chessbase india logo

सीखे लंदन सिस्टम हिन्दी चेसबेस इंडिया पर

by Niklesh Jain - 18/02/2021

दुनिया भर मे शतरंज खेलने वालों की तादाद आज के समय मे करोड़ो मे है लेकिन इनमें शौकिया खेलने वाले खिलाड़ी ही अधिकतर है जैसा की हर खेल मे होता है पर अन्य खेलो के उलट शतरंज के खेल मे शौकिया खिलाड़ी भी ठीक उसी तरह से अपने खेल पर काम कर सकता है जिस तरह कोई बड़ा खिलाड़ी । ओपेनिंग खेल के सबसे ज्यादा जरूरी हिस्से मे से एक है और जिनके पास तैयारी का ज्यादा समय नहीं होता वह जल्द से कोई ऐसी ओपेनिंग सीखना चाहता है जिससे उसे खेल मे अच्छी स्थिति बने । लंदन सिस्टम सफ़ेद मोहरो से खेली जाने वाली सबसे पसंदीदा ओपनिंग मे से एक है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इसे ओपेनिंग की हर जानकारी पर एक सीरीज शुरू की गयी है जो आपके ज्ञान को और बढ़ाएगी। पढे यह लेख देखे यह ओपेनिंग 

सीखे लंदन सिस्टम 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लंदन सिस्टम के हर पहलू पर नजर डालती विडियो 

पार्ट 1 -कार्लसन vs डिंग

 

सबसे पहले हिस्से के लिए कार्लसन और डिंग लीरेन के बीच 

देखे पूरा विडियो और सीखे इस लाइन को 

पार्ट 2 

पार्ट 2 मे हमने थोड़ा और तकनीकी लाइन की तरफ कदम आगे बढ़ाते हुए समझाने का प्रयास किया है 

इस लाइन से संबन्धित तो मुक़ाबले भी देखना अच्छा होगा 

और आगे जानने के लिए जुड़े रहे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 


Contact Us