chessbase india logo

आईआईएफ़एल ओपन - टॉप सीड जरा बच के चलो !

by Niklesh Jain - 01/01/2018

अखिल भारतीय शतरंज संघ और एक बाय आईआईएफ़एल आईएम संस्था के सयुंक्त आयोजन से चल रहे आईआईएफ़एल तीसरे मुंबई इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में पहले दो दिन पहले टेबल पर कोई भी बड़ा खिलाड़ी अपनी वरीयता कायम नहीं रख पाया पहले अभिजीत गुप्ता को मजबूरन ड्रॉ खेलना पड़ा तो दूसरे राउंड में अमेरिका के तिमूर गरेव को ईरान के कंदील अधम के हाथो अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । पहले दो राउंड पर खास पेयरिंग की गयी ताकि खिलाड़ियों को नार्म के बेहतर मौके मिले । खैर बात करे आयोजन की तो  प्रतियोगिता में  खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय इंतजाम किए गए है और यह पहला मौका की लगभग सभी बोर्ड का सीधा प्रसारण किया जा रहा है । पढे यह लेख । 

मुंबई ,महाराष्ट्र , ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट सीरीज के दूसरे पड़ाव तृतीय आईआईएफ़एल मुंबई ग्रांड मास्टर शतरंज में जोरदार मुक़ाबले देखने को मिल रहे है । 23 देशो के करीब 315 खिलाड़ी यहाँ प्रतिभागिता कर रहे है और भारत के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन और कॉमनवैल्थ चैम्पियन अभिजीत गुप्ता को शीर्ष वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी ।अखिल भारतीय शतरंज संघ और एकबाइ आईआईएफ़एल आईएम  संस्था के प्रयासो से प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय इंतजाम किए गए है और यह पहला मौका की लगभग सभी बोर्ड का सीधा प्रसारण किया जा रहा है 
बात करते है की पहले दो राउंड के मैच की तो पहले ही राउंड में टॉप सीड ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता को एलआईसी की किरण मनीषा मोहंती नें बराबरी पर रोक लिया और एक समय तो वह मैच जीतने की स्थिति में नजर आने लगी थी खैर उन्होने दूसरे मैच में भारत के ही अतुल दहाले को पराजित करते हुए वापसी कर ली थी ।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े और ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर पर तो नजर रहेगी ही , नन्हें सितारे अदित्य मित्तल ,दिव्या देशमुख और डी गुकेश पर भी सबकी नजरे रहेंगी !

बात करते है की पहले दो राउंड के मैच की तो पहले ही राउंड में टॉप सीड ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता को एलआईसी की किरण मनीषा मोहंती नें बराबरी पर रोक लिया |
और एक समय तो वह मैच जीतने की स्थिति में नजर आने लगी थी Photo: Niklesh Jain

अभिजीत नें यहाँ पर Nf4 खेलते हुए खेल को आगे बढ़ाया और ऐसा लगा की सब कुछ उनके नियंत्रण में है पर यहाँ मनीषा नें Ba6 चलते हुए सभी को चौंका दिया ?
आईएम  विशाल सरीन नें बताया की  क्या Bxa6एक सही चाल थी ?

शानदार खेल के दम पर किरण मनीषा मोहंती टॉप सीड  अभिजीत गुप्ता को  हराने के करीब पहुँच गयी थी | Photo: Amruta Mokal

 

इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन नें मैच के बारे में  अपने विचार सामने रखे  

यह पहला मौका है जब चेसबेस इंडिया की टीम नें किसी प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण शुरू किया है : | Photo: Niklesh Jain
अभिजीत नें बताया की वह किरण के मैच मे क्या सोच रहे थे 

 

अभिजीत नें अपने दूसरे मैच जो की अतुल दहाले के साथ था उसके बारे में बात की 

अतुल दहाले नें पहले राउंड में टर्की ग्रांड मास्टर सुआत अटालिक के साथ शानदार मैच खेला ,ड्रॉ रहे इस मैच में अतुल जीत के करीब थे 

a

 अतुल और अटालिक नें मैच के बाद अपने खेल का विश्लेषण किया 

हमेशा सभी को अपने खेल के अलावा अपने नए अंदाज से सभी को रोमांचित करने वाले तिमूर के लिए दूसरा राउंड मुश्किले लेकर आया  | Photo: Niklesh Jain

दूसरे बड़े खिलाड़ी विश्व रिकार्ड धारी अमेरिका के तिमूर गारेएव नें पहले राउंड में भारत के वेदान्त गोस्वामी पर एक आसान जीत से शुरुआत की पर दूसरे ही राउंड में उन्हे मिश्र  के खिलाड़ी कंदील अधम के हाथो चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा । 

 

रजनीकान्त ऑफ चेस का खिताब अपने पास रखने वाले दीपन फिलहाल 2.0/2 बना कर खेल रहे है | Photo: Niklesh Jain

आईआईएफ़एल के लिए ही काम करने वाले आईएम आदित्य उदेशी को पहले राउंड में तरिनी गोयल के हाथो हार का सामना करना पड़ा    | Photo: Amruta Mokal

परहम मघसूदलू ईरान के खिलाड़ी है और उन्हे इस प्रतियोगिता के खिताब के कड़े दावेदार माना जा रहा है ,वह भारत में पहली बार खेल रहे है और उन पर सबकी नजरे होंगी \| Photo: Niklesh Jain

दिव्याङ्ग विश्व विजेता शशिकांत कुतवाल  1.5/2 पर खेल रहे है | Photo: Amruta Mokal

बार बार हाँ बोलो यार हाँ अपनी जीत हो उनकी हार हाँ !! | Photo: Amruta Mokal

2014 के बाद खेल में लौटे ग्रांड मास्टर दिव्येंदु बरुआ 1.5/2 पर खेल रहे है | Photo: Amruta Mokal

दिव्येंदु की जीवन साथी सहेली धर भी बहुत डीनो बाद खेल में लौटी है और उनका बेटा दिशान भी भाग ले रहा है . | Photo: Amruta Mokal

कृति पटेल नें खुद से  300 अंक अधिक के खिलाड़ी जो पराजित किया सुने कैसा था उनका मैच | Photo: Amruta Mokal

दिव्या देशमुख नें पहले राउंड में भोपाल ओपन के विजेता डुक हुआ को बराबरी पर रोक लिया 
सौरभ आनंद नें अपने खेल के बारे में बात की जब उन्होने हंगरी के ग्रांड मास्टर चेबे अटिला को पराजित किया 
देखे आखिर क्या हुआ राउंड 1 में 

अदित्य मित्तल नें एक शानदार खेल खेला ग्रांड मास्टर श्याम सुंदर के खिलाफ | Photo: Niklesh Jain

राउंड 2 के शुरू होने के पहले इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह नें विश्व नाथन आनंद जी का  चेसबेस इंडिया को दिया इंटरव्यू सुनाया 

सुने क्या कहा विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जी नें अपनी जीत के बारे में 

 

चेसबेस इंडिया रेडियो शो में अभिजीत गुप्ता नें हमसे बातचीत की 

 

Results of round one

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
178WGMKiran Manisha MohantyIND21590½ - ½0GMGupta AbhijeetIND26101
22GMGareyev TimurUSA260601 - 00Goswami VedantIND215780
381Manush ShahIND214800 - 10GMRozum IvanRUS25953
44GMTukhaev AdamUKR257501 - 00Balasubramaniam HIND214782
583Bharat Kumar Reddy PoluriIND214100 - 10GMDavid AlbertoITA25715
66GMMaghsoodloo ParhamIRI257001 - 00WFMJishitha DIND214084
785Dahale AtulIND21400½ - ½0GMAtalik SuatTUR25457
88GMTran Tuan MinhVIE25440½ - ½0CMRohith Krishna SIND213986
987Dixit NikhilIND21320½ - ½0GMSwapnil S. DhopadeIND25339
1010GMShyam Sundar M.IND252701 - 00CMMendonca Leon LukeIND213088

Results of round two

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
145IMKandil AdhamEGY231211 - 01GMGareyev TimurUSA26062
23GMRozum IvanRUS259511 - 01Navalgund NiranjanIND231246
347IMRathnakaran K.IND230710 - 11GMTukhaev AdamUKR25754
45GMDavid AlbertoITA257111 - 01Koustav ChatterjeeIND228852
549FMShailesh DravidIND230610 - 11GMMaghsoodloo ParhamIRI25706
651CMAditya MittalIND22881½ - ½1GMShyam Sundar M.IND252710
753IMDeshmukh AnupIND22831½ - ½1IMKarthikeyan P.IND249712
855WGMSwati GhateIND227710 - 11IMYeoh Li TianMAS248014
915GMDeepan Chakkravarthy J.IND247311 - 01Pranav VIND226356
1057Singh S. VikramjitIND225610 - 11GMHorvath AdamHUN247316

Pairings of round three:

Round 3 on 2018/01/01 at 04.00 PM

Bo.No. NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtg No.
1158
Om KharolaIND188422GMRozum IvanRUS2595
3
24
GMTukhaev AdamUKR257522Sarvesh Kumar AIND1877
159
3162
Randil LakshithaSRI186022GMDavid AlbertoITA2571
5
46
GMMaghsoodloo ParhamIRI257022Jayachandra Srinivas VellankiIND1834
168
514
IMYeoh Li TianMAS248022WFMBommini Mounika AkshayaIND1829
169
6174
Ghelani DhairyaIND180922GMDeepan Chakkravarthy J.IND2473
15
716
GMHorvath AdamHUN247322Mahitosh DeyIND1820
173
8176
Rohit SIND180822GMDeviatkin AndreiRUS2471
17
9178
Dave SnehIND180522IMHarsha BharathakotiIND2451
19
1022
IMNitin S.IND244122Kanishk S KIND1808
175

चेसबेस इंडिया की ओर से आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाए ! | Photo: Amruta Mokal