chessbase india logo

वैशाली नें जीता दूसरा फीडे स्पीड चैस क्वालिफायर

by Niklesh Jain - 02/06/2021

भारत की तेजी से उभरती महिला खिलाड़ी और भविष्य की बड़ी उम्मीद आर वैशाली नें एक बार फिर फटाफट शतरंज मे अपनी क्षमता को साबित किया है , उन्होने पिछले वर्ष के फीडे स्पीड शतरंज के अपने बेहतरीन प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए 2021 के फीडे महिला स्पीड के मुख्य चरण मे जगह बना ली है । दूसरे क्वालिफायर टूर्नामेंट मे वैशाली नें रूस की पोलिना शुवालोवा को टाईब्रेक मे 2-1 से पराजित करते हुए खिताब तो जीता ही साथ अब वह ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली के साथ स्पीड चैस मुख्य चरण मे जगह बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गयी है । 66000 डॉलर पुरूष्कार राशि वाला मुख्य चरण 10 से 3 जुलाई के दौरान 16 खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा । पढे यह लेख 

भारत की वैशाली आर नें जीता दूसरा फीडे स्पीड चैस क्वालिफायर 

भारत की नंबर 3 शतरंज खिलाड़ी महिला ग्रांड मास्टर आर वैशाली नें फीडे महिला स्पीड चैस के दूसरे क्वालिफायर को जीतकर स्पीड चैस के मुख्य चरण मे जगह बना ली है । हारिका के बाद वैशाली की जीत नें क्वालिफायर के दूसरे दिन भी भारत का जलवा कायम रखा । पहला क्वालिफायर जहां 5+1 मिनट के मैच पर आधारित था तो इस बार यह 3+1 मिनट के आधार पर खेला गया । दुनिया भर की 110 महिला टाइटल प्राप्त खिलाड़ियों के बीच हुए 17 स्विस राउंड के बाद वैशाली तीसरे स्थान पर रहकर प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रही । 

क्वाटर फाइनल मे वैशाली नें सबसे पहले रूस की अनसतासिया बोदनरुक को आसानी से 2-0 से पराजित किया और अंतिम चार मे जगह बना ली  

सेमी फाइनल मे उन्होने कजाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबाएवा को 2-0 से पराजित करते हुए शानदार अंदाज मे फाइनल मे प्रवेश किया ।वही पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन रूस की पोलिना शुवलोवा भी फाइनल मे पहुँच गयी ।

फाइनल मुक़ाबला काफी रोचक रहा और शुवालोवा के खिलाफ वैशाली बिलकुल जीती हुई बाजी समय के दबाव मे हारकर 1-0 से पीछे हो गयी पर दूसरे मैच मे उन्होने राजा के ऊपर शानदार आक्रमण से जीत हासिल कर स्कोर बराबर कर दिया । इसके बाद आर्मगोदेन टाईब्रेक खेला गया जिसमें कभी वैशाली तो कभी शुवलोवा बेहतर नजर आई पर अंततः वैशाली जीतने मे सफल रही

और इसके साथ ही कोनेरु हम्पी , हारिका द्रोणावल्ली के बाद स्पीड चैस के मुख्य चरण मे खेलने वाली तीसरी भारतीय होने का गौरव हासिल कर लिया ।