गशीमोव मेमोरियल – भारत के डी गुकेश आएंगे नजर
भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर डी गुकेश आने वाले रविवार से दुनिया के शीर्ष ग्रांड मास्टरों के साथ पहली बार अजरबैजान के प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे । यह टूर्नामेंट हर वर्ष अजर बैजान के दिग्गज खिलाड़ी रहे वुगार गशीमोव की याद मे आयोजित किया जाता है । गुकेश समेत प्रतियोगिता में 9 अन्य ग्रांड मास्टर भी शिरकत कर रहे है । मेजबान अजरबैजान के शीर्ष खिलाड़ी शाखरियार ममेद्यारोव प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी होंगे । प्रतियोगिता रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट में खेली जाएगी ,पहले तीन दिन राउंड रॉबिन आधार पर 9 राउंड का रैपिड टूर्नामेंट होगा तो अगले दो दिन डबल राउंड रॉबिन आधार पर 18 मुक़ाबले खेले जाएँगे । पढे यह लेख
भारत के नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी और शतरंज ओलंपियाड व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता डी गुकेश पहली बार गशीमोव मेमोरियल टूर्नामेंट मे खेलते नजर आएंगे
Gukesh D is the 3rd youngest person in history to qualify for the title of Grandmaster, which FIDE awarded him in March 2019. He became the youngest player ever to defeat current world champion Magnus Carlsen, when he beat Carlsen in a game at the Aimchess Rapid Tournament. pic.twitter.com/BOzUE5daiu
— Gashimov Chess (@GashimovC) December 9, 2022
मेजबान अजरबैजान के शीर्ष खिलाड़ी शाखरियार ममेद्यारोव प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी होंगे ,
उनके अलावा हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट ,
उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव ,
स्पेन के वाजेहो पोन्स ,
यूएसए के सैम शंकलंद ,
चीन के वाङ हाउ ,
अजरबैजान के अदिन सुलेयमानली ,
रौफ मामेदोव ,अब्दुल्ला गड़ींबायली प्रतिभागिता करेंगे ।
सभी खिलाड़ी
पूरा कार्यक्रम
Thanks for the invite!
— Gukesh D (@DGukesh) December 9, 2022
Looking forward for fighting games and enjoy the event🤞👍 https://t.co/IkOn3ch7FQ