chessbase india logo

भोपाल में होंगे 3 खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट और 1 ट्रेनिंग कैंप

by Niklesh Jain - 11/05/2023

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मई माह से एक बार फिर चैसबेस इंडिया के द्वारा लगातार चार शतरंज आयोजन किए जाएँगे । सबसे पहले खेलो चैस इंडिया की अपनी मुहिम के अंतर्गत 28 मई रविवार को " यूथ कप" का आयोजन किया जाएगा ,यूथ कप में अंडर 12 तक के खिलाड़ियों को प्रवेश की पात्रता होगी , इसके बाद 11 जून को द्वितीय खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन होगा तो 18 जून को तृतीय खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा , ब्लिट्ज और रैपिड टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए ओपन होगा । इसके अलावा चैसबेस इडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 13 जून से 17 जून के दौरान किया जाएगा जिसमें एक बार फिर देश के 12 खिलाड़ियों को करीब 40 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा । और जानकारी के लिए पढे यह लेख 

भोपाल में फिर होगा शतरंज का उत्सव - खेलो चैस इंडिया के तीन टूर्नामेंट होंगे आयोजित 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले छह माह में चेसबेस इंडिया लगातार शतरंज को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यरत है इसी कड़ी में अब खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट के आयोजन में मई माह से हम और तेजी लाने जा रहे है । इससे पहले हमने एक खेलो चैस इंडिया सेमिनार और दो रैपिड और एक ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन सफलतापूर्वक किया है । 

तो आइए आपको बताते है की किस टूर्नामेंट से हम इसकी शुरुआत करने जा रहे है । 

सबसे पहले 28 मई को अंडर 12 के बच्चो के लिए यूथ कप का आयोजन किया जाएगा ।

इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार चैसबेस इंडिया अकादमी भोपाल में किया जाएगा , प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 27 मई दोपहर 12 बजे तक है 

इसके बाद 11 जून रविवार को खेलो चैस इंडिया के द्वितीय ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा । 

इस टूर्नामेंट के आयोजन भोपाल के दनिश कुंज स्थित होटल बोन्साई में किया जाएगा , ध्यान रहे इस प्रतियोगिता में सिर्फ 32 खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाएगा 

इसके बाद चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 12 जून से शुरू होगा । इससे पहले सम्पन्न हुए पहले कैंप के बारे में जानने के लिए यह लेख पढे 

कार्यक्रम :- कैंप मे पाँच दिन प्रशिक्षण और एक दिन टूर्नामेंट के लिए रखे गए है

कैंप मे हर दिन करीब 8 घंटे ट्रेनिंग चलेगी ,इस दौरान निकलेश और एंजेला बारी बारी से सबंधित विषय पर बारीकी से काम करेंगे 

सभी पांचों दिन का कार्यक्रम 

शाम के समय का कार्यक्रम

कैंप के अंतिम दिन खेलो चैस इंडिया रैपिड टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा 

प्रतियोगिता में कुल 17500 रुपेय के पुरुष्कार रखे गए है । इसके अलावा ट्रॉफी और मेडल मिलाकर कुल 38 पुरुष्कार होंगे । 

प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 350 रुपेय है और भाग लेने की अंतिम तिथि 17 जून रात 9 बजे तक है और इसके बाद राउंड 1 की पेयरिंग रात 10 बजे कर दी जाएगी 

नियम और संपर्क सूत्र 

तो आप भी बनिए भाग खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का 

पहले दो खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट के विजेता 

 

 



Contact Us