chessbase india logo

कार्लसन नें जीता टाटा स्टील इंडिया रैपिड ब्लिट्ज़ का दोहरा खिताब

by Niklesh Jain - 20/11/2024

टाटा स्टील मास्टर्स 2024 का दोहरा खिताब एक बार फिर दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और वर्तमान रैपिड और ब्लिट्ज़ विश्व शतरंज चैम्पियन मैगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया । कार्लसन नें इस जीत से एक फिर दुनिया को संदेश दे दिया की चाहे जो भी हो आज भी वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है । रैपिड मे तो कार्लसन नें एक तरफा अंदाज मे जीत दर्ज की और 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया तो वहीं ब्लिट्ज़ में उन्हे भारत के अर्जुन एरीगैसी से कड़ी चुनौती मिली बल्कि एक हार का सामना भी करना पड़ा पर अंत में अर्जुन की लगातार तीन हार नें कार्लसन के लिए ब्लिट्ज़ का खिताब जीतने का रास्ता भी साफ कर दिया जबकि अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । गुकेश और डिंग के बीच शुरू होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ठीक पहले कार्लसन नें एक बार फिर दुनिया को एहसास कराया है की भले ही उन्होने क्लासिकल विश्व खिताब छोड़ दिया है पर अभी भी शायद वही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी है । पढे यह लेख फोटो :   Photo: IA Vivek Sohani

कार्लसन नें बने टाटा स्टील इंडिया शतरंज विजेता , जीते रैपिड – ब्लिट्ज़ के दोहरे खिताब

कोलकाता ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील इंडिया के सातवें संसकरण में दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए इतिहास को दोहरा दिया है ।

2018 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कार्लसन नें 2019 में पहली बार भाग लिया था और तब भी उन्होने रैपिड और ब्लिट्ज़ के दोहरे खिताब अपने नाम किए थे और अब तक सिर्फ वे ही यह कारनामा कर चुके है ।

भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन एरीगैसी नें दोनों खिताब अलग अलग वर्षो में अपने नाम किए है ।

रैपिड में कार्लसन नें एकतरफा अंदाज में खिताब अपने नाम किया , उन्होने रैपिड के कुल 9 राउंड में छह जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाए और पहले स्थान पर रहे । रैपिड में 5.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर भारत के आर प्रज्ञबन्दा दूसरे और यूएसए के सो वेसली तीसरे स्थान पर रहे ।

देखे सभी मुक़ाबले रैपिड के 

ब्लिट्ज़ में कुल 18 राउंड हुए और एक समय भारत के अर्जुन एरीगैसी सबसे आगे चल रहे थे पर पर अर्जुन आखिरी के तीन राउंड में पहले हमवतन विदित गुजराती से , फिर मैगनस कार्लसन से और आखिर में प्रज्ञानन्दा से हारकर तीसरे स्थान पर रहे उन्होने कुल 18 राउंड में 10.5 अंक बनाए ,

कार्लसन 13 अंक बनाकर पहले और 11.5 अंक बनाकर यूएसए के वेसली सो दूसरे स्थान पर रहे ।

महिला वर्ग में रैपिड का खिताब रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकीना नें अपने नाम किया , जॉर्जिया की नाना दगनिडजे दूसरे और भारत की वन्तिका अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही जबकि ब्लिट्ज़ का खिताब रूस की लागनों काटेरयना नें अपने नाम किया , दूसरे स्थान पर रूस की गुनिना वालेंटीना रही तो तीसरा स्थान भी रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकीना नें अपने नाम किया , टाईब्रेक के कारण भारत की वन्तिका अग्रवाल चौंथे स्थान पर रही । 

हिन्दी विडियो : 

देखे ब्लिट्ज़ के सभी मुक़ाबले : 



Contact Us