chessbase india logo

नववर्ष में शशिकिरण बने रिल्टन कप 2021 के विजेता

by Niklesh Jain - 04/01/2021

भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों मे से एक भारतीय शतरंज की दीवार कहे जाने वाले ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें गत दिवस रिल्टन कप ऑनलाइन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट को जीत लिया है और यह इस दशक और 2021 मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब है । कृष्णन शशिकिरण नें इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर शिमानोव को 2-0 से पराजित करते हुए यह खिताब हासिल किया । स्टाकहोम शतरंज संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 ग्रांड मास्टरों के नॉक आउट आधार पर किए गए टूर्नामेंट में 4 पड़ाव को पार करते हुए उन्होने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया । पढे यह लेख 

कृष्णन शशिकिरण ने जीता रिल्टन कप का खिताब 

 

सबसे पहले खुद कृष्णन शशिकिरण नें इस खबर की जानकारी सबसे साझा की 

प्रतियोगिता के सभी परिणाम 

सबसे पहले उन्होने उक्रेन के मिखाइल गुरेविच को 3-2 से पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल में जगह बनाई 

इसके बाद क्वाटर फाइनल में उन्होने रूस के यूरी याकोविच को 3-2 से पराजित किया 

सेमी फाइनल में शशि नें स्वीडन के ग्रांड मास्टर राल्फ अकेस्सोन को 1.5-0.5 से मात देते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली 

फाइनल मुक़ाबले में रूस के अलेक्ज़ेंडर शिमानोव के सामने उनका सबसे बेहतरीन खेल उभर कर सामने आया और उन्होने अबकी बार 2-0 से शानदार अंदाज से फाइनल अपने नाम किया 

देखे उनके सभी मुक़ाबले  ( याद रखे g3god शशि की आईडी है )

 

 

 


Contact Us