chessbase india logo

शतरंज का एक खास प्रेमी :अलविदा हामिद !

by Niklesh Jain - 07/11/2023

हामिद से मेरी मुलाक़ात करीब 12 से 13 साल पहले 2010 के आस पास एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान हुई थी , हामिद पेशे से एक कलाकार था , घर के सोफ़े बनाने से लेकर पर्दे बनाने का उसका हुनर लाजबाब था पर शतरंज के बोर्ड पर वह एक उम्दा खिलाड़ी था , शतरंज के लिए हामिद कभी भी कंही भी आने को तैयार होता था । मध्य प्रदेश की चैस सिटी के नाम से पहचान रखने वाले कटनी में 2010 से लेकर 2019 के दौरान शतरंज के हर टूर्नामेंट ,हर आयोजन में हामिद की भूमिका बेहद खास होती थी , टूर्नामेंट हाल के लिए सभी टेबल से लेकर , शतरंज बोर्ड ,घड़ी , स्कोर शीट हर बात का इंतजाम हामिद के जिम्मे ही होता था , स्वभाव से शांत , बेहद ईमानदार और गज़ब के मेहनती हामिद नें इस दौरान कटनी से निकलने वाले हर खिलाड़ी की सफलता में भूमिका निभाई । आज हामिद का कैंसर के रोग के चलते सिर्फ 37 साल की उम्र में दुःखद निधन हो गया । अलविदा हामिद , शतरंज  के लिए आपका योगदान हमेशा याद रहेगा । 

हामिद खान (1986-2023)

मध्य प्रदेश के कटनी से शतरंज को बेहद प्यार करने वाला एक शानदार इंसान हामिद  खान आज से दुनिया से रुखसत हो गया , इंटरनेशनल फीडे रेटेड खिलाड़ी हमीदुल खान का आज कटनी में निधन हो गया । हामिद नें पिछले एक दशक से भी अधिक समय में शतरंज को आगे बढ़ाने के लिए खुद सहयोग किया वह पिछले एक साल से आंतों के कैंसर से जूझ रहे थे । 

हामिद कटनी जिला शतरंज के खास सदस्य रहे और कई बार वह सहसचिव की भूमिका में रहे 

किसी भी टूर्नामेंट में अर्बिटर से लेकर पुरुस्कार वितरण तक हमेशा हामिद मुस्तैद होते थे 

सायना इंटरनेशनल 2016-2017 में हामिद नें आर्बिटर की भूमिका का निर्वहन किया था 

तो एक खिलाड़ी के तौर पर कई मौको पर 2000 रेटेड खिलाड़ियों को मात देना उन्हे आता था 

कटनी में चेसबेस इंडिया सेंटर में हमीद की भूमिका सह कोच की होती थी 

रविवार को होने वाले ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में हामिद एक खिलाड़ी के तौर पर जरूर भाग लेते थे 

हामिद नें कटनी से निकले कई अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में खास भूमिका निभाई , इसी दशक के दौरान कटनी से इंटरनेशनल मास्टर अनुज श्रीवात्री , प्रखर बजाज और  गौरव निगम जैसे कई खिलाड़ी निकले है 

लोकल टूर्नामेंट में हामिद के नाम एक पुरुस्कार खिलाड़ी के तौर पर जरूर होता था 

हामिद अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए है , उनकी माँ , पत्नी ,बेटियाँ और भाई के प्रति चेसबेस इंडिया और कटनी के सभी शतरंज प्रेमी अपनी संवेदना व्यक्त करते है और ईश्वर से उन्हे इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते है । आप हमेशा याद आओगे हामिद .....

 


Contact Us