अर्जुन को हराकर कार्लसन स्पीड चैस सेमी फाइनल में
पिछले एक सप्ताह के दौरान विश्व टीम रैपिड और ब्लिट्ज में भारत के अर्जुन एरीगैसी और पूर्व विश्व चैंपियन और नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच तीन ऑन द बोर्ड मुक़ाबले खेले गए जिसमें कार्लसन नें दो और अर्जुन नें एक मुक़ाबला जीता था और अब कल रात दोनों के बीच स्पीड चैस 2024 के पेरिस में होने वाले सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए ऑनलाइन 21 मुक़ाबले खेले गए जिसमें कार्लसन नें भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी को 12-9 के स्कोर से हराया। अब कार्लसन का सामना सेमीफाइनल में यूएसए के नीमन हंस नीमन से होगा। यह दोनों के बीच 2022 के बाद पहली बार आमने-सामने की भिड़ंत होगी, हालांकि पेरिस पर होने वाला यह मैच शतरंज बोर्ड पर नहीं, बल्कि कंप्यूटर पर खेला जाएगा। पढे यह लेख Photo : File Photo : Niklesh Jain
_38NRX_1024x683.jpeg)
मैगनस कार्लसन ने स्पीड चैस 2024 सेमीफाइनल में किया प्रवेश, भारत के अर्जुन को हराया

इस टूर्नामेंट का अंतिम क्वार्टरफाइनल मैच जीएम हिकारू नाकामुरा और जीएम इयान नेपोमनिशी के बीच 9 अगस्त को खेला जाएगा।

अर्जुन और कार्लसन ने पहले सेगमेंट में 5+1 मिनट के 7 मुकाबलों में 4.5-2.5 से बढ़त बनाई और दूसरे सेगमेंट में 3+1 मिनट के 7 मुकाबलों में उन्होने 5-2 से जीत दर्ज करते हुए अपनी बढ़त को 9.5-4.5 कर दिया हालाँकि बुलेट सेगमेंट में 1+1 मिनट के सात मुकाबलों में अर्जुन नें कार्लसन को 4.5-2.5 से हराया पर कुल मिलाकर 12-9 के स्कोर कार्लसन की जीत के लिए पर्याप्त था।
