NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

टाटा स्टील मास्टर्स 2024: R3: डिंग से हारे गुकेश,अनीश की दूसरी जीत

by Niklesh Jain - 16/01/2024

86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के तीसरे दिन खेले गए सात मुकाबलों में एक बार फिर 4 मुक़ाबलो के परिणाम जीत और हार के तौर पर सामने आए जबकि 3 मुक़ाबले बेनतीजा रहे । अब तक खेले गए 21 मुकाबलों में से कुल 11 के परिणाम जीत हार से आए है जो की इस टूर्नामेंट में चल रही जोरदार प्रतिस्पर्धा को दर्शा रहा है । दूसरे राउंड में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाले भारत के डी गुकेश को तीसरे राउंड में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा और यह हार आई मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन के हाथो , मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि अपनी दूसरी जीत करने में काम्याब रहे तो उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव और नीदरलैंड के योर्डन फॉरेस्ट को अपनी पहली जीत मिली । पढे यह लेख  Photos by Jurriaan Hoefsmit



टाटा स्टील मास्टर्स : डिंग से हारे गुकेश , अनीश की दूसरी जीत

विज्क आन जी , नीदरलैंड।  86वें टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर्स शतरंज के तीसरे दिन सबकी नजरे थी भारत के डी गुकेश और चीन के विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन के बीच मुक़ाबले पर

जिसमें गुकेश अच्छी शुरुआत करने के बाद खेल की 19वीं चाल में एक मौका चूक गए और उसके बाद डिंग नें अच्छा खेल दिखाते हुए 37 चालों में ही खेल अपने नाम कर लिया

भारत के विदित गुजराती नें रूस के यान नेपोमनिशी के बीच

और आर प्रज्ञानन्दा और चीन के वे यी के बीच बाजी बेनतीजा रही , विदित और प्रज्ञानन्दा का यह लगातार तीसरा ड्रॉ रहा ।

सबसे आगे चल रहे फ्रांस के अलीरेजा नें नीदरलैंड के मैक्स वार्मेर्दन से बाजी ड्रॉ खेली।

अन्य मुकाबलों में नीदरलैंड के अनीश गिरि नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अलीरेजा के साथ सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए 

लगातार दो मैच हारने वाले मेजबान नीदरलैंड के योर्डन वान फॉरेस्ट चीन की महिला विश्व शतरंज चैम्पियन जू वेंजून को पराजित करते हुए अपना पहला अंक बनाया

जबकि उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक नें ईरान के परहम मघसूदलू की भारी भूल का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की ।

देखे आज की क्लास ,तीसरे दिन के खेल के खास और गंभीर लम्हे 




Contact Us