chessbase india logo

अरविंद चितांबरम बने नेशनल सीनियर चैम्पियन

by Niklesh Jain - 22/12/2018

पिछले कई वर्षो से अरविंद चितांबरम से नेशनल शतरंज सीनियर चैम्पियन बनने की उम्मीद की जाती रही है और वह ऐसा करने में असफल रहे थे पर आखिरकार इस बार जम्मू में हुए नेशनल सीनियर शतरंज चैंपियनशिप में अरविंद चितांबरम नें यह कारनामा कर दिखाया और इस खिताब को अपने शानदार खेलजीवन में जोड़ने में कामयाब रहे । इस बार हुआ यह नेशनल बेहद खास भी था क्यूंकी नेशनल प्रीमियर और नेशनल चैलेंजर की प्रक्रिया को समाप्त करते हुए अखिल भारतीय शतरंज संघ नें अन्य खेलो की तर्ज में शतरंज में भी सीनियर नेशनल स्पर्धा को वापस शुरू करने का फैसला किया । दूसरे स्थान पर रेल्वे के सीआरजी कृष्णा तो तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के श्रजित पाल रहे । पूरे प्रतियोगिता मे खिताब के दावेदार रहे वैभव सूरी अंतिम राउंड में हारकर  छठे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष से कुल 160 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की और जम्मू काश्मीर शतरंज संघ के लिए यह एक बड़ा अवसर था । 

 

5 लाख रुपए प्रथम पुरूष्कार  के साथ इस बार राष्ट्रीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अरविंद नें अपने नाम किया | Photo: Atul Kumar Gupta

पिछले बार से कई बार खिताब के दावेदार होने के बाद भी इसे हासिल ना कर पाने का मलाल उन्हे था और इस बार जीतकर उन्होने कहा की " मुझे विश्वास नहीं हो रहा की मैं विजेता बन गया हूँ " पर अरविंद चितांबरम ना सिर्फ विजेता बने बल्कि उन्होने अब तक की सबसे बड़ी पुरूष्कार राशि को अपने नाम कर लिया 

अरविंद नें प्रतियोगिता में शुरुआत से लेकर अंत तक अपनी बेहतरीन जूझने की क्षमता का परिचय दिया 

 

फ़ाइनल रैंकिंग  2016:

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
111GMKarthikeyan MuraliIND2530T N10,50,066,757
28GMAravindh Chithambaram Vr.IND2565T N9,50,062,257
312GMAdhiban B.IND2666PSPB9,00,557,504
45GMVidit Santosh GujrathiIND2689PSPB9,00,553,505
56GMLaxman R.R.IND2387RSPB8,00,049,254
67GMKunte AbhijitIND2494PSPB7,51,047,001
74GMBakre TejasIND2450I A7,51,044,253
89IMRavi Teja S.IND2384RSPB7,51,042,755
92IMNitin S.IND2415RSPB6,50,036,255
101IMAbhishek KelkarIND2389MAH5,50,030,752
113Dhulipalla Bala Chandra PrasadIND2316A P5,00,029,503
1210GMSriram JhaIND2426L I C3,00,013,250
1314FMPraneeth Surya KIND2388TEL1,00,05,001
1413IMMishra Neeraj-KumarIND2307JHAR0,50,03,500

 

फ़ाइनल रैंकिंग  2017

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
17GMLalith Babu M RIND2525PSPB9,00,057,756
23GMAravindh Chithambaram Vr.IND2573TN8,50,049,006
313GMKarthikeyan MuraliIND2578TN7,51,048,253
411GMDebashis DasIND2494ODI7,51,046,253
56GMSunilduth Lyna NarayananIND2568KER7,51,043,504
68IMNitin S.IND2415RSPB7,00,543,003
712IMDas ArghyadipIND2434RSPB7,00,542,003
82GMKunte AbhijitIND2503PSPB6,50,541,752
91GMLaxman R.R.IND2392RSPB6,50,536,253
105GMDeepan Chakkravarthy J.IND2477RSPB6,01,035,003
1114GMSwapnil S. DhopadeIND2516RSPB6,00,036,252
129IMShyaamnikhil PIND2422RSPB5,00,034,001
134Sammed Jaykumar SheteIND2310MAH4,00,026,002
1410GMHimanshu SharmaIND2510RSPB3,00,017,501

 

फ़ाइनल रैंकिंग  2018:

Rk.SNoNameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 nwwew-weKrtg+/-
14GMAravindh Chithambaram Vr.IND2584TN10,00,099,5106,013108,321,681016,8
216IMKrishna C R GIND2464RSPB9,50,093,099,0139,58,980,52105,2
345Srijit PaulIND2298WB9,50,091,597,0139,55,763,742074,8
48GMVenkatesh M.R.IND2528PSPB9,50,088,092,5139,510,56-1,0610-10,6
55GMSengupta DeepIND2565PSPB9,00,0101,5109,01398,990,01100,1
63GMVaibhav SuriIND2589PSPB9,00,0101,5107,51398,870,13101,3
710GMVishnu Prasanna. VIND2518TN9,00,096,5102,51398,450,55105,5
822IMAkash GIND2443TN9,00,094,5100,01398,040,96109,6
96GMChanda SandipanIND2555WB9,00,092,598,513910,36-1,3610-13,6
1012IMStany G.A.IND2509AAI8,50,0100,5107,0138,57,700,80108,0
111GMGupta AbhijeetIND2597PSPB8,50,099,5105,5138,510,10-1,6010-16,0
1224GMBakre TejasIND2433AI8,50,099,0105,0138,57,540,96109,6
137GMDeepan Chakkravarthy J.IND2550RSPB8,50,098,5105,0138,59,19-0,6910-6,9
1418IMVignesh N RIND2455TN8,50,095,0102,0138,58,320,18101,8
1514GMSwapnil S. DhopadeIND2490RSPB8,50,094,5101,0138,58,75-0,2510-2,5
1625GMNeelotpal DasIND2412PSPB8,50,094,5100,5138,57,770,73107,3
1739Ritviz ParabIND2338GOA8,50,094,599,5138,56,921,582031,6
1855FMNavalgund NiranjanIND2240KAR8,50,094,599,5138,54,174,332086,6
1926IMRajesh V A VIND2402TN8,50,093,599,0138,57,660,84108,4
209GMKarthik VenkataramanIND2527AP8,50,092,097,0138,59,89-1,3910-13,9

लगातार दो बार से दूसरे स्थान पर रहने वाले अरविंद नें आखिरकार पहला स्थान हासिल का रही लिया  | Photo: Atul Kumar Gupta

अगर हम किसी एक मैच की बात करे जो अरविंद के लिए इस बार बेहद खास रहा तो वह था अभिजीत गुप्ता को रूक ( हाथी ) के एंडगेम में पराजित करना 

 

अरविंद  vs अभिजीत , राउंड  5

ऐसा लग रहा था मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है पर इसके बाद अरविंद नें खेल में रोमांच लाया .

d4-d5 के प्यादो की आगे बढ़ते ही खेल में सफ़ेद के लिए कुछ नजर आने लगा 

और f 5 के प्यादे की कुर्बानी नें खेल अरविंद के पक्ष में करना शुरू कर दिया 

और फिर राजा नें काले के ही प्यादो को अपनी सुरक्षा में इस्तेमाल कर लिया 

यहाँ तक अभिजीत नें खेल में संतुलन बनाए रखते हुए शानदार बचाव किया पर जब वह  ...Ke8 चलकर खेल बचा सकते थे उन्होने  ...Kg8, का चुनाव किया और राजा के खेल से कटते ही वह मैच हार गए 

 

.4,00,000 रुपेय के पुरूष्कार के साथ सीआरजी कृष्णा दूसरे स्थान पर रहे  | Photo: Atul Kumar Gupta

.

With 3.5/6,से शुरुआत करने वाले सीआरजी नें अंतिम 7 राउंड में 5 जीत और 2 ड्रॉ के साथ यह स्थान हासिल किया 

सीआरजी कृष्णा नें 12 वे राउंड में प्रतियोगिता का सबसे शानदार मैच खेला जब उन्होने स्टेनी जीए को पराजित किया 

 

 

इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल करते हुए बंगाल के श्रजित पाल नें शानदार खेल दिखाया और अंतिम राउंड में कॉमनवैल्थ चैम्पियन वैभव सूरी को पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया   | Photo: Atul Kumar Gupta

 

75 रेटिंग अंक और इंटरनेशनल मास्टर नार्म क्या शानदार खेले श्रजित 

प्रतियोगिता के तीनों शीर्ष खिलाड़ी    | Photo: Atul Kumar Gupta

ग्रांडमास्टर एम आर वेंकटेश चौंथे स्थान पर रहे    | Photo: Atul Kumar Gupta

जबकि  दीपसेन गुप्ता 5 वे स्थान पर रहे  | Photo: Atul Kumar Gupta

शीर्ष 10 खिलाड़ियों को दी गयी पुरूष्कार राशि   (source: AICF):

 

1GM Aravindh ChithambaramTN10 ptsRs. 5,00,000/-
2IM CRG KrishnaRSPB9.5 ptsRs. 4,00,000/-
3Srijit PaulWB9.5 ptsRs. 3,00,000/-
4GM Venkatesh M RPSPB9.5 ptsRs..2,00,000/-
5GM Deep SenguptaPSPB9.0 ptsRs. 1,50,000/-
6GM Vaibhav SuriPSPB9.0 ptsRs. 1,00,000/-
7GM Vishnu PrasannaTN9.0 ptsRs. 1,00,000/-
8IM Akash GTN9.0 ptsRs. 1,00,000/-
9GM Sandipan ChandaWB9.0 ptsRs. 75,000
10IM Stany G.AAAI9.0 ptsRs. 75,001

सभी पुरूष्कार विजेता और अधिकारी एक साथ   | Photo: Atul Kumar Gupta  

नोर्म हासिल करने वाले खिलाड़ी :

नोर्म के नजरिए से भी इस बार प्रतियोगिता बेहद सफल रही और कुल 5 नोर्म हासिल हुए 

स्टेनी जीए नें अपना अंतिम ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करते हुए भारत को 58वां ग्रांडमास्टर होने का कारनामा किया 

श्रजित नें अपना तीसरा और अंतिम इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया 

निरंजन नवलगुंड नें इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया 

हर्षवर्धन जीबी नें अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया 

गोवा के ऋत्विज नें भी इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया 

Contact Us