NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

सिंकीफील्ड कप R3 : सो,करूआना,मैक्सिम बढ़त पर

by Niklesh Jain - 20/08/2021

ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकीफील्ड कप का तीसरा दिन पूरी तरह परिणामों से गुलजार रहा । पाँच मुकाबलों मे से चार मैच का परिणाम निकले जबकि सिर्फ एक मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । बड़ी बात यह रही की अब तक खेले गए 15 मुकाबलों मे 8 के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए है । वेसली सो एक बार फिर दिन की सबसे खास जीत लेकर आए और उन्होने पीटर स्वीडलर को मात्र 28 चालों में हार स्वीकार करने पर विवश कर दिया और लाइव विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुँच गए । मैक्सिम लाग्रेव नें शंकलंद को मात देते हुए पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के तरफ कदम बढ़ा दिये है तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें एक और जीत से विश्व कप में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है । पढे यह लेख 



Photo courtesy of Saint Louis Chess Club

सिंकीफील्ड कप शतरंज – करूआना , वेसली और मैक्सिम की शानदार जीत

ग्रांड चैस टूर का पांचवां और अंतिम चरण सिंकीफील्ड कप हर दिन के साथ रोमांचक होता जा रहा है और ऐसा लग रहा है लंबे समय बाद ऑन द बोर्ड शतरंज मे वापस लौटे खिलाड़ी लगातार परिणाम हासिल करने का प्रयास कर रहे है । तीसरे दिन तीसरे राउंड में पाँच मे से चार मैच के परिणाम सामने आए जबकि सिर्फ एक अनिर्णीत रहा ।

कल जीत दर्ज करने वाले यूएसए के वेसली सो ने आज रूस के पीटर स्वीडलर के खिलाफ मात्र 28 चालों मे बाजी अपने नाम कर ली । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे वेसली ने इंग्लिश ओपनिंग में स्वील्डर लगभग असहाय करते हुए हार स्वीकार करने विवश कर दिया ।

इस जीत से वेसली नें लाइव रेटिंग में नीदरलैंड के अनीश गिरि को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल कर लिया ।

यूएसए के फबियानों करूआना नें हमवतन स्वीरेज डी का खाता नहीं खुलने दिया , सिसिलियन ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए फबियानों नें 46 चालों में जीत हासिल की

 फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव नें  नें यूएसए के सैम शंकलंद को सफ़ेद मोहरो से किंग पान ओपनिंग में 47 चालों में हराया 

एक और जीत दर्ज की अजरबैजान के शेखरियार ममेद्यारोव ने उन्होने हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को मात देते हुए अपनी पहली जीत हासिल की ।

यूएसए के जेफ्री जियांग और लीनियर डोमिंगेज के बीच बाजी दिन की अकेली अनिर्णीत बाजी रही ।

तीन राउंड के बाद यूएसए के फैबियानो कारुआना ,वेसली सो और फ्रांस के मैक्सिम 2.5 अंक बनाकर संयुक्त बढ़त पर चल रहे है ।

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us