chessbase india logo

माधवेन्द्र ने जीता खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ का खिताब

by Niklesh Jain - 07/03/2023

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल चेसबेस इंडिया लगातार "खेलो चैस इंडिया " श्रंखला के आयोजन कर रहा है ,इसी क्रम में इस रविवार को ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान नेशनल अंडर 10 चैम्पियन माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें 7 में से 7 राउंड जीतकर पहला स्थान हासिल कर लिया । माधवेन्द्र नें टूर्नामेंट की शुरुआत नौवे वरीय खिलाड़ी के तौर पर की थी पर उन्होने चार जीत सफ़ेद मोहरो से और तीन जीत काले मोहरो से दर्ज करते हुए  पहला स्थान हासिल किया । वर्तमान में भोपाल के शीर्ष खिलाड़ी अश्विन डेनियल दूसरे तो वेदान्त भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहे । खेलो चैस इंडिया का अगला आयोजन अब 19 मार्च को रैपिड टूर्नामेंट होगा । पढे यह लेख 

माधवेन्द्र ने जीता खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज का खिताब 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों शतरंज का नया दौर शुरू हो रहा है और इसका कारण है खेलो चैस इंडिया श्रंखला के तहत चैसबेस इंडिया द्वारा लगातार आयोजित हो रहे रैपिड और ब्लिट्ज टूर्नामेंट । रविवार को सम्पन्न हुए खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल के ही निवासी और वर्तमान नेशनल चैम्पियन माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें जीत लिया । 

माधवेन्द्र नें अपराजित रहते हुए कुल 7 राउंड में 7 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया 

इस दौरान माधवेन्द्र नें टॉप सीड अश्विन डेनियल और दूसरे सीड निकलेश जैन को भी पराजित किया 

और उनका रेटिंग परफ़ोर्मेंस 2413 का रहा

अश्विन डेनियल 5.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे 

तो 5 अंक बनाकर वेदान्त भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहे 

सभी प्रतिभागी 

Final Ranking after 7 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
19Madhvendra, Pratap SharmaIND15057272727,00
21Aishwin, DanielIND20005,5262818,75
34Vedant, BhardwajIND1649524,52715,50
42AGMNiklesh, Kumar JainIND18984,528,531,517,25
58Jain, NitinIND15244,5283117,75
67Chandwani, PrateekIND15434,522,524,513,50
76Sidharth, UpadhyayIND1559426,529,513,50
85Sharma, VarunIND1615420,52312,50
922Pagey, RavikantIND0420,522,510,50
1012Divam, AryaIND1192418,520,59,50
113Batham, AvinashIND16643,5283011,00
1210AIMChoudhary, SagarIND13803,525,528,512,00
1324Shahid, NoorIND03,5252710,25
1420Kavya, JainIND03,516165,50
1514Aishwarya, DanielIND1090325,525,58,00
1623Sahil, DevnaniIND0320227,00
1718Jain, MedantIND0319,519,54,50
1817Ahmed, ZaidIND02,52123,56,75
1915Kanishka, ChoudharyIND10772,520204,50
2016Daniel, PramodIND10062,519193,25
2111Shankar, MurthyIND11992,518184,75
2213Chandrabhan Singh, PawarIND1158222,5255,50
2319Jiheershu, GawadeIND0221,5246,25
2421Mohit, JainIND0021,5240,00


खेलो चैस इंडिया रैपिड शतरंज 19 मार्च को 

खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट के अगले आयोजन के तौर पर 15100 रुपेय पुरुष्कार राशि का अगला टूर्नामेंट 19 मार्च को शाहपुरा दिगंबर जैन धर्मशाला मे खेला जाएगा । 

 


Contact Us