chessbase india logo

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गानंधा नें जॉर्डन को दी मात

by Niklesh Jain - 23/04/2022

दुनिया का अपनी तरह का पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन , भारत के प्रग्गानंधा , नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव की शानदार जीत के साथ शुरू हुआ । पहले दिन प्रग्गानंधा का खेल और जीत आकर्षण का केंद्र रही,उन्होने पूर्व टाटा स्टील मास्टर्स विजेता रहे नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट को तीन सीधे मुकाबलों में 2.5-0.5 से पराजित करते हुए एकतरफा जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की , इस जीत से प्रग्गानंधा को पूरे 3 अंक मिले और वह विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , अनीश गिरि और ममेद्यारोव के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गए है । आज दूसरे दिन प्रग्गानंधा का मुक़ाबला ममेद्यारोव से होगा । पढे यह लेख 

कार्लसन, जो की मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर में जीत की हैट्रिक लेने का प्रयास कर रहे है , ने पोलिश नंबर 1 और विश्व कप विजेता जान डूडा को 2.5-0.5 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए बेहतरीन शुरुआत की । कार्लसन नें पहला और तीसरा मुक़ाबला काले मोहरो से अपने नाम किया जबकि दूसरा मुक़ाबला उन्होने ड्रॉ खेला ।

पहले राउंड के दूसरे हीरो रहे भारत के प्रग्गानंधा जिन्होने अन्य अपने विरोधी नीदरलैंड के जोर्डन वान फॉरेस्ट को कार्लसन के ही अंदाज मे सिर्फ तीन मैच मे 2.5-0.5 से पराजित किया

पहले और तीसरे मैच में काले मोहरो से प्रग्गानंधा जीते जबकि दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ रहा इस मुक़ाबले में प्रग्गानंधा की एंडगेम की काबलियत उभर कर सामने आई ।

अन्य दो मुकाबलों में वियतनाम के ले कुयांग लिम को शाकरियार मामेद्यारोव से तो कनाडा के एरिक हेनसेन को नीदरलैंड के अनीश गिरि से चार मुकाबलों में 2.5-1.5 से हार का सामना करना पड़ा ।

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर पहले दिन मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

 



Contact Us