chessbase india logo

फीडे महिला ग्रां प्री R3 : शानदार जीत के साथ हम्पी दूसरे स्थान पर पहुंची

by Niklesh Jain - 02/11/2024

कज़ाकिस्तान के सिमकेंत में चल रही फीडे महिला ग्रां प्री 2024-2025 का दूसरा पड़ाव है और क्यूंकी यह आगामी विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप चक का हिस्सा है ,इसकी अहमियत इसमें खेल रही हर खिलाड़ी के लिए बहुत ज़्यादा है और इसमें हासिल किए गए अंको के सहारे वह फीडे कैंडिडैट का सफर तय कर सकती है । भारत की कोनेरु हम्पी इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है पर पिछले लंबे समय से हम्पी अपनी खोयी लय वापस पाने की कोशिश कर रही है ,खैर कल खेले गए तीसरे राउंड में शतरंज प्रेमियों को पुरानी हम्पी एक बार फिर दिखाई दी ,हम्पी नें कल खेले गए मुक़ाबले में मंगोलिया की मुंगुतूल को एक बेहतरीन बाज़ी खेलते हुए पराजित किया । वही पाहली बार ग्रां प्री खेल रही भारत की दिव्या देशमुख को रूस की गोरयाचकिना के सामने पहली हार का सामना करना पड़ा ,फिलहाल तीन राउंड के बाद 2.5 अंको के साथ चीन की  तान झोंग्यी एकल बढ़त पर चल रही है । 📸 Fide / Konstantin Chalabov 

फीडे महिला ग्रां प्री : मुंगुंतूल पर हम्पी की शानदार जीत , अलेक्ज़ांद्रा से हारी दिव्या 

सिमकेंत , कज़ाकिस्तान विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप साइकल 2024-2025 का हिस्सा फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे चरण के तीसरे दिन खेले गए पाँच मुकाबलों में तीन के परिणाम निकले जबकि दो मुक़ाबले बेनतीजा रहे । 

भारतीय खिलाड़ियों में आज का दिन कोनेरु हम्पी के नाम रहा उन्होने मंगोलिया की बतखुयाग मुंगुंतूल को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । काले मोहोरो से खेल रही हम्पी नें आज एक बेहद आक्रामक मुक़ाबले में , राय लोपेज ओपनिंग में 32 चालों में जीत दर्ज की ।

वहीं भारत की दिव्या देशमुख को आज रूस की अलेक्ज़ांद्रा गोर्याचकिना के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा ।

एक और जीत दर्ज की चीन की शीर्ष वरीय तान झोंग्यी नें उन्होने रूस की लागनों काटेरयना को पराजित किया , तान झोंग्यी की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही ।

अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया की नुरग्युल सलीमोवा नें जर्मनी की जर्मनी की एलिजाबेथ पेहत्ज़ से और ग्रीस की स्टाव्रोउला त्सोलाकिदू नें कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा से बाजी ड्रॉ खेली । 

Rank after Round 3

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
13
GMTan, ZhongyiCHN25512,512,50200
26
IMAssaubayeva, BibisaraKAZ2487223,00100
39
GMKoneru, HumpyIND2530222,75100
47
IMTsolakidou, StavroulaGRE2439222,50100
10
GMGoryachkina, AleksandraFID2533222,50100
61
GMLagno, KaterynaFID2527111,5000,50
2
IMDivya, DeshmukhIND2501111,5000,50
85
IMSalimova, NurgyulBUL2405111,25000
94
IMMunguntuul, BatkhuyagMGL2344110,50100
108
GMPaehtz, ElisabethGER24580,520,50000

3 राउंड के बाद  2.5 अंक बनाकर तान सबसे आगे चल रही है जबकि 2 अंक बनाकर हम्पी , अलेक्ज़ांद्रा, स्टाव्रोउला और बीबिसारा 2 अंक बनाकर खेल रही है । 




Contact Us