सीखे लंदन सिस्टम हिन्दी चेसबेस इंडिया पर
दुनिया भर मे शतरंज खेलने वालों की तादाद आज के समय मे करोड़ो मे है लेकिन इनमें शौकिया खेलने वाले खिलाड़ी ही अधिकतर है जैसा की हर खेल मे होता है पर अन्य खेलो के उलट शतरंज के खेल मे शौकिया खिलाड़ी भी ठीक उसी तरह से अपने खेल पर काम कर सकता है जिस तरह कोई बड़ा खिलाड़ी । ओपेनिंग खेल के सबसे ज्यादा जरूरी हिस्से मे से एक है और जिनके पास तैयारी का ज्यादा समय नहीं होता वह जल्द से कोई ऐसी ओपेनिंग सीखना चाहता है जिससे उसे खेल मे अच्छी स्थिति बने । लंदन सिस्टम सफ़ेद मोहरो से खेली जाने वाली सबसे पसंदीदा ओपनिंग मे से एक है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इसे ओपेनिंग की हर जानकारी पर एक सीरीज शुरू की गयी है जो आपके ज्ञान को और बढ़ाएगी। पढे यह लेख देखे यह ओपेनिंग
सीखे लंदन सिस्टम
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लंदन सिस्टम के हर पहलू पर नजर डालती विडियो
पार्ट 1 -कार्लसन vs डिंग
सबसे पहले हिस्से के लिए कार्लसन और डिंग लीरेन के बीच
देखे पूरा विडियो और सीखे इस लाइन को
पार्ट 2
पार्ट 2 मे हमने थोड़ा और तकनीकी लाइन की तरफ कदम आगे बढ़ाते हुए समझाने का प्रयास किया है
इस लाइन से संबन्धित तो मुक़ाबले भी देखना अच्छा होगा
और आगे जानने के लिए जुड़े रहे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से