chessbase india logo

नॉर्वे शतरंज अब मई की जगह सितंबर मे होगा

by Niklesh Jain - 01/04/2021

कोविड 19 के चलते जहां एक और रैपिड और ब्लिट्ज ऑनलाइन शतरंज को खूब बढ़ावा मिला है तो क्लासिकल ऑन द बोर्ड शतरंज को सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा है । पिछले वर्ष कई देशो मे कोरोना के घटते प्रभाव के चलते एक बार फिर क्लासिकल शतरंज के ऑन द बोर्ड मुक़ाबले शुरू हो गए थे और लगने लगा था की परिस्थितियाँ जल्द ही सामान्य होंगी । पिछले वर्ष सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे सही मायनों मे नॉर्वे शतरंज से क्लासिकल शतरंज शुरू हुआ था और इस वर्ष मई मे इसका अगला संस्करण खेला जाना तय हुआ था पर कोविड की मौजूदा स्थितियों के चलते अब इस टूर्नामेंट को सितंबर तक टाल दिया गया है । पढे यह लेख 

नहीं होगा मई मे नॉर्वे शतरंज 

बेहद ही कम समय मे नॉर्वे शतरंज दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मे से एक माना जाता है । इस वर्ष 2021 मे होने जा रहा टूर्नामेंट अब मई मे ना होकर सितंबर मे खेला जाएगा । 

दरअसल कोविड के मौजूदा घटनाक्रम नें एक बार फिर दुनिया भर के शतरंज कार्यक्रम को रोक दिया है । नॉर्वे शतरंज के इस संस्करण मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फबियानों करुयाना । डिंग लीरेन ,लेवोन आरोनियन ,ममदेयरोव ,वेसली सो , अलीरेक्सा ,मकसीम लाग्रेव और नॉर्वे के आर्यन तारी के नाम की घोषणा कर दी थी और एक स्थान अभी भी खाली थी ।  

 

 

 

 

 


Contact Us