chessbase india logo

लेक सिटी इंटरनेशनल - गौरव नें दिया लक्ष्मण को झटका

by Nitesh srivastava - 14/09/2019

राजस्थान की खुबसूरत प्रमुख पर्यटन और झीलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर इस समय राजस्थान शतरंज के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रही ग्रांडमास्टर ओपेन शतरंज टूर्नामेण्ट का गवाह बन रहा है। झीलों की इस नगरी में अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और चेस इन लेकसिटी के आयोजन में पहली लेकसिटी इंटरनेशनल ओपेन ग्रांडमास्टर चेस टूर्नामेण्ट का आयोजन यहां के शानदार ऑरबीट रिर्सोट में किया जा रहा है। तीन वर्गों ओपेन, ब्लीट्ज और रैपिड में होने वाली इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये रखी गई है। प्रतियोगिता के अब तक तीन चक्रों की समाप्ति के बाद सभी वरिय खिलाड़ियों ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

फोटो -एफ़ए सुनील सोनी 

पर्यटन स्थली उदयपुर में 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक होने वाली यह प्रतियोगिता 10 राउण्ड में खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में भारत सहित आर्मेनिया, बांग्लादेश, चिली, इजिप्ट, ईरान, नेपाल, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, स्लोवाकिया, अमेरिका, मालदीव सहित कुल 11 देशों के 223 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें 13 ग्रांडमास्टर और 09 इंटरनेशनल मास्टर सहित कुल 30 टाइटल होल्डर खिलाड़ी शामिल है।

प्रतियोगिता के टॉप सीटेड रुस के ग्रांडमास्टर इंवान सोजूम (2596) है।

वहीं भारतीय दल का प्रतिनिधित्व ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती कर रहे है।

राउण्ड-1 तीन युवा भारतीयों ने तीन आईएम को चौकाया

प्रतियोगिता में पहले राउण्ड में सभी बड़े वरियता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने मैच आसानी से जीत लिये। वहीं उलटफेर भी देखने को मिले जब बोर्ड नंबर 14 पर काले मोहरों से खलते हुए भारत के गौरत कटारिया (1625) अपने से कही ज्यादा अनुभवी और 700 रेटिंग अधिक के खिलाड़ी रुस के आईएम डेनिस एरास्चनकोव (2390) को कैरो कन डिफेंस के एक्सचेंज वैरिएशन से 55 चालों में मैच को ड्रा कराकर हैरत में डाल दिया। बोर्ड नंबर 23 पर 13 वर्षीय भारत के प्रदीप मंडर (1578) ने बांग्लादेश के आईएम अबु सुफियान शकील (2255) को ड्रा पर रोक चौका दिया। बोर्ड नबंर 29 पर सफेद मोहरों से खेलते हुए शाहिल दादवानी (1543) ने इजिप्ट के आईएम सोभ आमरो को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

वहीं दूसरे राउण्ड में भी वरियता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने अनुभव का लाभ उठाया और पूरे अंक प्राप्त किए। बोर्ड नंबर 18 पर खेल रहे आईएम सिद्धांत महापात्रा (2357) को उस समय तेज झटका लगा जब काले मोहरों से खेलते हुए 13 वर्षीय गर्व गौड़ (1801) ने अपने मोहरों को सही तालमेल और सही दिशा में रखते हुए 61 चालों में मैच को ड्रा करा लिया। दोनों के बीच रेटी ओपनिंग से शानदार मैच खेला गया।

कुमार गौरव ने आर आर लक्ष्मण को दिन में दिखाये तारे

टूर्नामेण्ट के तीसरे राउण्ड में बिहार के कुमार गौरव(2096) ने प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। बोर्ड नंबर सात पर सफेद मोहरों से खेलते हुए उन्होंने अनुभवी ग्रांडमास्टर आर-आर लक्ष्मण (2437) को मात्र 31 चालों में धराशासी कर दिन में ही तारे दिखा दिए। गौरव ने मैच की ओपनिंग किंग पाउन से की लेकिन लक्ष्मण ने उन्हें कम आंकते हुए क्वीन साइड के घोड़े के सामने के प्यादे को एक कदम चल कर की। गौरव ने अपने धैर्य का परिचय देते हुए अपने मोहरों को सेंटर में रखते हुए सधी हुई चालें चली। और लक्ष्मण को 18वीं चाल तक किलेबंदी करने का मौका तक नहीं दिया। और उनके राजा को 26वीं चाल तक बोर्ड के सेंटर में लाकर खड़ा कर दिया। अपने शानदार खेल से मात्र 31 चालों में मैच को अपनी झोली में डाल लिया।

अभी अभी पर्ल सिटी शतरंज टूर्नामेंट के विजेता बनाकर शानदार कार अपने नाम करने वाले आरआर लक्ष्मण को अब उदयपुर में वापसी के लिए ज़ोर लगाना होगा 

तीसरे च्रक की समाप्ति के बाद स्लोवाकिया के ग्रांडमास्टर मणिक मुकुलस के साथ संयुक्त रूप से 15 खिलाड़ी तीन अंक अर्जित कर पहले स्थान पर बने हुए है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी श्री विकास भाले, सम्भागीय आयुक्त व प्रबन्ध संचालक आर.एस.एम.एम. पहली चाल चलकर उदघाटन करते हुए 

शानदार टूर्नामेंट हाल में प्रतियोगिता के स्वरूप के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय इंतजाम किए गए है 

ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े 2.5 अंको पर है उन्हे तीसरे राउंड प्रणव शेट्टी (2124) नें ड्रॉ पर रोक लिया 

इंटरनेशनल मास्टर हिमांशु शर्मा को तीसरे राउंड में बिहार के आशुतोष कुमार नें ड्रॉ पर रोक लिया 

तीसरे राउंड में जियौर रहमान को भी भारतीय खिलाड़ी हेमल थांकी नें ड्रॉ पर रोक लिया 

ग्रांड मास्टर नीलोत्पल दास को भी तीसरे राउंड में आर्य भटका नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया 

Pairings/Results

Round 4 on 2019/09/15 at 09:30 hrs

Bo.No. NameTypRtgPts.ResultPts.NameTypRtg No.
11
GMRozum Ivan259633GMManik Mikulas2375
16
213
GMHesham Abdelrahman239633GMDeepan Chakkravarthy J.2539
2
35
GMSaptarshi Roy248033Sahoo Utkal Ranjan2329
20
415
IMVlassov Nikolai238433GMVasquez Schroeder Rodrigo2476
6
517
IMKonguvel Ponnuswamy237433IMDas Sayantan2434
8
621
Bharat Kumar Reddy Poluri230433GMLugovskoy Maxim2422
10
711
FMMitrabha Guha241433FMShailesh Dravid2299
22
83
GMSwapnil S. Dhopade25013Kumar Gaurav2096
38
929
IMSobh Amrou2172GMRahman Ziaur2492
4
109
GMNeelotpal Das2433Pranav Shetty2124
33
1135
Thanki Hemal Karsanji2098GMHimanshu Sharma2408
12
1253
Ashutosh Kumar1978IMEraschenkov Denis2390
14
1323
IMAbu Sufian Shakil2255Arya BhaktaU132081
40
1491
AFMChoubey Saurabh1789IMSarwat Walaa2236
24
1597
Mayank ChakrabortyU111751GMZiatdinov RasetS602222
26
1627
Patil Pratik2187Sibi Visal R2022
50
17107
Kothari PranitU151698FMMehdi Hasan Parag2183
28
187
GMLaxman R.R.243722Gajendra Singh1858
72
1919
IMSidhant Mohapatra235722Samal Ansuman1847
74
2075
Rahul Bharadwaj B184322Nayak Rajesh2227
25

 

 



Contact Us