chessbase india logo

टाटा स्टील रैपिड D2:छा गए भारत के अर्जुन,बनाई बढ़त

by Niklesh Jain - 18/11/2021

टाटा स्टील शतरंज 2021 के रैपिड मुकाबलों का दूसरा दिन पूरी तरह से भारत के युवा ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के नाम रहा जिन्होने आज लगातार तीनों मुकाबलों मे जीत हासिल करते हुए ना सिर्फ सर्वाधिक अंक बनाए बल्कि सबसे आगे चल रहे लेवोन अरोनियन को पीछे छोड़ते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली । अर्जुन नें आज आर वैशाली , ले कुयांग लिम और सैम शंकलंद को मात दी और कुल 5 अंको पर सबसे आगे निकल गए । पहले दिन तीनों मैच जीतने वाले अरोनियन दूसरे दिन दो ड्रॉ के साथ सिर्फ 1 अंक ही बना सके और प्रग्गानंधा के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । विदित गुजराती के लिए दिन तीन ड्रॉ लेकर आया तो अधिबन नें लगातार चार हार के बाद दो ड्रॉ से अपना खाता खोला । पढे यह लेख  Photo: @LennartOotes

टाटा स्टील इंडिया रैपिड शतरंज – भारत के अर्जुन नें सबको पीछे छोड़ा  

टाटा स्टील इंडिया शतरंज मे रैपिड मुकाबलों के दूसरे दिन भारत के अर्जुन एरिगासी नें शानदार खेल दिखाते हुए ना सिर्फ लगातार तीन जीत हासिल की बल्कि एकल बढ़त भी हासिल कर ली है ।

पहले दिन सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के दिग्गज ग्रांड मास्टर और प्रतियोगिता के टॉप सीड लेवोन अरोनियन को दूसरे दिन पहले ही राउंड मे वियतनाम के ले कुयांग लिम से हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद पहले ईरान के परहम मघसूदलू और फिर भारत के प्रग्गानंधा नें उन्हे ड्रॉ पर रोकते हुए उन्हे दूसरे दिन सिर्फ 1 अंक ही बनाने दिया और इस प्रकार कुल 4 अंको के साथ वह सयुंक्त दूसरे स्थान पर रह गए

जबकि कल उनसे 1 अंक पीछे चलकर अर्जुन नें आज पहले राउंड मे हमवतन आर वैशाली , वियतनाम के ले कुयांग लिम और फिर दिन एक अंतिम राउंड में यूएसए के सैम शंकलंद को मात देते हुए 5 अंको के साथ एकल बढ़त कायम कर ली है ।

प्रग्गानंधा नें आज दिन की शुरुआत हमवतन अधिबन भास्करन से जीत कर की और उन्होने अरोनियन के अलावा विदित गुजराती से ड्रॉ खेलकर अपना अपराजेय क्रम बनाए रखा और वह 4 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।

विदित के आज सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहे ओर वह अभी तीसरे स्थान पर चल रहे है 

Rank after Round 6

Rk.SNo NamesexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 
13
GMErigaisi ArjunIND23235,00,012,5051
29
GMPraggnanandhaa RIND18214,00,511,7520
37
GMAronian LevonARM27614,00,511,0032
46
GMVidit Santosh GujrathiIND26393,50,08,5022
54
GMShankland SamUSA26473,00,07,5021
68
GMMaghsoodloo ParhamIRI25163,00,07,2522
71
GMKarthikeyan MuraliIND23883,00,06,0010
810
GMLe Quang LiemVIE27152,50,06,5021
92
WGMVaishali RwIND22101,00,52,5000
105
GMAdhiban B.IND26261,00,52,0000

6 राउंड के बाद अन्य खिलाड़ियों में विदित 3.5 अंक , सैम ,परहम और मुरली 3 अंक ,लिम 2.5 अंक तो वैशाली और अधिबन 1 अंक पर खेल रहे है । 

देखे लाइव विश्लेषण 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us