सुपर जूनियर्स कप : रोमांच से भरा रहा पहला दिन
चेसबेस इंडिया फाउंडेशन के द्वारा भारतीय शतरंज इतिहास मे हो रहे अपने तरह के पहले टूर्नामेंट "सुपर जूनियर्स कप " मे पहला दिन उससे भी ज्यादा रोमांचक हुआ जिसकी की उम्मीद की गयी थी । पहले दिन पहले राउंड का पहला हिस्सा सम्पन्न हुआ मतलब आठ मुक़ाबले खेले गए और आठ मुक़ाबले दूसरे दिन मतलब कल खेले जाएँगे । पहले दिन हुए मुकाबलों के बाद अभिमन्यु पौराणिक , हरीकृष्णन आरए ,अरोण्यक घोष , डी गुकेश , ऋत्विक राजा ,आदित्य मित्तल , श्रीहरी एलआर और निहाल सरीन नें अपने अपने मुक़ाबले जीतकर अंतिम 16 मतलब प्री क्वाटर फाइनल मे जगह बना ली है । पढे यह लेख । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण विश्लेषण के साथ किया गया । पढे यह लेख

पहले दिन के बाद आठ खिलाड़ी प्री क्वाटर फाइनल मे
आज हुए सुपर जूनियर्स कप के पहले दिन के मुकाबलों मे रोमांच अपने चरम पर था और सभी मुकाबलों मे दोनों खिलाड़ियों ज़ोर लगाते नजर आए । खैर चूंकि मुक़ाबले प्ले ऑफ थे ऐसे मे आठ खिलाड़ियों का बाहर होना तय था तो आठ खिलाड़ी दूसरे राउंड मे पहुँच गए है ।

दिन की शुरुआत हुई सबसे पहले मुक़ाबले से जिसमें भारत के विश्व जूनियर रजत पदक विजेता ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक और विश्व ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड विजेता टीम की सदस्य महिला इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख के बीच मुक़ाबला हुआ जिसे अभिमन्यु नें 3-1 से अपने नाम किया । लगातार 2 जीत से अभिमन्यु आगे निकल गए थे पर दिव्या नें तीसरे राउंड मे बेहतरीन जीत दर्ज कर मैच को अंतिम मैच तक खीचने पर विवश कर दिया ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का सीधा विश्लेषण

इसके बाद मैच हुआ इंटरनेशनल मास्टर सक्षम रौतेला और हरीकृष्णन एआरए के बीच और इसमें बाजी हरीकृष्णन नें एकतरफा अंदाज मे 3-0 से अपने नाम की

ग्रांड मास्टर पृथु गुप्ता टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले दिग्गज रहे और उन्हे इंटरनेशनल मास्टर अरोण्यक घोष नें 3-1 से पराजित किया

ओलंपियाड और एशियन स्वर्ण पदक विजेता टीम की सदस्य भारत की बेहतरीन बालिका खिलाड़ियों मे से एक वैशाली बाहर होने वाली दिव्या के बाद दूसरी खिलाड़ी रही और उन्हे डी गुकेश के बेहतरीन खेल का सामना करना पड़ा और गुकेश नें उन्हे 3-0 से पराजित करते हुए अंतिम 16 मे जगह बना ली
हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर इस मैच का भी सीधा प्रसारण किया गया और प्रसिद्ध कोमेडियन अभिषेक उपमन्यु भी इस दौरान मौजूद रहे

अगले मुक़ाबले मे इंटरनेशनल मास्टर हर्षित राजा और ऋत्विक राजा के बीच जोरदार मुक़ाबला हुआ और चार मैच के बाद स्कोर 2-2 से टाई हो गया पर इसके बाद हुआ अरमागोदेन मुक़ाबला ऋत्विक नें अपने नाम करते हुए अंतिम 16 मे जगह बना ली

अगले मुक़ाबले मे इंटरनेशनल मास्टर आदित्य मित्तल और रघुनन्दन के बीच बाजी मारी आदित्य नें और उन्होने 3-1 से जीत हासिल की

हर्षा भारतकोठी बाहर होने वाले दूसरे ग्रांड मास्टर बने और उन्हे फीडे मास्टर श्रीहरी एलआर नें 2.5-1.5 से मात देते हुए बाहर कर दिया और खुद अंतिम 16 मे पहुँच गए

दिन का आखिरी मुक़ाबला था टॉप सीड ग्रांड मास्टर निहाल सरीन और महिला फीडे मास्टर सविता श्री के बीच जहां निहाल की जीत तय मानी जा रही थी पर पहले ही मैच मे निहाल को ड्रॉ खेलने पर मजबूर करते हुए उन्होने सभी को चौंका दिया हालांकि इसके बाद लगातार दो मैच जीतकर निहाल नें 2.5-0.5 से पहला राउंड जीत लिया
इस मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया
जुड़े रहे हिन्दी चेसबेस इंडिया से दूसरे दिन की हर जानकारी के लिए

 
                             
                             
                             
                            