chessbase india logo

रिगा फीडे ग्रैंडप्रिक्स - मेक्सिम लाग्रेव पहुंचे सेमीफाइनल

by Niklesh Jain - 17/07/2019

रिगा ,लातविया में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स के राउंड 2 के क्लासिकल मुकाबलों के बाद एक बार फिर फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव बिना टाईब्रेक का सामना किए तीसरे राउंड में पहुँच गए है । पहले ही मुक़ाबले में उन्होने बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को मात देते हुए एक अंक की बढ़त हासिल कर ली थी और दूसरे मुक़ाबले में उन्होने आसान ड्रॉ खेलते हुए तीसरे चरण में प्रवेश कर लिया है । अन्य मुकाबलों में रूस के सेरगी कार्याकिन नें अमेरिका के वेसली सो से ,अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव नें पोलैंड के जान डुड़ा से तो चीन के यू यांगी नें रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से ड्रॉ खेला और अब इनके बीच दो क्लासिकल राउंड के बाद स्कोर 1-1 है और सभी को टाईब्रेक के सामना करना होगा । खैर जो भी हो फीडे नें नियमों में जो बदलाव किए है उससे फीडे ग्रांड प्रिक्स रोमांचक हो गयी है । पढे यह लेख  

विश्व शतरंज चैंपियन को चुनौती देने का एकमात्र तरीका फीडे कैंडीडेट चैंपियनशिप का जीतना है और कैंडीडेट तक पहुँचने का एक रास्ता फीडे ग्रांड प्रिक्स से होकर जाता है । भारत केपेंटाला हरिकृष्णा के लिए आने वाली तीन ग्रांड प्रिक्स बेहद अहम है क्यूंकी यंही से वह अपने सपनों का सफर तय कर सकते है ।

All  Pics : Niki Riga / World Chess   

ग्रैंड चेस टूर के अंतिम राउंड में विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन से हार का सामना करने के बाद मेक्सिम लाग्रेव ग्रैंडप्रिक्स में जबरजस्त ले में नजर आ रहे है और लगातार दुसरे राउंड में उन्होंने जीत दर्ज करते हुए लगातार तीसरे राउंड में सबसे पहले पहुँच गए है

दुसरे राउंड में जब टोपालोव को किसी भी कीमत में जीत की जरुरत थी मात्र 12 चालों में ड्रा का प्रस्ताव देते हुए सभी को चौंका दिया और इसके साथ ही उनकी प्रतियोगिता से विदाई तय हो गयी .

पिछली ग्रैंडप्रिक्स में हमवतन नेपोम्नियाची से हारकर उपविजेता रहे अलेक्जेंडर ग्रिसचुक चीन के यू यांगी से दोनों क्लासिकल मुकाबले ड्रा खेले है आवर अब उन्हें टाईब्रेक में चीन के इस युवा खिलाडी से पार पाना होगा

भारत के पेंटला हरिकृष्णा को हराकर आगे बढ़ने वाले अमेरिकन वेसली सो को रूस के सेरगी कार्याकिन से भी टाईब्रेक में ही मुकाबला करना होगा और यह देखना दिल्चस्प होगा क्यूंकि कार्याकिन रैपिड के बेतरीन खिलाडियों में गिने जाते है .

अजरबैजान के दिग्गज शकिरयर मामेद्यारोव को पोलैंड के युवा जान डूडा नें जीतने नहीं दिया दुसरे राउंड में बेहतर होने के बाद भी वह जीत दर्ज नहीं कर सके आवर अब उन्हें भी तीसरे राउंड में जाने के लिए टाईब्रेक से पार पाना होगा .

Match results

Click or tap any result to open the game via Live.ChessBase.com