अरोनियन ने जीता डबल्यूआर मास्टर्स का खिताब
विश्व के 10 बेहतरीन सुपर ग्रांड मास्टरों के बीच हुए डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज का खिताब यूएसए के अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवोन अरोनियन नें अपने नाम कर लिया है । उन्होने टाईब्रेक प्ले ऑफ में भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया । क्लासिकल के नौवे राउंड में गुकेश और अरोनियन के बीच बाजी ड्रॉ रहने से और रूस के यान नेपोमनिशी के जर्मनी के विन्सेंट केमर पर जीत के चलते गुकेश,अरोनियन और नेपोमनिशी 5.5 अंको के साथ टाई पर पहुँच गए ऐसे में इनके बीच हुए प्ले ऑफ में अरोनियन नें दोनों प्रतिद्वंदीयों को हराकर खिताब जीत लिया । नेपोमनिशी को हराकर गुकेश दूसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख
अरोनियन नें जीता डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज टाईब्रेक में भारत के गुकेश को हराया
डबल्यूआर मास्टर्स के पहले राउंड से शुरू हुआ अरोनियन का शानदार खेल आखिरकार उनके विजेता बनने का कारण बना और उन्होने फाइनल टाईब्रेक में गुकेश और नेपोमनिशी को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया ।
टूर्नामेंट के नौवे राउंड में उनके और गुकेश के बीच बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई और इसके बाद दोनों खिलाड़ी 5.5 अंको पर थे ।
पर दोनों से एक अंक पीछे चल रहे नेपोमिन्सी यूं ही पीछे रहने के मूड में नहीं थे और उन्होने विन्सेंट केमर को पराजित करते हुए 5.5 अंक बनाकर बराबरी हासिल कर ली
ऐसे मे तीनों खिलाड़ियों के बीच नियमानुसार डबल राउंड रॉबिन का मुक़ाबला होना तय हुआ और टाईब्रेक में अरोनियन नें शानदार खेल दिखाया
सबसे पहले उन्होने नेपो को मात देकर शुरुआत की और पहला अंक बनाया
इसके बाद उन्होने गुकेश को मात देकर दूसरा अंक बना लिया
ऐसे में गुकेश नें नेपो को मात देकर अपना पहला अंक बनाया और नेपो के लिए लगातार दूसरी हार रही
देखे कैसे जीते गुकेश
ऐसे में अरोनियन से गुकेश का दूसरा मैच खास बन गया क्यूंकी जीतने पर वह उनके बराबर आ जाते और फिर दोनों के बीच एक और मुक़ाबला होता और हारने पर अरोनियन के 3 अंक होने पर वह सीधे विजेता बन रहे थे , गुकेश नें बहुत ज़ोर लगाया और एक अच्छी स्थिति हासिल भी कर ली पर अरोनियन नें हारा नहीं मानी और वापसी करके अपना तीसरा अंक बनाकर खिताब जीत लिया
तो इस तरह अरोनियन पहले , गुकेश दूसरे और नेपो तीसरे स्थान पर रहे ।