chessbase india logo

मुंबई मेयर कप 2019-अर्मेनिया के पेट्रोसियन सबसे आगे

by Nitesh srivastava - 14/06/2019

भारतीय ग्रीष्मकालीन शतरंज के इंटरनेशनल टूर्नामेण्ट के दूसरे पड़ाव का आगाज 12वीं मुंबई मेयर कप इंटरनेशनल ओपन चेस टूर्नामेण्ट के रूप में मुंबई के मांउट लिट्रा स्कूल इंटरनेशनल में बीते 9 जून से शुरू हो चुका है। वीनस चेस एकेडमी के आयोजन में शुरू हुये इस टूर्नामेण्ट  के ए कैटगरी में 26 ग्रांडमास्टर और 13 इंटरनेशनल मास्टर सहित 21 देशों के कुल 217 खिलाड़ी दिमागी दांव पेंच से रूबरू हो रहे है।प्रतियोगिता के टॉप सीटेड खिलाड़ी वेनएजुला के एडुयार्डो इतुरिजगा (2637) है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती (2557) सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी है।10 राउण्ड में सम्पन्न होने वाले इस टूर्नामेण्ट में अब तक 8 राउण्ड के मैच हो चुके है। जो की पूरी तरह उलटफेर वाला रहा है। अब तक के अंकतालिका की बात करें तो अर्मेनिया  के ग्रांडमास्टर पेट्रोसियन मेनुयल  7  अंक बनाकर प्रतियोगिता में टॉप पर चल रहे है।आश्चर्य की बात यह है कि कोई भी भारतीय ग्रांडमास्टर टॉप टेन की सूची में नहीं है। पढ़िये नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

12वीं मुंबई मेयर कप इंटरनेशनल चेस टूर्नामेण्ट के पहले राउण्ड में लगभग सभी नार्म खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्धद्धियों को आसानी से हराकर पूरे अर्जित कर लिए।

लेकिन बोर्ड नंबर 13 पर भारत के निल्सु पटनायक (1895) और ब्राजील के ग्रांडमास्टर फेर अलेक्जेडर (2543) के बीच हुए मैच ने सभी का ध्यान उनकी खींचा। क्योकि निल्सु पटनायक के 13 सीटेड इस बेहतरीन खिलाड़ी को काले मोहरों से खेलते हुए ड्रा पर रोक कर अपनी खेल क्षमता को प्रदर्शित कर दिया। दोनों के बीच सीसीलियन डिफेंस के बीच मैच खेला गया। 

दूसरे राउण्ड के मैच में प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। जब भारत के वी एस राहुल ने पहले बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए प्रतियोगिता के टॉप सीटेड वेनएजुला के एडुयार्डो इतुरिजगा को शानदार मात देकर प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी और दूसरे राउण्ड के हीरो बन बैठे।

भोपाल इंटरनेशनल 2018 में चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज़ में पंप अप यूअर रेटिंग किताब जीतने वाले राहुल सही दिशा में जा रहे है

राउण्ड तीन में भी सभी बड़े खिलाड़ी अपने मैच जीतने में कामयाब रहे। तीसरे बोर्ड पर खेलते हुए अभी हाल में भारत के नये आईएम बने कौस्तुब चटर्जी नें अर्मेनिया के सामवेल साहाक्यान को सफेद मोहरों से खेलते हुए कैटलॉन ओपनिंग से 45 चालों में मैच को ड्रा कराकर अपने ग्रांडमास्टर के नार्म की संभावना को मजबूत किया। वहीं भारत के कुशाग्र कृष्णनाटर ने भी जॉर्जिया के मिखाइल मेक्हेडीशिल्वी को ड्रा पर रोक कर हैरत में डाल दिया। दोनों के बीच सिसिलीयन नॉजर्डफ वैरियेशन के बीच मैच खेला गया। 

यह तस्वीर 2019 दिल्ली इंटरनेशनल की है जहाँ दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच ड्रॉ रहा था - तस्वीर - निकलेश जैन 

चौथे राउण्ड में दो बढ़े उलटफेर देखने को मिले जब बोर्ड नंबर चार पर सफेद मोहरों से खेलते हुए आईएम मो नुबेरशाह शेख ने ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती पर शानदार जीत दर्ज की। इंग्लिश ओपनिंग से खेला गया यह मैच 47 चालों तक चला। मैच में मो शेख ने दीपन के हर एक चाल को बारिकी से समझ कर धैर्यपूर्वक जवाब दिया। इस जीत के साथ मो शेख अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए।

वहीं 10वें बोर्ड पर खेलते हुए तेजी से अपने पहले ग्रांडमास्टर नार्म की ओर बढ़ रहे नवागत आईएम कौस्तुब चटर्जी ने काले मोहरों से खेलते हुए पांचवी सीटेड खिलाड़ी जार्जिया के ग्रांडमास्टर मिखाइल मेक्हेडीशिल्वी को निम्जो इंडियन वैरियेशन से शानदार मात देकर प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी। और अपराजित रहने का क्रम जारी रखा।

पांचवे राउण्ड में भारतीय महिला खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल ने सफेद मोहरों से खेलते हुए रूस के ग्रांडमास्टर मैक्सिम लूगोवस्कोव को रेटी ओपनिंग से शानदार हार का स्वाद चखा प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी।

वहीं अपने अपराजित रहने का क्रम जारी रखते हुए कौस्तुब चटर्जी ने उक्रेन के ग्रांडमास्टर टूखेव एडम को ड्रा पर रोक कर उनकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। छठवें राउण्ड में 5 अंक बनाकर टॉप बोर्ड पर खेल रहे बेलारूस के अलेकेसेज अलेक्सान्ड्रोव आरमेनिया के ग्रांडमास्टर साम्वेल साहाक्यान के हाथ पराजित को अंकतालिका में नीचे चले गए। वही छठे राउण्ड में भी भारत के कौस्तुब चटर्जी के रूस के ग्राडमास्टर मैक्सिम टूरोव के साथ शानदार ड्रा खेला

आठवें बोर्ड पर एक चौकाने वाला परिणाम आया जब र्कनाटक ने ए बालकृष्णा (2074) ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रेटिंग वाले भारतीय ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती को हार से रूबरू करा सभी को चौका दिया। प्रतियोगिता में दो हार के बाद दीपन अंकतालिका में काफी नीचे चले गए ।

राउंड 7 और 8

अपने 12वे संस्करण में मुंबई मेयर कप अब एक ऐसे टूर्नामेंट के रूप में बदल गया है जहां पर इसके नाम को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है । बेहतरीन आयोजन के इस उदाहरण में सभी भागीदार बनना चाहते है ।

खैर प्रतियोगिता का राउंड 7 और 8 पूरी तरह से युवा अरेमेनियन ग्रांड मास्टर पेट्रोसियन मेनुएल के नाम रहा जहां उन्होने दो शानदार जीत के साथ एकल बढ़त कायम का कर ली है । सबसे पहले उन्होने तजाकिस्तान के मोहम्मद खुसेनखोजाएव को मात दी तो ठीक अगले ही राउंड में उन्होने चिली के रोड्रिगों को पराजित किया ।

सातवे राउंड में भारत को निरंजन नवगुंड के जॉर्जिया के लुका पाइचाडजे के हाथो हारने से झटका लगा जो इस राउंड तक भारत की ओर से सबसे उपर चल रहे थे । pic - Amruta Mokal

जबकि पिछले तीन राउंड की सनसनी बालाकृष्णन को भी ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फिएर नें मात दी Pic - Amruta Mokal
अच्छे प्रदर्शन की तलाश कर रहे भारत को कल मित्रभा गुहा के ग्रांडमास्टर नार्म की खबर सुनने मिल सकती है फिलहाल वह 6/8 अंक बनाकर खेल रहे है

Rank after Round 8

Rk.SNo NamesexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
110
GMPetrosyan ManuelARM2573ARM7,00,040,543,036,756
23
GMPantsulaia LevanGEO2614GEO6,50,040,544,535,255
32
GMAmonatov FarrukhTJK2624TJK6,50,039,543,534,755
44
GMTer-Sahakyan SamvelARM2611ARM6,50,039,043,033,505
514
GMTukhaev AdamUKR2527UKR6,50,038,542,033,005
613
GMFier AlexandrBRA2543BRA6,50,037,040,531,755
712
GMPaichadze LukaGEO2557GEO6,50,035,537,028,755
833
Koustav ChatterjeeIND2404WB6,00,039,544,032,004
924
IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2446TJK6,00,039,043,030,005
1018
GMVasquez Schroeder RodrigoCHI2476CHI6,00,038,542,529,505
1143
FMMitrabha GuhaIND2341WB6,00,036,039,026,255
1216
GMMalakhatko VadimBEL2505BEL6,00,035,038,027,505
131
GMIturrizaga Bonelli EduardoVEN2637VEN6,00,034,537,527,505
1432
IMGusain HimalIND2404CHA6,00,032,535,024,506
1522
GMLugovskoy MaximRUS2451RUS6,00,032,035,525,006
169
GMTurov MaximRUS2579RUS5,50,039,543,528,004
1774
WIMSrija SeshadriwIND2174DEL5,50,038,539,525,504
186
GMAleksandrov AleksejBLR2588BLR5,50,038,041,526,005
1927
IMShyaamnikhil PIND2434TN5,50,037,040,025,254
2017
GMRahman ZiaurBAN2481BAN5,50,036,540,024,505

Pairings/Results

Round 9 on 2019/06/15 at 14:30 hrs

Bo.No. NameRtgClub/CityPts.ResultPts.NameRtgClub/City No.
13
GMPantsulaia Levan2614GEO7GMPetrosyan Manuel2573ARM
10
213
GMFier Alexandr2543BRAGMAmonatov Farrukh2624TJK
2
312
GMPaichadze Luka2557GEOGMTer-Sahakyan Samvel2611ARM
4
416
GMMalakhatko Vadim2505BEL6GMTukhaev Adam2527UKR
14
51
GMIturrizaga Bonelli Eduardo2637VEN66IMKhusenkhojaev Muhammad2446TJK
24
618
GMVasquez Schroeder Rodrigo2476CHI66IMGusain Himal2404CHA
32
743
FMMitrabha Guha2341WB66GMLugovskoy Maxim2451RUS
22
833
Koustav Chatterjee2404WB6GMJojua Davit2580GEO
8
925
GMLaxman R.R.2437TNGMMchedlishvili Mikheil2609GEO
5
106
GMAleksandrov Aleksej2588BLRIMShyaamnikhil P2434TN
27
1126
IMMohammad Nubairshah Shaikh2436MAHGMStupak Kirill2584BLR
7
129
GMTurov Maxim2579RUSIMRaja Rithvik R2381TEL
35
1331
GMNeelotpal Das2410WBGMDeepan Chakkravarthy J.2557TN
11
1415
GMBurmakin Vladimir2526RUSFMWagh Suyog2250MAH
55
1517
GMRahman Ziaur2481BANSaurabh Anand2351BIH
40
1649
FMMohammad Fahad Rahman2305BANIMNguyen Van Huy2456VIE
21
1723
GMHimanshu Sharma2446ITDCMKushagra Mohan2207TEL
63
1829
IMMuthaiah Al2420TN5WIMSrija Seshadri2174DEL
74
1961
WIMVantika Agrawal2223DEL55GMNeverov Valeriy2470UKR
20
2062
Panda Sambit2211ORI55IMSardana Rishi2428AUS
28

देखे सभी मैच अब तक के

 

 



Contact Us