

राउंड 5 पर एक नजर !

भारत के स्टेनी और अनुराग हारे , दीपन नें खेला ड्रॉ 

गोवा इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप में 5वे राउंड में भारत को अच्छी खबर नहीं मिली और शीर्ष में चल रहे जीए स्टेनी को ईरान के इदानी पौया से हार का सामना करना पड़ा 

तो अनुराग महामल को अर्मेनिया के सहकायन समवेल के हाथो हार का सामना करना पड़ा 

शीर्ष पर चल रहे तीसरे भारतीय दीपन चक्रवर्ती को बेलारूस के सेरगी कास्पारोव नें बराबरी पर रोक लिया ।

एक अन्य महत्वपूर्ण परिणाम में बांग्लादेश के जियौर रहमान को उक्रेन के सिवुक विताली से हार का सामना करना पड़ा राउंड 5 के बाद ईरान के इदानी पौया,अर्मेनिया के सहकायन समवेल और उक्रेन के सिवुक विताली अपने सभी पांचों मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए ।  

राउंड 5 दो बड़े उलटफेर का गवाह बना  जब गुजरात इंटरनेशनल के विजेता और टॉप सीड उक्रेन के टॉप सीड मार्टिन  क्राव्टसिव को अर्मेनिया के लेवोन बाबूजीयन नें पराजित कर सभी को चौंका दिया । 

भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर दी राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ शतरंज चैम्पियन आरआर लक्ष्मण नें जिन्होने बेहद अनुभवी उक्रेन के एडम तुखेव को पराजित कर दिया । एक और बड़े परिणाम में ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को हमवतन अंकित गजवा नें पराजित कर दिया । राउंड 5 के बाद भारतीय खिलाड़ियों में आरआर लक्ष्मण और दीपन चक्रवर्ती 4.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है तो स्टेनी जीए और अनुराग महामल के साथ 10 अन्य भारतीय खिलाड़ी 4 अंक लेकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 
महिला खिलाड़ियों में भारत की  स्वाति घाटे , मिशेल कैथरीना 3.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है । 

वर्ग बी के विजेता बने ओंकार कादव  

खैर गोवा इंटरनेशनल के वर्ग बी का समापन महाराष्ट्र के ओंकार जादव की जीत के साथ हुआ ।

ओंकार नें बेहतर टाईब्रेक एक आधार पर शानदार ट्रॉफी और 140000 रुपेय अपने नाम किए । दूसरे स्थान पर हिमाचल के विजय कुमार तो तीसरे स्थान पर आसाम के राहुल सिंग सोरम रहे ।

सुने क्या कहा ओंकार नें अपनी इस जीत के बाद - ससक्राइब करे चेसबेस इंडिया हिन्दी  चैनल  

दूसरे स्थान पर आने वाले विजय कुमार नें भी चेसबेस इंडिया से बातचीत की सुने क्या कहा उन्होने  ससक्राइब करे चेसबेस इंडिया हिन्दी  चैनल  

फ़ाइनल रैंकिंग वर्ग बी 

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
132Kadav OmkarIND1859MAH9,00,062,567,560,7582061,2
213Vijay KumarIND1915HP9,00,061,065,558,0092042,0
35Singh Soram RahulIND1945ASSM8,50,061,566,555,0082025,6
411Safarov DoniorUZB1920UZB8,50,057,062,052,7582015,0
58Srikanth K.IND1934AF8,00,062,567,552,007208,4
663Anwar N KIND1764KER8,00,060,065,551,7572053,0
749Katiyar PrashantIND1800UP8,00,060,065,049,7572050,2
837WFMPotluri SupreethawIND1851AP8,00,058,560,545,0084033,6
972Sahil DhawanIND1740HAR8,00,056,561,047,5082057,0
1010Nandan BuragohainIND1924ASSM8,00,051,055,043,50820-10,6
1112ShubhamIND1920DEL7,50,067,071,550,0072018,0
1224Rishabh NishadIND1874UP7,50,063,065,545,507205,6
1330Dhanush RagavU15IND1864TN7,50,060,064,546,2564022,8
1473Ranjith R.K.IND1736TN7,50,058,062,544,2572044,2
157Santoshkashyap HgIND1940KAR7,50,057,061,545,50620-10,8
1676Abdul Majeed N.S60IND1727KAR7,50,055,560,041,7572038,0
17117Ajith M.P.IND1647KAR7,50,054,058,040,7572059,4
1864Mansoor C MIND1764KER7,50,054,057,542,2572025,8
1936Akshay AnandIND1853PUN7,50,053,558,042,255202,4
2074Leeladhar KachrooIND1732HAR7,50,051,556,041,7572013,4

 

 

राउंड 6+7

गोवा इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप में 6 वे राउंड में  भारत के नवोदित खिलाड़ी अंकित गजवा नें अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते  उक्रेन के टॉप सीड मार्टिन  क्राव्टसिव को लगातार दूसरी हार का झटका दे दिया और इसके साथ ही अब मार्टिन खिताब की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गए है । अंकित के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेल रहे मार्टिन नें 425 रेटिंग कम के खिलाड़ी अंकित को दबाव में लाने के लिए बेहद कम खेले जाने ट्रांपोंवेसकी ओपनिंग खेली पर उनका यह दांव तब उल्टा पड़ गया जब अंकित नें उनके कमजोर पड़ते राजा पर आक्रमण कर दिया । और मात्र 22 चालों में मार्टिन को खेल से हटना पड़ा और पिछले राउंड में ग्रांडमास्टर हिमांशु शर्मा को पराजित करने वाले अंकित नें अपने खेल जीवन की लगातार दूसरी बड़ी जीत हासिल की ।

राउंड 7 में अंकित गजवा नें बांग्लादेश के दिग्गज ग्रांड मास्टर जियौर रहमान को पराजित कर ना सिर्फ ग्रांडमास्टर के उपर अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की बल्कि वह सीधे सयुंक्त बढ़त पर भी जा पहुंचे है | Photo: Amruta Mokal
सुने अंकित गजवा के साथ इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह की यह बातचीत 

मार्टिन vs अंकित गजवा :

अंकित गजवा  vs हिमांशु शर्मा :

 

जियौर रहमान  vs अंकित गजवा :

यहाँ यहाँ आप काले मोहरो से सबसे बेहतर चाल खोजेंगे ?

मध्य प्रदेश के उभरते खिलाड़ी अनुज श्रीवात्रि नें बताया की कैसे वह किंग्स इंडियन में ग्रांड मास्टर को भी मात दे सकते है | Photo: Sagar Shah

अगर आप भी अनुज की तरह किंग्स इंडियन खेलना चाहे तो क्लिक करे  King's Indian Warfare by Ilya Smirin from the ChessBase India Shop.

 

Rank after round 7

Rk.SNo NamesexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
15GMIdani PouyaIRI2588IRI6,00,031,536,030,005109,3
215GMNeverov ValeriyUKR2488UKR6,00,030,034,529,2551014,6
311GMDeepan Chakkravarthy J.IND2540RLYS6,00,029,533,527,755106,0
410GMSivuk VitalyUKR2545UKR6,00,029,533,027,0051010,1
518GMBabujian LevonARM2456ARM6,00,029,032,027,5051015,0
68GMBernadskiy VitaliyUKR2547UKR6,00,027,531,025,755107,8
775FMGajwa AnkitIND2224MP6,00,026,029,025,5052038,8
819GMKasparov SergeyBLR2453BLR5,50,030,032,523,5051011,5
92GMAmonatov FarrukhTJK2615TJK5,50,029,033,025,25510-1,8
104GMPopov IvanRUS2611RUS5,50,028,032,023,75510-3,6
1127IMDas SayantanIND2425WB5,50,027,030,022,255104,1
1254Raahul V SIND2294TN5,50,027,029,523,0042024,0
1326IMBakunts RafaelARM2427ARM5,50,026,029,021,755102,6
1432IMGusain HimalIND2384RLYS5,50,025,528,521,2551010,5
1540Anuj ShrivatriIND2345MP5,50,025,528,520,7552018,0

 

Complete list of rankings

 

कैमरामैन लगभग पूरे समय खड़े रहकर कुछ इसी तरह आप तक विडियो पहुंचाते है . | Photo: Amruta Mokal

जरूर देखे सीधा प्रसारण और हमें बताए की कैसा लगा यह आपको