वेलामल नेक्सस ने गुकेश का सम्मान किया: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास गाड़ी उपहार में दी
भारत के डी गुकेश 24 नवंबर से चीन के मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेंन के विश्व खिताब को चुनौती देने के लिए सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले सब्स कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे और यदि गुकेश यह खिताब जीतते है तो वह इतिहास के सबसे कम उम्र के विश्व चैम्पियन होंगे । खैर इस समय पूरे विश्व से गुकेश को शुभकामनाए मिल रही है और इसी कड़ी में गुकेश के स्कूल चेन्नई के वेल्लामाल विद्यालयम नें उन्हे शुभकामना एक अलग अंदाज से देने का निर्णय किया . कुछ दिन पहले ही साल के हुए गुकेश को उनके स्कूल नें मर्सिडीज-बेंज ई क्लास कार भेट स्वरूप दी है । पढे यह लेख , Photo : Vimi Events
गुकेश, जो अभी-अभी 18 साल के हुए हैं और गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं, ने वेलामल के इस अद्वितीय तोहफे के प्रति अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने चैसबेस इंडिया से बात करते हुए कहा, "यह मेरी पहली गाड़ी है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। वेलामल ने मेरे शुरुआती दिनों से ही मेरी यात्रा का समर्थन किया है। वास्तव में, यहीं से मेरी शतरंज यात्रा की शुरुआत हुई थी। मैं उनके समर्थन और इस अद्भुत उपहार के लिए बहुत आभारी हूं।"
गुकेश को देखने आए बच्चोमें उत्साह देखते ही बन रहा था
इसके अलावा, गुकेश ने वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के लिए 10 लाख रुपये दान करके एक बेहद संवेदनशील और सराहनीय कदम उठाया था ।
वाकई चेन्नई अगर शतरंज की राजधानी कहलाती है तो यह सही ही है
गुकेश 16 अगस्त 2024 को USA के लिए रवाना होंगे, जहां वे सिंकफील्ड कप में भाग लेंगे। इसके बाद वे शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेंगे और फिर नवंबर 2024 में सिंगापुर में डिंग लिरेन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में चुनौती पेश करेंगे।