NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

भाग ले खेलो चैस इंडिया मास्टर्स और चैलेंजर टूर्नामेंट में

by Niklesh Jain - 08/03/2025

अगर आप शतरंज में अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग पाना चाहते है या आप अपनी रेटिंग को बढ़ाना चाहते है तो आपका स्वागत है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ! जी हाँ आगामी 5 और 6 अप्रैल शनिवार और रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल कोलार में स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में होने जा रहा है दो दिवसीय खेलो चैस इंडिया उत्सव जिसमें आयोजित होगा एक फीडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जिसमें कोई भी भाग ले सकता है तो साथ ही होगा एक मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट जिसमें प्रदेश और देश के कई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे । सबसे पहले बात करते है ओपन फीडे रेटिंग स्पर्धा की जिसमें कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है , इसकी कुल पुरुस्कार राशि 1 लाख रुपेय होगी तो प्रवेश शुल्क 500 रुपेय रखा गया है । मास्टर्स में हम 10 आमंत्रित खिलाड़ियों को प्रवेश देने जा रहे है जिनके खेल का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर होगा । पढे यह लेख और फीडे रैपिड रेटिंग हासिल करने का मौका हाथ से जाने ना दे !



खेलो चैस इंडिया चैलेंजर फीडे रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 5-6 अप्रैल को 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर से तैयार है एक और फीडे रेटिंग स्पर्धा के लिए जहां पर आपके पास मौका होगा खेलना का एक विश्व स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट 

भोपाल के कोलार रोड स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा 

आयोजन स्थल 

प्रतियोगिता में करीब 127 पुरुष्कार दिये जाएँगे 

कुल एक लाख रुपेय की पुरुष्कार राशि का वितरण कुछ इस तरह से होगा 

आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए एक खास पुरूस्कार ट्रोफियों के तौर पर दिये जाएँगे 

पहला राउंड शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा जबकि पहले दिन पाँचवाँ राउंड 5 बजे खेला जाएगा , दूसरे दिन रविवार सुबह 9 बजे से राउंड शुरू होकर शाम 4.30 समापन होगा 

कुल 9 राउंड का यह टूर्नामेंट होगा और हर खेल 25+10 सेकंड के आधार पर खेला जाएगा । अगर आप नए खिलाड़ी है तो याद रखे की आपका रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के लिए मान्य होना चाहिए । नवीन खिलाड़ी रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे 

अन्य जानकारी 

भाग लेने के लिए  प्रवेश शुल्क 500 रुपेय का भुगतान करने के बाद रजिस्टर करने के लिए आवेदन फॉर्म भरे 

हमारे प्रमुख सहयोगी !

फीडे रैपिड रेटिंग के साथ साथ ही एक खास टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा और यह होगा प्रथम खेलो चैस इंडिया मास्टर्स शतरंज जिसमें कुछ बड़े सितारे खेलते हुए नजर आयंगे , फिलहाल प्रथम पाँच स्थान आमंत्रित खिलाड़ियों के द्वारा भरे जा चुके है जबकि पाँच स्थान के लिए आप chesbaseindiahindi@gmail.com पर ईमेल भेज कर आवेदन कर सकते है । 

गोवा इंटरनेशनल के विजेता और ग्रांड मास्टर बनने के बेहद करीब आयुष शर्मा मास्टर्स के शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगे 

इंटरनेशनल मास्टर और देश के जाने माने शतरंज प्रशिक्षक अनूप देशमुख भी मास्टर्स मे खेलते नजर आएंगे 

कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला भी मास्टर्स का हिस्सा होंगी 

अंडर 12 के नेशनल चैम्पियन कैंडिडैट मास्टर माधवेन्द्र प्रताप शर्मा भी आकर्षण का केंद्र होंगे 

भोपाल के अश्विन डेनियल भी मास्टर्स का हिस्सा होंगे 

तो अगर आपकी किसी भी फॉर्मेट में रेटिंग 2100 से अधिक है तो  आप chesbaseindiahindi@gmail.com पर ईमेल भेज कर आवेदन कर सकते है । 

 




Contact Us