chessbase india logo

सनवे सिट्जस : राउंड 3 : कोरोबोव नें खेला ड्रॉ

by Niklesh Jain - 16/12/2020

दुनिया भर में जब अभी भी असल बोर्ड पर शतरंज के मोहरे चाल चलने का इंतजार कर रहे है स्पेन के समुंदर किनारे बसे खूबसूरत नगर सिट्जस में  ऑन द बोर्ड पर हो रहे प्रतिष्ठित ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट सनवे सिट्जस इंटरनेशनल शतरंज मे 26 देशो के 138 खिलाड़ियों के बीच शानदार मुक़ाबले खेले जा रहे है । लगातार पहले दो मैच जीतकर अच्छी शुरूआत करने वाले उक्रेन के शीर्ष वरीय ग्रांड मास्टर अंटोन कोरोबोव को स्पेन 21 वे वरीय दुबलान मार्क से तीसरा राउंड ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया ।तीसरे दिन भारत के लियॉन मेन्दोंसा नें दूसरे राउंड की हार को पीछे छोड़ते हुए जोरदार वापसी की । 

पिछले वर्ष के विजेता कोरोबोव को तीसरे ही राउंड मे मुक़ाबला ड्रॉ खेलना पड़ा है 

दूसरे सीड बुल्गारिया की इवान चेपारीनोव नें बेल्जियम के डेनियल दारधा को मात देते हुए लगातार तीसरा अंक अर्जित किया ।

भारतीय खिलाड़ियों मे युवा इंटरनेशनल मास्टर लियॉन मेन्दोंसा नें अपनी दूसरे राउंड की अप्रत्याशित हार से उबरते हुए स्पेन के विक्टर अलवारेज को मात देते हुए अपना दूसरा अंक बनाया तो सौहरदो बसक नें इटली के चिस्ट्रोपे सोचाकी से ड्रॉ खेला ।

प्रतियोगिता मे अभी छह दिन लगातार और छह राउंड खेले जाने है और भारत के लियॉन के पास भारत का 67 वां ग्रांड मास्टर बनने का मौका है बस उन्हे यहाँ अपना आखिरी तीसरा ग्रांड मास्टर नार्म लेना होगा ।

राउंड 3 के परिणाम 

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
11GMKorobov Anton26932½ - ½2GMNarciso Dublan Marc249521
223IMDardha Daniel248520 - 12GMCheparinov Ivan26602
35GMMoussard Jules262621 - 02IMGarriga Cazorla Pere248722
429GMVasquez Schroeder Rodrigo24592½ - ½2GMSantos Latasa Jaime25886
57GMSantos Ruiz Miguel258121 - 02IMNiemann Hans Moke247824
69GMCornette Matthieu25582½ - ½2IMMaurizzi Marc Andria244530
711GMPlat Vojtech255221 - 02FMEsplugas Esteve Vicenc231950
831IMGines Esteo Pedro Antonio24372½ - ½2GMFier Alexandr254912
933IMBulmaga Irina24242½ - ½2GMKrysa Leandro254414
1045WGMUnuk Laura234620 - 12GMCheca Nicolas252718

 

पूरी पेयरिंग 

तीसरे राउंड के मुक़ाबले 




Contact Us