chessbase india logo

कार्लसन ही बने जनरेशन कप के सरताज ,अर्जुन रहे उपविजेता

by Niklesh Jain - 26/09/2022

जूलियस बेर जनरेशन कप का खिताब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया और भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । जहां एक और कार्लसन युवा अर्जुन के सामने शानदार शतरंज खेलते हुए अपराजेय नजर आए तो वहीं दूसरी और अर्जुन के लिए यह टूर्नामेंट कई बड़ी जीत और अंत में बड़ी सीख देकर गया । यह पहला मौका था जब अर्जुन के सामने किसी टूर्नामेंट का फाइनल मुक़ाबला विश्व चैम्पियन से हुआ और ऐसे में इस 18 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह हार एक बड़ा अनुभव देने वाली रही होगी । फाइनल के दूसरे दिन कार्लसन ने अर्जुन को लगातार 2 मैच में पराजित करते हुए खिताब जीत लिया । पढे यह लेख 

विश्व चैम्पियन कार्लसन ही बने जनरेशन कप शतरंज चैम्पियन ,अर्जुन रहे उपविजेता

चैम्पियन चैस टूर के सातवे पड़ाव जूलियस बेर जनरेशन कप शतरंज में भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को फाइनल में लगातार दोनों दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा और खिताब मेगनस नें अपने नाम कर लिया और अर्जुन को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । 18 वर्षीय भारत के उभरते ग्रांड मास्टर अर्जुन को पहले दिन एकतरफा अंदाज मे कार्लसन से 2.5-0.5 से हार का सामना करना पड़ा और दूसरे दिन अर्जुन को वापसी के लिए 2.5 अंको की जरूरत थी पर कार्लसन नें जीत के लिए जरूरी 2 अंक पहले शुरुआती दोनों मैच जीतकर ही हासिल कर लिए ।

भले ही अर्जुन फाइनल हार गए पर इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में कई बड़े नामी खिलाड़ियों को धराशायी कर अपनी क्षमता का परिचय दिया । अर्जुन ने इस दौरान वेसली इवांचुक , लेवान अरोनियन , ले कुयांग लिम और डेविड नवारा जैसे शीर्ष ग्रांड मास्टरों को मात देकर सबको प्रभावित किया ।

जोरदार लय में नजर आए कार्लसन नें बेस्ट ऑफ 2 फाइनल के पहले दिन अर्जुन को 2.5-0.5 से मात देते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी और दूसरे दिन जीत के लिए जरूरी 2 अंक कार्लसन नें पहले दो मुकाबलों मे ही हासिल करते हुए खिताब जीत लिए । दूसरे दिन सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें पहले मुक़ाबले में पिर्क ओपनिंग में वापसी की कोशिश की पर कार्लसन ने शानदार एंडगेम में उन्हे 43 चालों में पराजित कर दिया दूसरे मुक़ाबले में अर्जुन के पास जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं था पर कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से मोर्डन बेनोनी के खिलाफ कोई मौका ना देते हुए 52 चालों में बाजी अपने नाम कर ली और खिताब भी जीत लिया ।


फाइनल मुक़ाबले का लाइव विश्लेषण 



Contact Us