chessbase india logo

अर्जुन बने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज विजेता

by Niklesh Jain - 23/04/2023

भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में धमाकेदार वापसी की है और विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्होने शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का खिताब बेहद शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया है ।12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड के इस टूर्नामेंट में अर्जुन नें अपराजित रहते हुए 9.5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की । इस जीत के साथ अब एक दिन के विश्राम के बाद अर्जुन जब ब्लिट्ज़ खेलने उतरेंगे तो उनके पास रैपिड - ब्लिट्ज़ का सयुंक्त खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा । पढे यह लेख .....All Photo 📸 Aditya Sur Roy

भारत के अर्जुन नें जीता शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज 

तीसरे दिन के खेल के पहले अर्जुन 7 अंक बनाकर एकल बढ़त पर थे और उन्होने दिन की शुरुआत टूर्नामेंट के टॉप सीड

पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को मात देते हुए की

इसके बाद पूर्व विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन से उन्होने मुक़ाबला ड्रॉ खेला और अंतिम राउंड में रूस की लागनों काटेरयना को मात देते हुए शानदार अंदाज में खिताब जीत लिया ।

अर्जुन के इस प्रदर्शन के बाद अब रैपिड शतरंज में भी 2700 अंको के पार करते हुए शतरंज के तीनों फॉर्मेट क्लासिकल , रैपिड और ब्लिट्ज में यह आँकड़ा पार करने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है ।

प्रतियोगिता में यूएसए के लेवान अरोनियन 8 अंको के साथ दूसरे तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 7 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

देखे अर्जुन के सभी हिन्दी विडियो विश्लेषण 

Final Ranking after 11 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
16GMErigaisi, ArjunIND26859,5046,758
25GMAronian, LevonUSA27208040,005
310GMGrischuk, AlexanderRUS27317034,754
44GMKramnik, VladimirRUS27566029,754
57GMMartirosyan, Haik M.ARM25875,5028,253
62GMGelfand, BorisISR26265023,502
73GMKeymer, VincentGER26304,51,523,750
811GMVakhidov, JakhongirUZB25134,51,523,002
98GMSindarov, JavokhirUZB25784,51,521,253
1012GMLagno, KaterynaRUS24854,51,520,752
119GMHou, YifanCHN26183,50,518,001
121IMAssaubayeva, BibisaraKAZ23593,50,516,250

देखे सारे मुक़ाबले 

 

 

 



Contact Us